क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड पर नए प्रतिबंध लगाए, वीजा किया फ्रीज

अमेरिका के वित्त विभाग ने मंगलवार को कहा कि बाइडन प्रशासन ने पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट एवं ‘स्टेट ड्यूमा’ (रूसी संसद का निचला सदन) की पूर्व सदस्य अलीना काबेवा का वीजा फ्रीज कर दिया है और उनकी संपत्तियों पर भी प्रतिबंध लगा दि

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क/मॉस्को, 3 अगस्त : रूस और यूक्रेन जंग के कारण अमेरिका ने मॉस्को के कई बड़े और चुनिंदा लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं। अब नए प्रतिबंधों के दायरे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड भी शामिल हैं। अमेरिका के वित्त विभाग ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट व 'स्टेट ड्यूमा'(रूसी संसद का निचला सदन) की पूर्व सदस्य अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) का वीजा फ्रीज कर दिया है और उनकी संपत्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

क्यों लगा प्रतिबंध, जानें सबकुछ

क्यों लगा प्रतिबंध, जानें सबकुछ

क्यों लगा प्रतिबंध, जानें सबकुछ
पुतिन की कथित प्रेमिका की संपत्तियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की वजह बताते हुए कहा ,अलीना काबेवा रूस की एक मीडिया कंपनी की प्रमुख भी हैं, जो यूक्रेन पर रूसी हमले का समर्थन करती है। बता दें कि, पुतिन के घोर आलोचक और रूस की जेल में बंद एलेक्सी नवलेनी काफी समय से काबेवा के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। नवलेनी का कहना है कि, पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड की मीडिया कंपनी ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को लेकर पश्चिमी देशों की टिप्पणी को गलत तरीके से दुष्प्रचार करने का काम कर रही है।

काबेवा के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी

काबेवा के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी

बता दें कि, इससे पहले ब्रिटेन ने मई महीने में काबेवा के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी देने की घोषणा की थी। दूसरी तरफ, यूरोपीय संघ ने जून में अलीना काबेवा पर यात्रा और संपत्ति संबंधी प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर चुका है।

एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर प्रतिबंध

एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर प्रतिबंध

वहीं, अमेरिका के वित्त विभाग ने विटनहर्स्ट एस्टेट के मालिक एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। बता दें कि्, 25 कमरों वाला विटनहर्स्ट एस्टेट लंदन में बकिंघम पैलेस के बाद दूसरा सबसे बड़ा और आलिशान महल है। इतना ही नहीं,एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव का 12 करोड़ का याच (yatch) भी प्रतिबंध के दायरे में है।

पुतिन के करीबी यूक्रेन में रूसी हमले का नतीजा भुगत रहे है

पुतिन के करीबी यूक्रेन में रूसी हमले का नतीजा भुगत रहे है

यूक्रेन में रूसी हमले के बाद से अमेरिका, यूरोप पुतिन पर बौखलाया हुआ है। वह आए दिन पुतिन के करीबी लोगों पर प्रतिबंध लगा रहा है। इससे पहले अप्रैल में पुतिन की दोनों बेटियों, मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा और कैटरीन व्लादिमीरोवना तिखोनोवा पर प्रतिबंध लगाए थे।

893 रूसी संघ के अधिकारियों के वीजा फ्रीज

893 रूसी संघ के अधिकारियों के वीजा फ्रीज

इसके अतिरिक्त, विदेश विभाग ने आज बताया कि फेडरेशन काउंसिल और सैन्य सदस्यों सहित 893 रूसी संघ के अधिकारियों के वीजा फ्रीज कर दिए जाएंगे। ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने यूक्रेन में रूसी आक्रमण को अवैध बताते हुए कहा कि, पुतिन के सहयोगियों ने खुद को समृद्ध कर मौज कर रहे हैं और दूसरी तरफ जंग के कारण निर्दोष लोग पीड़ित है।

(Photo Credit: सोशल मीडिया व पीटीआई)

ये भी पढ़ें : का चीन को कड़ा संदेश, अमेरिका हर स्तर पर ताइवान का देगा साथ , मंडरा रहे फाइटर जेटये भी पढ़ें : का चीन को कड़ा संदेश, अमेरिका हर स्तर पर ताइवान का देगा साथ , मंडरा रहे फाइटर जेट

English summary
A new round of US sanctions targeting Russian elites includes a woman named in news reports as Vladimir Putin’s longtime romantic partner. The Treasury Department said Tuesday that the government has frozen the visa of Alina Kabaeva, an Olympic gymnast in her youth and former member of the state Duma, and imposed other property restrictions. The department said she is also head of a Russian national media company that promotes Russia’s invasion of Ukraine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X