क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नए दौर में हम भारत के साथ काम करने को तैयार'- चीन

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन के टॉप डिप्लोमेट ने शुक्रवार को कहा है कि शी जिनपिंग ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है और हम इस 'नए ऐरा' में भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। लगातार दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद शी जिनपिंग एशिया-पैसिफिक-इकोनॉमिक-कोऑपरेशन (APEC) सम्मेलन में भाग लेने के लिए 10 नवंबर को वियतनाम रवाना होंगे। चीन के असिस्टेंट विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग नए दौर में नई दिल्ली के साथ बेहतर रिश्ते कायम कर काम करने के लिए तैयार है।

'नए दौर में हम भारत के साथ काम करने को तैयार'- चीन

भारत के साथ रिश्तों के बारे में चीन के असिस्टेंट विदेश मंत्री चेन जियाओडोंग ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण पड़ोसी मुल्क है। उन्होंने कहा, 'भारत के साथ अच्छे रिश्ते कायम करने के लिए चीन ने हमेशा ही बड़ी महत्वता दी है। इस नए दौर में हम भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए नए तरीके से काम करने को तैयार है।'

हालांकि, चीन ने गुरुवार को एक बार फिर कोई आमराय नहीं बन पाने के चलते उसने पठानकोट हमले के दोषी और आतंकी मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने में एक बार फिर अड़ंगा डाल दिया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति रखने वाला और परिषद के स्थायी सदस्य चीन ने जैश ए मोहम्मद प्रमुख को प्रतिबंधित करने के भारत के कदम को बार-बार बाधित किया है।

चीन ने साथ में यह भी कहा कि दोनों देशों कई मुद्दों को आपसी सहयोग से ही डिप्लोमेटिक तरीकों से सुलझाएगी। चीन के प्रवक्ता ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारत ऐतिहासिक सम्मेलनों का पालन करेगा और चीन के साथ का काम कर सीमा पर शांति और सदभावना सुनिश्चित हो सके।'

Comments
English summary
We are ready to work with India in Xi Jinping new era- China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X