क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की के वर्कआउट वीडियो में रिकॉर्ड हुआ म्यांमार का तख्तापलट, सेना का काफिला कैमरे में कैद

Google Oneindia News

यंगून। woman performing aerobics outside the Myanmar Parliament, भारत के पड़ोसी देश म्यांमार(Myanmar) में सोमवार सुबह तख्ता-पलट हो गया। सेना ने राष्ट्रपति बिन मिन्त और सर्वोच्च नेता श्रीमती आंग सान सू की(Aung San Suu Kyi) को नजरबंद कर दिया। म्यांमार पर अब फौज का शासन है। म्‍यांमार की सेना जब देश में तख्‍तापलट कर रही थी, उस समय का एक लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लाइव वीडियो में एक महिला म्‍यांमार की संसद के सामने एरोबिक्‍स क्‍लास(woman performing aerobics) कर रही है और उसके पीछे सेना के वाहन संसद पर कब्‍जा करने के लिए जा रहे हैं।

एरोबिक्‍स करती रही महिला

एरोबिक्‍स करती रही महिला

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला तेज म्‍यूजिक के बीच में एरोबिक्‍स क्‍लॉस करती रही है। तभी उसके पीछे वाली सड़क पर भारी संख्या में मिलिट्री के वाहन संसद की ओर बढ़ रहे हैं। महिला को पता भी नहीं चल पाया कि देश में तख्‍तापलट हो गया है। ये वीडियो तब का है जब आर्मी संसद पर कब्जा करने जा रही थी। इस महिला का नाम खिंग हनिन वेई बताया जा रहा है। वह पीटी टीचर बताई जा रही हैं।

Recommended Video

Myanmar: Aung San Suu Kyi को जेल में डालने वाले Army Chief Min Aung Hlaing की कहानी | वनइंडिया हिंदी
सेना में म्यांमार में किया तख्तापलट

सेना में म्यांमार में किया तख्तापलट

इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो की प्रमाणिकता पर इसलिए सवाल नहीं उठाया जा सकता है क्योंकि युवती फेसबुक प्रोफाइल पर इसी जगह पहले भी वर्कआउट करते हुए वीडियो पोस्ट किया जा चुकी है। वीड‍ियो को 36 हजार बार र‍िट्वीट किया जा चुका है और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है।

देखें इस साल का सबसे वायरल वीडियो

बता दें कि, म्‍यांमार की सेना ने सोमवार को तख्तापलट कर दिया और शीर्ष नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ रहे इस दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के लिए इस उलटफेर को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पांच दशकों तक सैन्य शासन में रहे इस देश में सैन्य तख्तापलट की दुनिया के विभिन्न देशों और संगठनों ने निंदा की है म्यांमार में सरकार और सेना के बीच नवंबर में हुए चुनाव के नतीजों को लेकर बीते कुछ समय से तनाव था। चुनाव में सू ची की पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन सेना का दावा है कि चुनाव में धोखाधड़ी हुई है।

कपिल शर्मा ने गुरु रंधावा से किया ऐसा मजाक कि सिंगर हुए शर्म से लाल, बोलती हुई बंदकपिल शर्मा ने गुरु रंधावा से किया ऐसा मजाक कि सिंगर हुए शर्म से लाल, बोलती हुई बंद

English summary
woman performing aerobics outside Myanmar Parliament even as the military coup was unfolding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X