क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

159 दूतावास और 2500 डिप्‍लोमैट्स और हेडक्‍वार्टर वाला ब्रसेल्‍स

Google Oneindia News

ब्रसेल्‍स। मंगलवार को पूरी दुनिया ब्रसेल्‍स में हुए आतंकी हमलों की खबर को सुनकर दंग रह गई। पिछले वर्ष नवबंर में जब फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमले हुए थे उसके बाद से ही यूरोप के इस अहम शहर में बड़े आतंकी हमलों को लेकर अंदेशा जताया जाने लगा था।

जेहादियों को सुरक्षित पनाह देता बेल्जियम

ब्रसेल्‍स इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेट्रो स्‍टेशन और यूरोपियन यूनियन के ऑफिस के बाहर हुए आतंकी हमलों में करीब 23 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। मृतकों और घायलों की संख्‍या में इजाफा होने की बातें भी कहीं जा रही हैं।

पीएम मोदी 30 मार्च को जाएंगे ब्रसेल्स

अगर यों कहा जाए कि ब्रसेल्‍स पर हमला यूरोप की रीढ़ पर हुए हमले की तरह है तो गलत नहीं होगा। ब्रसेल्‍स न सिर्फ बेल्जियम बल्कि यूरोप का एक अहम शहर है। शायद इसी वजह से ही आईएसआईएस आतंकियों के लिए इस शहर को दहलाना सबसे बड़ा मकसद है।

ब्रसेल्‍स न सिर्फ यूरोप का बल्कि दुनिया वह शहर है जहां पर हर संप्रदाय और संस्‍कृति के लोग नजर आते हैं। यह शहर यूरोपियन यूनियन की गतिविधियों का केंद्र है तो नाटो सेनाओं की प्‍लानिंग के लिए भी काफी अहम है।

मस्टर्ड गैस से यूरोप पर हमला करेगा आईएसआईएस

इस शहर पर हमला कर आतंकी विश्‍व समुदाय को एक बड़ा संदेश दे सकते हैं। ठीक उसी तरह से जैसे उन्‍होंने पेरिस में आतंकी हमलों के साथ दिया था। एक नजर डालिए ब्रसेल्‍स यूरोप और दुनिया के लिए क्‍या अहमियत रखता है।

बेल्जियम का अहम शहर

बेल्जियम का अहम शहर

ब्रसेल्‍स दुनिया के उन शहरों में शुमार है जहां पर‍ मिलीजुली आबादी बड़े पैमाने पर रहती है। इसके अलावा यह बेल्जियम के तीन पूंजी वाले क्षेत्रों में से सबसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्र है।

यूरोपियन यूनियन का हेडक्‍वार्टर

यूरोपियन यूनियन का हेडक्‍वार्टर

ब्रसेल्‍स में यूरोपियन यूनियन का हेडक्‍वार्टर हैं जहां पर पूरे यूरोप के लिए नीतियों को निर्धारण होता है। पिछले दिनों यहां पर शरणार्थी संकट से निबटने के लिए भी एक डील को मंजूरी दी गई है।

और कौन-कौन सी यूरोपियन संस्‍थाएं

और कौन-कौन सी यूरोपियन संस्‍थाएं

ब्रसेल्‍स यूरोपियन कमीशन, यूरोपियन काउंसिल, यूरोपियन संसद, यूरोपियन क्षेत्रीय समिति और यूरोपियन अर्थशास्‍त्र और सामाजिक समिति का भी केंद्र है।

नाटो का मेजबान

नाटो का मेजबान

नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन यानी नाटो का हेडक्‍वार्टर ब्रसेल्‍स के हैरेन में स्थित है। यहीं पर नाटो के सुप्रीम कमांडर भी रहते हैं।

सरकारी और गैर सरकारी संस्‍थाएं

सरकारी और गैर सरकारी संस्‍थाएं

ब्रसेल्‍स में दुनिया के 120 सरकारी संस्‍थाओं के अलावा 1400 गैर सरकारी संस्‍थाओं के ऑफिस भी हैं।

कितने दूतावास और डिप्‍लोमैट्स

कितने दूतावास और डिप्‍लोमैट्स

ब्रसेल्‍स में 159 दूतावास और 2500 डिप्‍लोमैट्स रहते हैं। इस संख्‍या की वजह से ही ब्रसेल्‍स दुनिया का नंबर दो देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा डिप्‍लोमैट्स अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए मौजूद हैं।

बिजनेस के लिए अहम

बिजनेस के लिए अहम

ऊपर दिए गए आंकड़ों की वजह से आज ब्रसेल्‍स न सिर्फ यूरोपियन अफेयर्स बल्कि दुनिया के किसी भी देश के लिए बिजनेस करने के लिहाज से भी एक सबसे अहम स्‍थान बन गया है।

आईएसआईएस आतंकियों की पनाहगार

आईएसआईएस आतंकियों की पनाहगार

ब्रसेल्‍स आधिकारिक तौर पर फ्रेंच और डच भाषाओं वाला शहर है। इसलिए ही पेरिस में हुए आतंकी हमलों की साजिश यहीं रची गई और इन हमलों का मास्‍टरमाइंड भी यहीं से था।

Comments
English summary
Belgium's capital Brussels is an important city as this city has European Union Headquarter along with NATO's base. Also approximately 120 international government organisations offices are also here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X