क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरोप के बाद अमेरिका ने भी पाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ानों पर लगाई पाबंदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जिस तरह से हाल ही में बड़ा विमान हादसा हुआ था, उसके बाद पाकिस्तान को लगातार दूसरा बड़ा झटका लगा है। पहले यूरोप में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमानों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई थी तो अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। अमेरिकी परिवहन विभाग की ओर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट पर चिंता जाहिर करते हुए पीआईए की अनुमति को रद्द कर दिया है।

pia

अमेरिकी परिवहन विभाग ने पाकिस्तानी पायलट के प्रमाणपत्र पर संघीय विमानन प्रशासन (FAA) कि चिंता का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। एफएए द्वारा जिस तरह से पीआईए के पायलट को लेकर चिंता जाहिर की गई थी, उसके बाद अमेरिका ने पीआईए द्वारा अमेरिका के लिए चार्टर्ड उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है। बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान ने अपने तकरीबन एक तिहाई पायलट की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया था क्योंकि उनके पास विमान को उड़ाने के लिए जो योग्यता और सर्टिफिकेट हैं, उसमे खामी पाई गई थी।

इससे पहले यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने पीआईए की उड़ानों पर पाबंदी लगाई थी। यूरोप ने पीआई के विमानों पर यह पाबंदी अगले छह महीनों के लिए लगाई है। हालांकि इस खबर पर अभी तक पीआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने इस खबर की पुष्टि की है कि अमेरिका ने पायलट की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए पीआईए की उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि मई माह में पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमे 97 लोगों की जान चली गई थी।

इसे भी पढ़ें- गलवान घाटी से हैदराबाद क्यों लौट रही है 16 बिहार रेजिमेंट, उसकी जगह 1 बिहार की होगी तैनातीइसे भी पढ़ें- गलवान घाटी से हैदराबाद क्यों लौट रही है 16 बिहार रेजिमेंट, उसकी जगह 1 बिहार की होगी तैनाती

Comments
English summary
US bans Pakistan International Airlines flight after their pilots found with dubious qualification.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X