क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: ट्रंप के वकील ने रिलीज की स्‍टाफर को किस करने वाली क्लिप, कोर्ट में चल रहा है केस

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील चार्ल्‍स हार्डर की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में ट्रंप अपनी पूर्व स्‍टाफर को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो साल 2016 का है और स्‍टाफर का नाम अल्‍वा जॉनसन है। दरअसल अल्‍वा ने ट्रंप पर जबरदस्‍ती उन्‍हें किस करने का आरोप लगाया था। हार्डर ने वीडियो जारी करके अल्‍वा के आरोपों को निराधार साबित करने की की कोशिश की है। वहीं, जॉनसन के वकीलों का कहना है कि फुटेज से यह बात साबित होती है कि अल्‍वा के दावे पूरी तरह से सही थे।

donald-trump

24 अगस्‍त 2016 की घटना

हार्डर ने जो वीडियो क्लिप रिलीज की है वह करीब 15 सेकेंड की है। क्लिप के जारी होने के बाद से ट्रंप और जॉनसन के वकीलों में आपसी जंग शुरू हो गई है। फरवरी में जॉनसन ने ट्रंप के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके अलावा उन्‍होंने वॉशिंगटन पोस्‍ट को दिए इंटरव्‍यू में ट्रंप पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। अल्‍वा ने कहा था कि 24 अगस्‍त 2016 को फ्लोरिडा रैली से पहले ट्रंप ने जबरदस्‍ती उनका हाथ पकड़ा और उन्‍हें किस करने की कोशिश की। उन्‍होंने जब इसका विरोध किया तो ट्रंप ने उनके मुंह के करीब किस किया। जॉनसन की मानें तो इस घटना के बाद उन्‍होंने काफी अपमानित महसूस किया था।

बुधवार को कोर्ट में हार्डर ने जॉनसन के दावों को मनगढ़ंत बताते हुए मानने से इनकार कर दिया। हार्डर ने वीडियो केआधार पर कोर्ट को बताया कि ट्रंप और जॉनसन के बीच जो कुछ भी बातचीत हुई वह आपसी रजामंदी पर आधारित थी न कि किसी जबरदस्‍ती का नतीजा थी। ट्रंप और उनकी लीगल टीम हमेशा से ही जॉनसन के दावों को खारिज करती आई है। फरवरी में उस समय व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने जॉनसन के दावों को सिरे से खा‍रिज कर दिया। सारा ने कहा कि जॉनसन जो कुछ भी कह रही हैं, उस तरह की घटना कभी नहीं हुई। जॉनसन की बात को कई विश्‍वसनीय प्रत्‍यक्षदर्शियों की वजह से खारिज किया जा चुका है।

Comments
English summary
Watch: US President Donald Trump kissing ex staffer Alva Johnson in 2016.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X