जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: एमपी में बिजली के दाम अप्रैल में बढ़ेंगे, जनवरी से फ्यूल कास्ट में 14 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा

एमपी में 1 जनवरी से फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट बढ़ गया हैं। अब उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिट की बजाय 34 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। 14 पैसे बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Google Oneindia News

jabalpur

Electricity prices in MP:एमपी में बिजली का नया टैरिफ अभी भले ही लागू नहीं हुआ है, लेकिन नए साल से प्रति यूनिट 14 पैसे और आपकी ज़ेब से ढीले होंगे। विधुत नियामक आयोग ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट यानि एफसीए पर बढ़ोत्तरी की गई है। बिजली कंपनियों के जानकर इसके पीछे बिजली उत्पादन में लगने वाले कोयले को बता रहे है। जो विदेश से मंगाया जा रहा है। इस खर्च की भरपाई के लिए क्वाटर्ली FCA बढ़ गया है।

electricity

नए साल से आपके घर का बिजली बिल बढ़ा हुआ आएगा। यदि महीने भर में आपके घर की बिजली की खपत 100 यूनिट हैं तो निधारित दर के अतिरिक्त 14 रुपए ज्यादा भुगतान करना होगा। दरअसल बिजली कंपनियों ने नियम मुताबिक फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट के लिए विधुत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा था। जिसे मंजूर करते हुए आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक एफसीए के रूप में 20 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होता था, लेकिन अब इसमें 14 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी होने से 34 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। इस सिलसिले में रेवेन्यु मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के सीजीएम शैलेंद्र सक्सेना ने भी पुष्टि की है। उनका कहना है कि यह दर 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी।

Recommended Video

UP में बिजली की नई दरें आज से लागू, जानिए कितनी हुई सस्ती, इन को मिलेगी राहत | वनइंडिया हिंदी *News

Hike in electricity rates: एमपी में नए साल में महंगी बिजली ! नियामक आयोग ने सुनवाई की तारीखों का किया ऐलानHike in electricity rates: एमपी में नए साल में महंगी बिजली ! नियामक आयोग ने सुनवाई की तारीखों का किया ऐलान

बिजली कंपनियों के अधिकारियों की दलील है कि बिजली उत्पादन में लगने वाले कोयले या ईधन की खपत के हिसाब FCA का निर्धारण होता हैं। हर तीन माह में ईधन की कीमत में जो बदलाव होता है, उसके हिसाब से बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव आयोग को भेजा जाता है। बिजली विभाग के जानकर भी बताते है कि मौजूदा वक्त में मध्य प्रदेश में बिजली उत्पादन कई ईकाइयों में कोयले की डिमांड की पूर्ति विदेश से भी हो रही हैं। लिहाजा फ्यूल कास्ट बढ़ रही है। जिसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। वहीं कंपनियों ने नया टैरिफ रिवाइज के लिए भी आयोग में याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया हैं। तीन से चार फीसदी बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव हैं। नया टैरिफ अप्रैल 2023 से लागू होगा।

Comments
English summary
jabalpur Electricity prices in MP will increase in April, fuel cost increased by 14 paise per unit since January
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X