क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WHO ने युवाओं को दी Warning- 'आपको नहीं छूएगा Coronavirus, इस गलतफहमी में हरगिज न रहें'

Google Oneindia News

जेनेवा। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) की तरफ से शुक्रवार को उन तमाम युवाओं को एक बड़ी चेतावनी दी गई है, जो यह मानकर चल रहे हैं कि वे कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित हैं। डब्लूएचओ की तरफ से यह वॉर्निंग ऐसे समय में आई है जब पूरी दुनिया में जानलेवा वायरस कोविड-19 की वजह से मृतकों का आंकड़ा 11,000 को पार कर गया है। डब्‍लूएचओ ने साफ-साफ कहा है कि युवा इस मुगालते में हरगिज न रहें कि उन्‍हें यह महामारी छू भी नहीं सकती है। आपको बात दें कि अभी तक कोविड-19 का सबसे बुरा असर ऐसे लोगों पर देखा गया है जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍याद है।

<strong>यह भी पढ़ें-US उपराष्‍ट्रपति पेंस का स्‍टाफ का मेंबर Corona का शिकार</strong> यह भी पढ़ें-US उपराष्‍ट्रपति पेंस का स्‍टाफ का मेंबर Corona का शिकार

वृद्धों पर ज्‍यादा असर, मगर युवा भी रहें सचेत

वृद्धों पर ज्‍यादा असर, मगर युवा भी रहें सचेत

डब्‍लूएचओ के चीफ टेडरॉस एडहानोम घेब्रेसिस ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कई अहम बातें कहीं। उन्‍होंने कहा कि भले ही अभी तक इस महामारी की चपेट में आने वाले वृद्धों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा हो और अभी तक युवाओं पर उतना असर नहीं पड़ा है, मगर इसके बाद भी यह नहीं भूलना चाहिए कि अस्‍पताल में भर्ती सबसे ज्‍यादा संख्‍या युवाओं की है। उन्‍होंने कहा कि पीढ़ियों के बीच समनव्‍यता के साथ ही इस बीमारी को मात दी जा सकती है। टेडरॉस के शब्‍दों में, 'आज मैं युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं: आप अजेय नहीं हैं। इस वायरस की वजह से आप कई हफ्तों तक आपको अस्‍पताल में रहने को मजबूर होना पड़ सकता हैं और यहां तक कि आपकी मौत भी हो सकती है।'

इटली के अस्‍पतालों में भर्ती हैं कई युवा

इटली के अस्‍पतालों में भर्ती हैं कई युवा

उन्‍होंने आगे कहा, 'यहां तक कि अगर आप बीमार नहीं पड़ते हैं तो भी आप कहीं आने-जाने से जुड़े जो फैसले ले रहे हैं वे किसी की जिंदगी और मौत के बीच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। मैं कई युवाओं का शुक्रगुजार हू कि वह वायरस की जगह इससे जुड़ी अहम जानकारियों को फैला रहे हैं।' डब्‍लूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्‍ट माइकल रेयान ने कहा था कि इटली में आज हालात यह हैं कि अस्‍पतालों की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हर तीन में से दो मरीजों की उम्र 70 साल से कम है। डब्‍लूएचओ ने कहा थोड़ी राहत की बात यह है कि वुहान जहां से वायरस निकला था, वहां पर कोई भी नया केस नहीं आया है। इससे दुनिया को इस महामारी से जूझने में नई उम्‍मीद मिली है।

Social नहीं Physical Distancing की जरूरत

Social नहीं Physical Distancing की जरूरत

संगठन के मुखिया ने इसके साथ ही 'सोशल डिस्‍टेसिंग' की जगह 'फिजिकल डिस्‍टेसिंग' शब्‍द का प्रयोग किया। टेडरॉस ने कहा कि वह इस शब्‍द का प्रयोग इसलिए कर रहे हैं ताकि दो लोगों के बीच में इतनी दूरी हो कि वायरस फैलने से रूक सके। उन्‍होंने कहा कि लोगों को आइसोलेशन में जाने की जरूरत है मगर उन्‍हें सामाजिक तौर पर आइसोलेशन की जरूरत बिल्‍कुल नहीं थी। उन्‍होंने कहा कि ऐसी संकट की स्थिति में तनावपूर्ण, कनफ्यूज और डरा हुआ महसूस करना सामान्‍य हैं। ऐसी स्थिति में आपको ऐसे लोगों से बात करनी चाहिए, जो इस बारे में जानते हैं।

11,402 लोगों की हो चुकी है मौत

11,402 लोगों की हो चुकी है मौत

दिसंबर 20019 में वुहान से निकला वायरस आज दुनियाभर में 11,402 लोगों की जिंदगियां लील चुका है। 275,997 लोग इससे संक्रमित हैं तो 91,952 लोग ठीक हो चुके है। यह पहला मौका है जब वुहान में कोरोना के जीरो केस दर्ज हुए हैं। डब्‍लूएचओ के मुताबिक यह पहली बार है जब वुहान में कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी उन्‍होंने सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि जिस तरह से कई शहरों और देशों ने वायरस को शिकस्‍त दी है, उसके बाद बाकी देशों को हिम्‍मत मिली है। हालांकि उन देशों को लेकर चिंताएं जताईं जहां पर स्‍वास्‍थ्‍य तंत्र कमजोर है और आबादी ज्‍यादा है।

Comments
English summary
World Health Organisation (WHO) warns youngsters says they are not Invincible from Coronavirus outbreak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X