क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालिबान ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान में महिलाएं शरीयत के हिसाब से काम कर सकती हैं

अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच लगातार असर बढ़ा रहे तालिबान ने कहा- बातचीत प्राथमिकता लेकिन युद्ध से परहेज़ नहीं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
तालिबान
Getty Images
तालिबान

अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका और पश्चिमी देशों के सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने देश में जारी संघर्ष को 'जिहाद' बताया है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान ने 'क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ और राजद्रोह के विरुद्ध एक पवित्र जिहाद छेड़ी हुई है.'

अफ़ग़ानिस्तान में भारत को क्या काबुल दूतावास भी बंद करना पड़ेगा?

अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत में संघर्ष के बाद तालिबान को खदेड़ने का दावा

अफ़गानिस्तान से करीब 20 साल बाद अमेरिकी और पश्चिम देशों की सेना की वापसी हो रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने सैनिकों की वापसी के लिए 11 सितंबर की समयसीमा तय की है. इस बीच अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. इस संगठन ने बीते शुक्रवार (नौ जुलाई) को रूस की राजधानी मॉस्को में दावा किया था कि 'देश के 85 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर अब तालिबान का नियंत्रण है.'

तालिबान के सत्ता पर काबिज होने की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि उन्हें 'तीन लाख मज़बूत अफ़ग़ानी सुरक्षाबलों पर भरोसा है.' तालिबान ने इसे बाइडन की निजी टिप्पणी बताते हुए कहा, "अगर तालिबान चाहें, तो दो हफ़्तों में अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण संभाल सकते हैं."

तालिबान
Reuters
तालिबान

दोनों रास्तों पर चलने को तैयार

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने 'टोलो न्यूज़' को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि तालिबान की प्राथमिकता बातचीत है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर उसे 'युद्ध का रास्ता' अपनाने से भी परहेज़ नहीं है.

मुजाहिद ने कहा, "हमारे पास दो रास्ते हैं. बेशक बातचीत हमारी प्राथमिकता है. और हम इसी की वक़ालत करते हैं. अगर ज़रूरत पड़ेगी और अगर हमारे सामने एक बार फिर चुनौतियाँ आती हैं और हमें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है या हमें एक बार फिर 16 महीने पहले की तरह हत्याएँ देखनी पड़ती हैं, तो हम दूसरा रास्ता चुनने से भी परहेज़ नहीं करेंगे.जो युद्ध का है."

अफ़ग़ानिस्तान: बगराम एयरबेस रातोरात छोड़ने पर बोला अमेरिका

तालिबान का मज़बूत होना पाकिस्तानियों के लिए कैसा रहेगा?

https://www.youtube.com/watch?v=gTJKJ9BkEXQ

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का असर लगातार बढ़ रहा है और तालिबान के प्रतिनिधि रूस से लेकर ईरान तक अलग-अलग देशों से संपर्क भी कर रहे हैं. तालिबान के बढ़ते असर पर भारत, पाकिस्तान और चीन की भी नज़र है.

तालिबान के प्रतिनिधियों ने चीन को भरोसा दिया है कि उनका संगठन चीन को अफ़ग़ानिस्तान के 'दोस्त' के रूप में देखता है और उसे उम्मीद है कि पुनर्निमाण के काम में चीन के निवेश के मुद्दे पर जल्द से जल्द उनकी बातचीत हो सकेगी.

हिंसा पर कैसे लगेगी रोक?

तालिबान कई देशों के साथ रिश्ता बेहतर करने की कोशिश में है, लेकिन अफ़गानिस्तान में उसका असर बढ़ने से हिंसा की घटनाएँ भी बढ़ी हैं. इस बारे में जब तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद को याद दिलाया गया कि 'इस्लामिक सहयोग संगठन' समेत कई संगठनों और देशों ने कहा है कि मुस्लिम देशों में लोगों का 'ख़ून बहाना माफ़ी के लायक नहीं, इस पर उन्होंने सवाल किया, 'हम उनकी बात क्यों सुनें.'

मुजाहिद ने कहा, "जब हमारा जिहाद अमेरिका के ख़िलाफ़ शुरू हुआ था, तब क्या किसी ने भी जिहाद के लिए फ़तवा जारी किया था. बिल्कुल नहीं. यह ज़रूरत थी. तब आपका देश एक कब्ज़े में था. तो क्या अब युद्ध समाप्त करने के लिए हमें उनकी बात सुननी चाहिए?"

