क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vine क्या है, Twitter पर लाने के Elon Musk के फैसले से Tiktok पर क्या असर पड़ेगा ?

Google Oneindia News

Vine app facts: एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है, वह रोज नए-नए ऐलान कर रहे हैं। ट्विटर के ब्लू टिक वाले यूजर्स से पैसे वसूलने की बात की है तो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर Vine app को भी रीलॉन्च करने की तैयारी में हैं। यदि एलन मस्क अपने इरादे पर डटे रहे तो Vine के फिर से जिंदा होने से सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो होस्टिंग के क्षेत्र में प्रतियोगिता काफी बढ़ सकती है। सबसे पहले Vine app पर ही इस तरह का प्रयोग शुरू हुआ था और यह काफी लोकप्रिय भी था, लेकिन TikTok और Instagram पर शॉर्ट वीडियो होस्टिंग की सुविधाएं बढ़ने पर इसकी लोकप्रियता घट गई थी और बाद में इसे बंद कर देना पड़ा था।

Vine क्या है

Vine क्या है

वाइन एक शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन था, जिसमें यूजर्स छोटे-छोटे वीडियो रिकॉर्ड करके अनगिनत बार लूप वीडियो क्लिप के तौर पर शेयर कर सकते थे। इस वीडियो क्लिप की अधिकतम लंबाई 6 सेकंड की हो सकती थी। Vine को 2012 में ट्विटर ने खरीद लिया था। ट्विटर ने Vine app को 2013 के जनवरी में एंड्रॉयड और ऐप्पल आईओएस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च भी किया था। यानि Vine app पर शॉर्ड वीडियो अपलोड करने की सुविधा टिकटॉक से काफी पहले से थी। बाद में शॉर्ट वीडियो ऐप के तौर पर टिकटॉक वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स ज्यादा लोकप्रिय होता गया। लोकप्रियता कम होने की वजह से 2016 में ट्विटर ने Vine app को बंद कर दिया। बंद किए जाने तक यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नहीं करता था। यानि इसे शुरू करने के लिए अब इसके सॉफ्टवेयर कोड पर नए सिरे से काम करने की जरूरत पड़ेगी।

एलन मस्क को Vine app के लिए ट्विटर पर समर्थन

एलन मस्क को Vine app के लिए ट्विटर पर समर्थन

एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है, उनके उत्साह का ठिकाना नहीं है। वह नई-नई घोषणाएं करते चले जा रहे हैं। इसी में उनका यह नजरिया भी शामिल है कि वह Vine को वह ट्विटर पर रीलॉन्च करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ट्विटर की कमान संभालते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोल चलाकर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या 'Vine को वापस' लाना चाहिए ? उनके इस सवाल पर 49 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के जवाब आए, जिनमें से ज्यादातर यानि 69.6% लोगों ने Vine को वापस लाने का समर्थन किया। सिर्फ 30.4% ने ना में जवाब दिया।

एलन मस्क के मन में काफी पहले से चल रहा था विचार-रिपोर्ट

एलन मस्क के मन में काफी पहले से चल रहा था विचार-रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक एलन मस्क और उनकी टीम ने Vine को फिर से लॉन्च करने की दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी नौकरियां सुरक्षित रखने के लिए कई कर्मचारी खुद से Vine प्रोजेक्ट पर काम करने का ऑफर दे रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि ट्विटर की डील पूरी होने से महीनों पहले एलन मस्क ने Vine app को लेकर चर्चाएं शुरू कर दी थीं। मतलब, भले ही वो पोल करवाकर फॉलोअर्स के मन को अभी टटोल रहे हों, लेकिन अंदर ही अंदर वह पहले से ही इसे रीलॉन्च करने की ठान चुके हैं।

Vine को टिकटॉक से बेहतर करना चाहते हैं एलन मस्क

Vine को टिकटॉक से बेहतर करना चाहते हैं एलन मस्क

Vine को वापस लॉन्च करने के पीछे एलन मस्क के बिजनेस दिमाग में क्या कुछ चल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने फॉलोअर्स से यह भी सवाल किया है कि 'इसे TikTok से बेहतर बनाने के लिए हम क्या कुछ कर सकते हैं?' यानि एलन मस्क Vine दोबारा लाएंगे तो उनके दिमाग में TikTok और Instagram की चुनौतियों का अंदाजा है।

Tiktok पर क्या असर पड़ेगा ?

Tiktok पर क्या असर पड़ेगा ?

लेकिन, TikTok से मुकाबला करने से पहले एलन मस्क और ट्विटर के सामने कई चुनौतियां भी हैं। Vine के पुराने कोड को ट्विटर के मौजूदा सिस्टम के साथ तालमेल नहीं बिठाया जा सकता। यानि सबसे पहले इसके कोड को फिर से तैयार करने की आवश्यकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक जहां अल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है, वहीं Vine यूजर्स के सोशल फॉलोअर्स पर निर्भर रहता है। वाइन के लिए ट्विटर को क्रिएटरों के पेमेंट के लिए भी बेहतर विकल्प और सुविधाएं देनी होगी, क्योंकि इसके बंद होने के पीछे यह एक बहुत बड़ा कारण बताया जाता है। लेकिन, दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत एलन मस्क के लिए यह चुनौतियां इतनी बड़ी नहीं हैं, जिससे वे पार नहीं पा सकते; ऐसा हो जाने पर टिकटॉक के बिजनेस पर निश्चित रूप से असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- Twitter पर ब्लू टिक रखने की कीमत भारत में होगी कम, नहीं बस इतने रुपये देकर पाएं वेरिफाइड अकाउंटइसे भी पढ़ें- Twitter पर ब्लू टिक रखने की कीमत भारत में होगी कम, नहीं बस इतने रुपये देकर पाएं वेरिफाइड अकाउंट

Vine के सामने कई और चुनौतियां

Vine के सामने कई और चुनौतियां

गौरतलब है कि इस समय TikTok और Instagram के अलावा और भी कई लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप हैं। इनमें Josh,Mitron, Chingari, MX TakaTak, Wechat, Mojo, Tik Tik, Trell जैसे ऐप भी काफी पॉपुलर हैं। Vine अगर इस बिजनेस में उतरता है तो उसके लिए इन सबके लिए चुनौतियां खड़ी करने से पहले खुद कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

Comments
English summary
vine app:Twitter's new boss Elon Musk wants to relaunch the vine app. A new system is being prepared to challenge short video apps like Tiktok
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X