क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज़िम्बाब्वे: अपनी बनाई पार्टी के ख़िलाफ़ उतरे मुगाबे

अफ्रीकी देश ज़िम्बाब्वे में सोमवार को चुनाव होंगे. ये चुनाव खास हैं. 37 सालों तक सत्ता पर काबिज रहे रॉबर्ट मुगाबे को बीते साल राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा था. उन्होंने इसे 'सैन्य तख्तापलट' बताया था.

रॉबर्ट मुगाबे की सत्ता से विदाई के बाद उनके करीबी सहयोगी और पूर्व उप राष्ट्रपति इमरसन मनंगाग्वा को राष्ट्रपति बनने का मौका मिला था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रॉबर्ट मुगाबे
EPA
रॉबर्ट मुगाबे

अफ्रीकी देश ज़िम्बाब्वे में सोमवार को चुनाव होंगे. ये चुनाव खास हैं. 37 सालों तक सत्ता पर काबिज रहे रॉबर्ट मुगाबे को बीते साल राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा था. उन्होंने इसे 'सैन्य तख्तापलट' बताया था.

रॉबर्ट मुगाबे की सत्ता से विदाई के बाद उनके करीबी सहयोगी और पूर्व उप राष्ट्रपति इमरसन मनंगाग्वा को राष्ट्रपति बनने का मौका मिला था.

अब देश में हो रहे चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ज़ानू-पीएफ़ ने उन्हीं को उम्मीदवार बनाया है. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं विपक्षी पार्टी एमडीसी के कैंडिडेट नेल्सन चामीसा.

इस बीच 94 साल के पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे ने सत्ता से हटाए जाने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित किया. मतदान से पहले अचानक सामने आकर मुगाबे ने एक समय अपने क़रीबी रहे इमरसन मनंगाग्वा को आड़े हाथों लिया.

मुगाबे ने कहा, "मैं अपनी ही बनाई पार्टी से बाहर निकाल दिए जाने के बाद अपने उत्तराधिकारी का समर्थन नहीं करूंगा."

सत्ताधारी पार्टी के समर्थक
BBC
सत्ताधारी पार्टी के समर्थक

जीत का दावा

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ज़िम्बाब्वे की दोनों प्रमुख पार्टियों ज़ानू-पीएफ़ और एमडीसी के उम्मीदवारों ने राजधानी हरारे में अपने समर्थकों की रैलियों को संबोधित किया.

ज़ानू-पीएफ़ के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति मनंगाग्वा ने मतदाताओं से वादा किया कि वो 'जीतने के बाद नया जिंबाब्वे बनाएंगे'.

उन्होंने कहा, "सोमवार को हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. हम आज या कल के लिए नहीं, भविष्य के लिए मतदान कर रहे हैं. हम आने वाली पीढ़ियों के लिए मतदान कर रहे हैं. हम मिलकर अपनी प्यारी जन्मभूमि को आगे बढ़ाएंगे. हम मिलकर नया ज़िम्बाब्वे बनाएंगे."

वहीं मनंगाग्वा के प्रतिद्वंद्वी एमडीसी के उम्मीदवार नेल्सन चमीसा ने भी जीत का दावा किया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मौजूदा सरकार दिशाहीन है.

ज़िम्बाब्वे: 'जादुई उल्लू' बैन, फ़र्ज़ी वोटर साफ़

हरारे में विपक्षी पार्टी के समर्थक
AFP
हरारे में विपक्षी पार्टी के समर्थक

चमीसा ने कहा, "देश में अगली सरकार हमारी बनने जा रही है. इस बात में कोई शक नहीं कि विजेता हम हैं. अगर हम सोमवार को मौका गंवाते हैं तो हमेशा के लिए अभिशप्त हो जाएंगे. क्योंकि मौजूदा सरकार विचारहीन और दिशाहीन है."