रूस ने एस जयशंकर को अफ़ग़ानिस्तान पर कितना भरोसा दिया?

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कदमों की धमक, 1700 भारतीयों का क्या होगा?

https://www.youtube.com/watch?v=kOGlIQAqGrA

उन्होंने आगे कहा,"अमेरिका का स्पष्ट दबाव है. जब जॉन निकोलसन काबुल में नेटो के कमांडर थे, तब उन्होंने कहा कि वे तालिबान पर धार्मिक और सैन्य दबाव बढ़ाएँगे ताकि वो उन्हें समझौते के लिए दवाब बना सकें."

"धार्मिक दबाव का मतलब, वे दुनिया भर के विद्वानों से तालिबान के विरुद्ध बात करने के लिए कहेंगे. जिससे तालिबान पर दबाव बनेगा. मौजूदा समय में कोई भी ऐसा धार्मिक नेता जो स्वतंत्र भी हो, ने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है. हाँ सरकारी लोग कहते रहते हैं. उदाहरण के तौर पर हमने अल अक्सा मस्जिद के इमाम से बात की और पूछा कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ कहा है, तो उन्होंने कहा कि नहीं उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा."

तालिबान की शांति योजना के बारे में मुजाहिद ने कहा, "हम अपनी योजना दिखाएँगे और चर्चा भी करेंगे. लेकिन ये मीडिया को बताने के लिए नहीं है."

महिलाओं पर सोच कितनी बदली

दो दशक पहले अफ़ग़ानिस्तान में जब तालिबान का शासन था, तब महिलाओं को तमाम पाबंदियों का सामना करना पड़ा था. महिलाओं की शिक्षा और उनके नौकरियाँ करने पर भी कई तरह की बंदिशें थीं. इस बार क्या स्थिति कुछ अलग होगी, तालिबान के बढ़ते असर के बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है.

इस पर तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा, "यह शरियत से जुड़ा मामला है और मुझे इस मामले में बस इतना ही कहना है कि हम शरियत के सिद्धांतों को नहीं बदल सकते हैं."

अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में क्या पाकिस्तान कर रहा है मदद?

अफ़ग़ानिस्तान की इन औरतों ने क्यों उठा लिए हैं हथियार?

मुजाहिद ये दावा भी करते हैं कि कुछ तालिबान नेताओं का रहन-सहन और पहनावा बदला हुआ नज़र आ सकता है, लेकिन संगठन की सोच नहीं बदली है.

उन्होंने कहा, "असल बात यह है कि क्या हम बदल गए हैं? जैसे कुछ मुजाहिदिनी नेताओं ने अपनी दाढ़ी-मूँछ हटा दी है. सिर्फ़ ये दिखाने के लिए है कि वे बदल गए हैं. सूट-टाई पहनने लगे हैं लेकिन इस तरह का बदलाव ठीक नहीं है."

अजीत डोभाल
Getty Images
अजीत डोभाल

भारत की चिंता

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण अहम योगदान दिया है और बड़ा निवेश किया है. लेकिन बदलते हालात में भारत स्थिति का आकलन करने में जुटा है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को बयान जारी किया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं पर भारत की नज़र बनी हुई है. हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे अहम है. कंधार में भारतीय वाणिज्य दूतावास बंद नहीं हुआ है. हालाँकि कंधार शहर के नज़दीक बढ़ती हिंसा के कारण भारतीय कर्मचारियों को वापस लाया गया है. यह अस्थायी क़दम है.''

उधर, पाकिस्तान भी बदली स्थिति को भाँपने में जुटा है. पाकिस्तान के मंत्री शेख़ राशिद अहमद के हवाले से 'टोलो न्यूज़' ने लिखा है, "नया, सभ्य अफ़ग़ान तालिबान" शांति वार्ता को प्राथमिकता देगा और पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान में हर उस सरकार को स्वीकार करने के लिए तैयार है, जिसे अफ़ग़ानिस्तान के लोगों का समर्थन प्राप्त है."

वहीं, पाकिस्तान के 'डॉन न्यूज़' ने मंत्री के हवाले से बताया है, "तालिबान के साथ बातचीत सभी के हित में है. हम पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में शांति का समर्थन करेंगे."

शेख़ राशिद अहमद ने अफ़ग़ानिस्तान के सभी नेताओं और तालिबानी नेताओं से संवाद को आगे बढ़ाने की अपील की है.

कॉपी: वात्सल्य राय और भूमिका

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
women can work in afghanistan according to shariat said Taliban
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X