जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bank of Baroda: ‘सावधान’ आपका लॉकर सुरक्षित है या नहीं? जबलपुर में गायब हो गया लाखों का गोल्ड

Google Oneindia News

(Bank of baroda) बैंक लॉकर आपके कीमती सामान की हिफाजत के लिए होते है। कहने के लिए सात तालों की कड़ी सुरक्षा और अन्य उपायों का दावा होता है, लेकिन मप्र के जबलपुर में एक महिला खाताधारक के लॉकर से करीब आधा किलो गोल्ड और दो किलो चांदी के जेवरात गायब हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला खुद रिटायर्ड बैंक अधिकारी है और उसके लॉकर दूसरे ग्राहक को आवंटित कर दिया गया।

क्या आपका भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में लॉकर है?

क्या आपका भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में लॉकर है?

बैंकिंग प्रणाली और ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते है। हर बैंक अपने हिसाब से कस्टमर को लुभाने कई बातों का गुणगान करते है। लॉकर खोलने की सुविधा इसलिए दी जाती है ताकि आपका कीमती सामान और पैसा सुरक्षित रहे। लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ोदा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एमपी के जबलपुर में ग्वारीघाट क्षेत्र की ब्रांच में लॉकर से लाखों रुपए के गहने गायब हो गए।

पीड़ित ग्राहक रिटायर बैंक अधिकारी

पीड़ित ग्राहक रिटायर बैंक अधिकारी

पुलिस के मुताबिक ग्वारीघाट क्षेत्र में सुखसागर वैली में रहने वाली आशा गुप्ता का बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता है। 82 वर्षीय पीड़िता खुद बैंक अधिकारी होकर रिटायर हुई। आशा ने साल 2013 में अपने बेटे और बहू कल्पना गुप्ता के नाम खाता खुलवाया था। उसमें बैंक का एक लॉकर भी लिया। इस भरोसे से कि घर के पास बैंक है और उनका कीमती सामान गोल्ड सुरक्षित रहेगा।

किसी और ग्राहक को दे दिया लॉकर

किसी और ग्राहक को दे दिया लॉकर

आशा गुप्ता ने बेटे और बहू के नाम लॉकर में लगभग 550 ग्राम गोल्ड और दो किलो चांदी जेवरात रखे थे। करीब साल भर पहले उन्होंने अपने बेटे और बहू को लॉकर से गहने निकालकर लाना कहा। दोनों बैंक पहुंचे तो उनके उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्हें पता चला कि उनका लॉकर किसी अन्य ग्राहक के नाम दर्ज है।

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

करीब साल भर से बैंक प्रबंधन इस संबंध में टालमटोल करता रहा। जब पीड़िता और उनका परिवार परेशान हो गया, तो इस सिलसिले में पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक और लॉकर प्रभारी के खिलाफ धोखाधड़ी और बेईमानी का केस दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ अभी भी बैंक अपने आप को पाक साफ़ बता रहा है।

बैंक उपभोक्ताओं में मचा हडकंप

बैंक उपभोक्ताओं में मचा हडकंप

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में सामने आई इस कारगुजारी की जैसे-जैसे अन्य खाताधारकों को खबर लगी। बैंक में अपने लॉकर और अकाउंट चैक करने ग्राहकों की भीड़ लग गई। अन्य खाताधारकों ने भी इस घटना को गंभीर माना है। क्योकि अभी तक लॉकर से कीमती सामान गायब होने की घटनाएं सुनी थी, लेकिन इस तरह का पहला मामला है, जब कीमती सामान रखा लॉकर किसी और को आवंटित कर दिया गया हो।

ये भी पढ़े-Train: जबलपुर के हवाला कारोबारी के 30 लाख रुपए उड़ाने वाले अरेस्ट, हावड़ा-मुंबई मेल में हुई थी वारदातये भी पढ़े-Train: जबलपुर के हवाला कारोबारी के 30 लाख रुपए उड़ाने वाले अरेस्ट, हावड़ा-मुंबई मेल में हुई थी वारदात

Comments
English summary
Bank of baroda alert Is your locker safe or not? Gold worth lakhs missing in Jabalpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X