क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राचीन मंदिर की छत पर चढ़कर महिला पर्यटक करने लगी डांस, लोगों ने किया ये हाल, देखें VIDEO

प्राचीन मंदिर की छत पर चढ़कर महिला पर्यटक करने लगी डांस, लोगों ने किया ये हाल, देखें VIDEO

Google Oneindia News

Mayan Temple Viral video: पर्यटक ट्यूटिस्‍ट प्‍लेस पर पहुंचकर मौज-मस्‍ती करने के चक्‍कर में कई बार ऐतिहासिक धरोहरों और प्राचीन मंदिरों की गरिमा तक को भूल जाते हैं। ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पर्यटक प्राचीन मंदिर के पिरामिड पर स्‍थानीय लोगों के मना करने के बावजूद चढ़ जाती है और डांस करने लगती है। इस गलती पर इसके साथ जो व्‍यवहार होता है, इसके बाद वो ऐसी हरकत भविष्‍य में दोबारा करने के बारे में सोचने से भी डरेगी।

 Mayan Temple के परामिड के ऊपर चढ़कर डांस करने लगी

Mayan Temple के परामिड के ऊपर चढ़कर डांस करने लगी

दरअसल, ये मामला मेक्सिको का है जहां बीते सोमवार को एक महिला पर्यटक यहां के प्राचीन Mayan Temple के परामिड के ऊपर चढ़कर डांस करने लगी । जब वो ऊपर चढ़ रही थी तब वहां के स्‍थानीय लोगों ने उसे रोका और ऊपर ना चढ़ने की अपील की लेकिन वो नहीं मानी।

 गार्ड ने नीचे उतारा तो गुस्‍साएं पर्यटकों ने ऐसे सिखाया सबक

गार्ड ने नीचे उतारा तो गुस्‍साएं पर्यटकों ने ऐसे सिखाया सबक

जब वो नहीं मानी तो सिक्‍योरिटी गार्ड उसके पीछे भागा और उसके पकड़कर नीचे ले कर आया। महिला पर्यटक के नीचे आते ही गुस्‍साएं स्‍थानीय पर्यटकों ने उसे घेर लिया और उसको पीटना शुरू कर दिया । वहीं कुछ गुस्‍साएं हुए पर्यटकों ने उसके ऊपर पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी।

चुकाना पड़ेगा लाखों का जुर्माना

चुकाना पड़ेगा लाखों का जुर्माना

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला को लोगों की भीड़ से बचाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया और विश्‍व विरासत स्‍थ पर चढ़ने के आरोप में महिला पर लाखों का जुर्माना लगाया गया। मेक्सिकों में इस तरह के अपराध के लिए 2 लाख से 4 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूलने का नियम है।

जानें कौन है ये महिला

जानें कौन है ये महिला

पिरामिड पर चढ़कर डांस करने वाली ये महिला स्‍पेनिश बताई जा रही है। जिसने मेक्सिको के प्राचनी Mayan Temple के ऊपर चढ़कर डांस किया। लोगों ने महिला की इस हर‍कत को अपमानजनक बताया और इस महिला को जेल में भेजने की मांग की है।

Mayan Temple दुनिया के नए सात अजूबों में है शुमार

Mayan Temple दुनिया के नए सात अजूबों में है शुमार

Mayan Temple में इस स्‍थान को 2007 में यूनेस्‍कों ने विश्‍व के नए 7 आश्‍चर्यों में एक के रूप में शामिल किया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पुरातत्‍व के लिहाज से ये स्‍थान 1000 साल पुराना है। इस मंदिर के ऊपर पहुंचने के लिए लगभग 91 स्‍टेप हैं लेकिन 2016 में एक व्‍यक्ति की फिसकर नीचे गिरने से मौत हो गई जिसके बाद से इस पर चढ़ना प्रतिबंधित कर दिया गया। इसलिए सालों से इस प्रतिबंधित क्षेत्र पर कोई भी चढ़ने की हिमाकत नहीं करता।

Video:अमेरिकी महिला राजनयिक बुलेट प्रूफ कारें छोड़ दिल्‍ली में क्यों चला रहीं ऑटो?Video:अमेरिकी महिला राजनयिक बुलेट प्रूफ कारें छोड़ दिल्‍ली में क्यों चला रहीं ऑटो?

English summary
woman danced on the pyramid of Ancient Mayan Temple of Mexico, People taught a lesson, VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X