कड़ा मुक़ाबला

मनंगाग्वा के समर्थक मानते हैं कि उन्हें फिर से मौक़ा मिलना चाहिए. हरारे में आयोजित ज़ानू-पीएफ़ की रैली में हिस्सा लेने आई मोलीन मुसारीरी नाम की एक महिला ने कहा, "मैं राष्ट्रपति मनंगाग्वा के समर्थन के लिए यहां आई हूं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आपको मेरा वोट मिल रहा है."

वहीं विपक्षी पार्टी एमडीसी की रैली में भी खूब भीड़ जुटी. एमडीसी के उम्मीदवार चामीसा युवा और बेरोज़गारों के बीच लोकप्रिय हैं. उनकी एक समर्थक तसेही मैतिरा ने कहा, "मैं नेल्सन चामीसा का समर्थन करती हूं क्योंकि हमें बदलाव चाहिए. हमने बहुत कुछ सहा है. हमारे पास न तो कैश है न खाने को लिए अनाज. पैसे न होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे."

धमाके में कुछ इंच की दूरी से बचे ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति

चुनाव
EPA
चुनाव

बहुत से लोग ज़िम्बाब्वे की ख़राब हालत के लिए रॉबर्ट मुगाबे को ज़िम्मेदार मानते हैं जो 1980 में आज़ादी मिलने के बाद से लेकर साल 2017 के आखिर तक राष्ट्रपति रहे. अब मतदान से पहले वह पहली बार मीडिया के सामने आए और लोगों से लोकतंत्र स्थापित करने की अपील की.

मुगाबे ने कहा, "कल चुनाव है और मैं आपसे अपील करता हूं कि लोकतंत्र, संवैधानिकता और आज़ादी लेकर आइए. नहीं तो हमें वही शासन दोबारा देखना होगा, जो हम पिछले साल नवंबर से देख रहे हैं. जो भी चुनाव में जीतेगा, उसे पहले से ही बधाई. हमें फैसला स्वीकार करना होगा."

अपनी बनाई पार्टी का विरोध

मुगाबे ने कहा है कि मैं अपने बाद राष्ट्रपति बने शख्स (मनंगाग्वा) को वोट नहीं दूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद ही पिछले साल दिसंबर में होने वाली पार्टी की कांग्रेस में इस्तीफा देने वाले थे.

रॉबर्ट मुगाबे ने जोशुआ नकोमो के साथ मिलकर साल 1987 में ज़ानू-पीएफ़ पार्टी की स्थापना की थी. जब उनसे पूछा गया कि उनकी पसंद कौन हो सकती है तो उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार नेल्सन चामीसा का नाम लिया.

रॉबर्ट मुगाबे: ज़िम्बाब्वे के नायक या खलनायक?

ज़िम्बाब्वे: क्या रॉबर्ट मुगाबे बहुत आगे निकल गए थे?

मुगाबे अपनी पत्नी के साथ
Getty Images
मुगाबे अपनी पत्नी के साथ

उन्होंने ये भी कहा कि उनका अपनी पत्नी ग्रेस को सत्ता सौंपने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें जबरन सत्ता से बाहर करने से ज़िम्बाब्वे के लोगों को आज़ादी नहीं मिली है.

37 सालों तब जिंबाब्वे और मुगाबे एक दूसरे के पर्याय रहे थे मगर धीरे-धीरे विवादों ने उनकी छवि को खासा नुकसान पहुंचाया. नौबत ऐसी आ गई कि देश की आजादी के हीरो रहे मुगाबे को सैन्य हस्तक्षेप के बाद पिछले साल नवंबर में इस्तीफा देना पड़ा.

अब उनके जाने के बाद जब देश में चुनाव हो रहे हैं तो यहां के निवासियों को उम्मीद है कि नई सरकार उनके देश को स्थिरता और मजबूती देगी.

...जब मुगाबे मोदी के साथ दिखे अलग अंदाज़ में

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Zimbabwe Mugabe against his own party
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X