क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शी जिनपिंग ने रचा इतिहास, तीसरी बार लगातार चीन के राष्ट्रपति बने, नई टीम, नया प्रधानमंत्री भी चुना

कम्युनिस्ट पार्टी के नये संविधान को मंजूरी दी गई और एक प्रस्ताव भी पास किया गया है, जिसमें सदस्यों के लिए शी जिनपिंग के हर आदेश को मानना जरूरी होगा।

Google Oneindia News

Xi Jinping News: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को इतिहास रच दिया है और पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद सत्ता में एक अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने वाले सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के पहले नेता बन गए। इसके साथी ही शी जिनपिंग ने जीवन भर चीन पर शासन करने का रास्ता भी पूरी तरह से साफ कर लिया है। वहीं, चीन में फैसले लेने वाली कम्युनिस्ट पार्टी की सबसे बड़ी सात सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी में भी शी जिनपिंग गुट का वर्चस्व है। वहीं, 205 सदस्यीय सेन्ट्रल कमेटी में भी शी जिनपिंग के समर्थकों को भर लिया गया है। यानि, अपने तीसरे शासनकाल में शी जिनपिंग चीन के सबसे ज्यादा ताकतवर नेता बन गये हैं।

तीसरी बार राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग

तीसरी बार राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग

69 साल के शी जिनपंग, जिन्हें उनके समर्थक प्यार से 'दादा' कहते हैं, उन्हें सात सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी ने एक बार फिर से कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव चुना है। इसके साथ ही शी जिनपिंग को कम्युनिस्ट पार्टी की सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का भी प्रमुख चुना है। यानि, चीन के तीनों सर्वोच्च पद पर एक बार फिर से शी जिनपिंग का कब्जा हो गया है। बीजिंग में मौजूद दुनियाभर की मीडिया ने शी जिनपिंग के लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने को चीन का 'शी जिनपिंग युग' करार दिया है। माओ युग की समाप्ति के बाद किसी भी चीनी राष्ट्रपति ने चीन के संविधान के मुताबिक अपने तीसरे कार्यकाल तक कदम बढ़ाने की कोशिश नहीं की और दो कार्यकाल के बाद राष्ट्रपति पद से हट गये। लेकिन, शी जिनपिंग ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए चीन के संविधान में संशोधन करवाया था। शी जिनपिंग पहली बार साल 2012 में राष्ट्रपति चुने गए थे और इस साल अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

नई स्टैंडिंग कमेटी का गठन

नई स्टैंडिंग कमेटी का गठन

चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के तमाम फैसले स्टैंडिंग कमेटी लेती है, लिहाजा इसे सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है। शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद नई स्टैंडिंग कमेटी का भी ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने अपने सबसे प्रमुख विश्वासपात्रों ली कियांग, शाओ लेजी, वांग ह्यूनिंग और काई की को शामिल किया है। स्टैंडिंग कमेटी में शी जिनपिंग ने डिंग शेशियांग और ली शी को भी शामिल किया है। वहीं ली कियांग अब चीन के नये प्रधानमंत्री बनाए गये हैं। वहीं, ली केकियांग को अब प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है, हालांकि वो अपना कार्यकाल पूरा होने तक मार्च महीने तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बने रहेंगे। वहीं, लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शी जिनपिंग ने विश्वास जताने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों को धन्यवाद दिया है। अपने संक्षिप्त संबोधन में शी जिनपिंग ने कहा कि, उनके नेतृत्व में देश ने काफी कुछ हासिल किया है और अब चीन एक आधुनिक समाजवादी देश बनने की तरफ आगे बढ़ेगा।

शी जिनपिंग के नाम 'शपथ'

शी जिनपिंग के नाम 'शपथ'

शनिवार को कांग्रेस के समापन सत्र में कम्युनिस्ट पार्टी के नये संविधान को मंजूरी दी गई और एक प्रस्ताव भी पास किया गया है, जिसमें कहा गया है, कि "ये कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के सभी सदस्यों से पार्टी की केंद्रीय समिति और पूरी पार्टी में कॉमरेड शी जिनपिंग की मुख्य स्थिति को स्थापित करने और शी जिनपिंग के विचार की मार्गदर्शक भूमिका स्थापित करने के निर्णायक महत्व की गहरी समझ हासिल करने का आह्वान करती है।" प्रस्ताव में कहा गया है, कि शी जिनपिंग की सोच पार्टी की विचारधारा को संदर्भित करता है। वहीं, संक्षिप्त समापन टिप्पणी में शी जिनपिंग ने कहा कि, संविधान में संशोधन "पार्टी के समग्र नेतृत्व को बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए स्पष्ट आवश्यकताओं को निर्धारित करता है।"

चीन में हटाए गये प्रधानमंत्री, शी जिनपिंग के विरोधी 'शंघाई गुट' का सफाया, CPC बैठक में क्या हुआ, जानें सबकुछचीन में हटाए गये प्रधानमंत्री, शी जिनपिंग के विरोधी 'शंघाई गुट' का सफाया, CPC बैठक में क्या हुआ, जानें सबकुछ

Comments
English summary
Xi Jinping has become the President of China for the third time in a row, creating history. At the same time, he has also announced a new standing committee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X