क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Toshakhana case: तोशेखान मामला क्या है? इमरान खान के पीछे क्यों पड़ी है पुलिस?

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की नेता मरियम नवाज ने दावा किया है कि पाकिस्तान की यह पहली प्रमाणित चोरी है, जिस पर चोरी के अकाट्य सबूत सामने आने के बाद एक्शन लिया गया है।

Google Oneindia News

What is Toshakhana case

Image: File

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तलाश रही है। फिलहाल वो कहां हैं ये किसी को मालूम नहीं है। इस्लामाबाद पुलिस इमरान की गिरफ्तारी का वारंट लेकर उनके जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची मगर वो अपने घर पर नहीं थे। आइए जानते हैं कि यह तोशेखान केस क्या है और क्यों इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है?

क्या है तोशेखान मामला?

तोशेखान (तोशखाना) का अर्थ सरकारी खजाना है। ये विभाग कैबिनेट डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत आता है। पाकिस्तान में नेताओं के अलावा सरकारी पदों पर तैनात तमाम बड़े अधिकारियों को विदेशों से मिलने वाले किसी भी उपहार को सरकारी खजाने में जमा कराना होता है। तोशेखान नियमों के मुताबिक जिन लोगों पर ये नियम लागू होते हैं उन्हें मिलने वाले उपहारों की जानकारी कैबिनेट डिवीजन को दिया जाना जरूरी है। लेकिन इमरान खान ने किसी भी नियम का पालन नहीं किया।

कई देशों से इमरान को मिला गिफ्ट्स

इमरान खान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद वे अलग-अलग देशों की यात्रा पर गए। यूरोप और अरब देशों की यात्रा करने के दौरान उन्हें कई कीमती उपहार मिले थे। इन गिफ्ट्स में एक Graff घड़ी, कफलिंक का एक जोड़ा, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियां सहित कई अन्य उपहार भी थे। इमरान खान ने इन उपहारों को तो तोशेखान में जमा करा दिया था, लेकिन बाद में इन्हें सस्ते दामों पर खरीद लिया और खूब मुनाफे में बेचा। इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बाकायदा कानूनी अनुमति दी थी।

बचने के लिए इमरान ने बनाए बहाने

जब इसका खुलासा हुआ तो इमरान खान ने कहा कि ये उनके गिफ्ट हैं, जो उन्हें निजी तौर पर दिए गए हैं, इसलिए इन पर उनका हक है, यह उनकी मर्जी है कि वह इन गिफ्ट को अपने पास रखें या नहीं। इसके बाद इमरान खान पर प्रेशर बना तो उन्होंने बहाना बनाया कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते हैं क्योंकि इससे अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के संबंध खतरे में पड़ जाएंगे।

सवा 2 में खरीदकर 20 में बेचे

इमरान खान पर दबाव और बढ़ा तो उन्होंने कुबूल किया कि तोशेखान से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि इमरान खान ने ये गिफ्ट्स बेचकर 20 करोड़ से भी अधिक पाकिस्तानी रुपये वसूले थे।

Recommended Video

Pakistan की Lahore High Court ने Imran Khan को एबुंलेंस में लाने का दिया आदेश | वनइंडिया हिंदी

Pakistan: इमरान खान ने पुलिस को दिया गच्चा, गिरफ्तार करने वॉरंट लेकर घर पहुंची, गायब मिलेPakistan: इमरान खान ने पुलिस को दिया गच्चा, गिरफ्तार करने वॉरंट लेकर घर पहुंची, गायब मिले

Comments
English summary
What is Toshakhana case, why police reached Imran Khan's house with warrant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X