क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2014 में ट्रंप ने कहा था हमें वो राष्ट्रपति चाहिए जिस पर दुनिया हंसे नहीं, लेकिन UN में उन्हीं पर लगे ठहाके

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले 2014 को डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था, 'हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो पूरी दुनिया में एक हंसने का पात्र ना हो। हमें वास्तव में महान नेता, रणनीति और जीतने की प्रतिभा रखने वाले की आवश्यकता है।' यह ट्वीट इसलिए दोहराया जा रहा है, क्योंकि मंगलावर को जब संयु्क्त राष्ट्र महासभा में डोनाल्ड ट्रंप ने स्पीच दिया, तब हॉल में बैठे दुनिया के नेताओं ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। यूएन में हंस रहे लोगों को देखकर ट्रंप ने कहा, 'मुझे इसकी उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन ठीक है।' इसके बाद तो हॉल और हंसी से गूंज उठा।

UN में ट्रंप पर जब लोग हंसे, तो निकला उनका 2014 का ट्वीट

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन में यूएन वैश्विक शांति और सुखद भविष्य पर चर्चा कर रहा है। हालांकि, यूएन में असहज स्थिति तब पैदा हो गई जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी स्पीच शुरू की और उसके एक मिनट बाद ही वे अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लग गए। ट्रंप ने अपनी स्पीच में कहा, 'दो से भी कम वर्षों में मेरे एडमिनिस्ट्रेशन ने हमारे देश के इतिहास में लगभग किसी भी प्रशासन से अधिक काम किया है।' ट्रंप के इतना बोलते ही पूरा संयुक्त राष्ट्र का हॉल ठहाकों से गूंज उठा। लोगों को हंसता देख, ट्रंप थोड़े रुके और कहा, 'इस रिएक्शन की उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन फिर भी ठीक है।' इतना कहने के बाद हॉल में जो थोड़ बहुत नही हंस रहे थे, वे भी जोर-जोर से हंसने लगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की इकनॉमी उस गति से बढ़ रही है, जो पहले कभी नहीं हुआ।

ट्रंप ने अपने 34 मिनट के भाषण में कई मुद्दों पर बात की, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार वह कम आक्रमक दिखाई दिये। इस बार ट्रंप नॉर्थ कोरिया को धमकी देते हुए नजर नहीं आए। जबकि पिछली बार ट्रंप ने किम जोंग उन को कहा था, 'नॉर्थ कोरिया को पूरा खत्म करने के अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। रॉकेट मैन (किम) खुद और उसके क्षेत्र के लिए सुसाइड मिशन पर चल रहा है।' इस बार ट्रंप ने किम को उसकी अच्छी पहल के लिए शुक्रिया कहा।

इस बार ट्रंप के निशाने ईरान पर था। ट्रंप ने कहा कि ईरान के नेताओं ने अराजकता, मौत और परेशानिया बोयी है। ट्रंप ने सख्त अंदाज में ईरान को धमकी देते हुए कहा, 'हम अमेरिका की मौत की माला जपने और इजरायल को धमकी देने वाले क्षेत्र को बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

Comments
English summary
World leaders laugh at America's president Donald Trump's speech at UN peace meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X