क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:दो बच्‍चों को सड़क पर दिखा खुला मैनहोल, बच्‍चों ने अपनी सूझबूझ से टाला गंभीर हादसा, जीता दिल

आईएएस अधिकारी ने दो बच्‍चों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दो बच्‍चे स्‍कूल जाते समय सड़क पर खुला मैनहोल देखते हैं जिसे वो पत्‍थरों से ढ़कते फिर आगे बढ़ते हैं। लोग बच्‍चों की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Google Oneindia News
mainhool

बच्‍चे कभी- कभी ऐसा कुछ कर गुजरते हैं जिस पर हम बड़ों का ध्‍यान ही नहीं जाता। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक भाई-बहन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर हर कोई इन बच्‍चों की तारीफ कर रहा है। इसके साथ ही कोई इन बच्‍चों की परवरिश और अच्‍छे संस्‍कार की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो एक आईएएस अधिकारी द्वारा शेयर किया है जिसको लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।

एक खुला मैनहोल दिखाई देता है तो.....

एक खुला मैनहोल दिखाई देता है तो.....

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बच्‍चें सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं, स्‍कूल से घर जाते समय दोनों बच्‍चों को सड़क के बीच में एक मेन होल खुला नजर आता है। उस व्‍यस्‍त सड़क पर बच्‍चे चलते समय सतर्क रहते हैं जिस कारण वो मेन होल देख लेते हैं और बच जाते हैं। जब उन्हें एक खुला मैनहोल दिखाई देता है तो वो सड़क किनारे से इसे ढकने के लिए कुछ चट्टानें अपने छोट-छोटे हाथों में उठाकर लाते हैं और उससे होल को चारों ओर से लोगों को सतर्क करने के लिए लगा दिया।

 ड्राइवरों को पत्‍थर रखकर किया सतर्क

ड्राइवरों को पत्‍थर रखकर किया सतर्क

भारी चट्टानों को रखकर ड्राइवरों को सतर्क कर दिया और स्‍कूल का बैठ लिए ये बच्‍चे मैनहोल से आगे निकल गए। बच्‍चों के होल को बड़े पत्‍थरों से ढ़कने के तुरंत बाद एक कार भी वीडियो में जाते हुए नजर आ रही है। उसका कार का ड्राइवर होल पर रखे पत्‍थर को देखकर सतर्क हो जाता है और उसे बचाते हुए किनारे से निकल जाता है।

आईएएस ने वीडियो शेयर कर लिखा ये कैप्‍शन

आईएएस ने वीडियो शेयर कर लिखा ये कैप्‍शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को छत्‍तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश सर ने एक प्‍यारे से कैप्‍शन के साथ शेयर किया है। इस वीडियो को करते हुए आईएएस अधिकारी ने कैप्‍शन में लिखा है- "आप कभी भी फर्क करने के लिए बहुत छोटे नहीं होते हैं।"

बच्‍चों ने अपनी सूझबूझ से टाला गंभीर हादसा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को सीख देने के लिए कुछ ही समय में वायरल हो गया। जिसमें दो बच्चों को सड़क के बीच में एक खुले मैनहोल को ढंकते हुए दिखाया गया है। खुले मैनहोल को देखने और उसके चारों ओर कुछ बड़े पत्थर रखने के बाद बच्चों ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया। इससे कोई भी गंभीर हादसा टल गया।

यूसर्ज ने बच्‍चों की जमकर की तारीफ

इस वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने बच्‍चों के इस नेक काम को विचारशील भाव बताया और सभी ने इस भाव की सराहना की। एक यूजन ने लिखा वे हमें सिखाते हैं, काम की सराहना करते हैं। वहीं एक यूजर ने संस्कारी बच्चे लिखा तो दूसरे ने युवाओं के लिए सही दिशा निर्देश। तो एक शख्‍स ने सामाजिक मूल्‍य लिखकर बच्‍चों की तारीफ की।

<strong>सगाई के बाद दिव्‍यांग हो गई मंगेतर, दूल्‍हे ने गोदी में उठाकर लिए सात फेरे, जीता दिल</strong>सगाई के बाद दिव्‍यांग हो गई मंगेतर, दूल्‍हे ने गोदी में उठाकर लिए सात फेरे, जीता दिल

Comments
English summary
Video: Children saw open manhole on the road, kept stones on the side to save people, won hearts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X