क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन के परमाणु हमले की धमकी से डर गए पश्चिमी देश! ब्रिटेन ने कहा, 'चेतावनी को गंभीरता से लें'

पुतिन ने कहा कि देश में अब 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा। उनके इस बयान से अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में खलबली मच गई है।

Google Oneindia News

लंदन, 21 सितंबर : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर आंशिक सैन्य लामबंदी की घोषण की। इस विषय पर ब्रिटिश विदेश मंत्री गिलियन कीगन (British foreign minister Gillian Keegan) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, पुतिन के धमकी भरे भाषण को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। बता दें कि, पश्चिमी देशों से तनाव के बीच पुतिन ने बुधवार को आंशिक सैन्य लामबंदी का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने इस दौरान पश्चिमी देशों को चेतावनी भी दी।

पुतिन की धमकी से डर गए पश्चिमी देश

पुतिन की धमकी से डर गए पश्चिमी देश

पश्चिमी देशों से तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को आंशिक सैन्य लामबंदी (Partial Military Mobilization) का आदेश जारी कर दिया है। पुतिन ने कहा कि देश में अब 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा। उनके इस बयान से अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में खलबली मच गई है। ब्रिटिश विदेश मंत्री गिलियन कीगन ने स्काई न्यूज को बताया किरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भाषण चिंताजनक है और उन्होंने जो धमकियां दीं, उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

पश्चिमी देशों ने सीमा पार कर दी

पश्चिमी देशों ने सीमा पार कर दी

पुतिन ने अपने भाषण में कहा कि पश्चिमी देशों ने सीमा पार कर दी है। पश्चिम रूस को कमजोर करने, विभाजित करने और नष्ट करने की कोशिश कर रहा है। पुतिन ने आगे कहा कि यूक्रेन के लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (LPR) को मुक्त करा लिया गया है और डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक डीपीआर (DPR) को भी आंशिक रूप से आजाद करा लिया गया है।

पुतिन यूक्रेन को लेकर झूठ बोल रहे थे

पुतिन यूक्रेन को लेकर झूठ बोल रहे थे

व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि, न्यूक्लियर अटैक की धमकी को हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहायह कोई ड्रामा नहीं है। रूस पर खतरा आया तो हम एटमी हमले करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, ब्रिटेन की मंत्री कीगन ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन में जो हुआ उसे पूरी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की थी और झूठ बोल रहे थे।

कीगन ने कहा, हमें पुतिन की धमकी को गंभीरता से लेना चाहिए

कीगन ने कहा, हमें पुतिन की धमकी को गंभीरता से लेना चाहिए

कीगन से स्काई न्यूज ने पूछा कि हमें खतरे को कितनी गंभीरता से लेना चाहिए? पुतिन परमाणु हथियारों का उपयोग करने के लिए अपनी तैयारियों के बारे में झांसा नहीं दे रहे हैं। इस पर ब्रिटिश मंत्री ने कहा कि, हमे पुतिन की धमकी को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि रूस वास्तव में नियंत्रण में है।'

ये भी पढ़ें : चेतावनी के बावजूद चीन ने बनाया आर्कटिक भेड़िया का क्लोन, क्या धरती पर फिर लौटेंगे विनाशक जीव?ये भी पढ़ें : चेतावनी के बावजूद चीन ने बनाया आर्कटिक भेड़िया का क्लोन, क्या धरती पर फिर लौटेंगे विनाशक जीव?

(Photo Credit : Twitter & PTI)

Comments
English summary
Russian president Vladimir Putin's speech Wednesday - in which he announced partial military mobilisation to prolong the war in Ukraine, accused the West of nuclear blackmail, and spoke of 'lots of weapons' to counter 'threats' to Russia - must be taken seriously, British foreign minister Gillian Keegan said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X