क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में PM चुनाव पर साइबर अटैक का खतरा! तो क्या ट्रस और सुनक पर नहीं होगा कोई फैसला!

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकारी संचार मुख्यालय (जीसीएचक्यू) ने चेतावनी दी थी कि साइबर हैकर लोगों के मतपत्र को बदल सकते हैं। जिसके बाद अगले प्रधान मंत्री चुनाव के लिए मतदान में देरी हुई।

Google Oneindia News

लंदन, 3 अगस्त : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के चुनाव में हैकिंग का खतरा मंडराने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के मतदान में देरी हुई है (United kingdom next Prime minister voting delayed due to hacking alert)। बता दें कि, पीएम पद की रेस में लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। शुरूआत में सुनक लिज से आगे निकलते दिख रहे थे, हालांकि, कई मुद्दों पर जनता को लिज की बात पसंद आई, जिस वजह से वो अब भारतवंशी ऋषि सुनक से आगे निकल गईं। हालांकि, ऋषि सुनक ने भी माना है कि, वे लिज से पीछे चल रहे हैं।

ब्रिटेन में PM चुनाव पर खतरा

ब्रिटेन में PM चुनाव पर खतरा

इन सबके बीच खबर मिली है कि, ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के चुनाव में हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि एक चेतावनी के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के मतदान में देरी हुई है। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद देश के पीएम पद की दौड़ में पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज ट्रस का नाम आगे चल रहा था। खबरें आई थी कि इस रेस में लिज ट्रस को बढ़त मिलती दिख रही है।

बैलेट सोमवार से भेजे जाने थे

बैलेट सोमवार से भेजे जाने थे

खबर है कि पार्टी को करीब 1 लाख 60 हजार सदस्यों को अभी भी पोस्ट बैलेट जारी किए जाने हैं, जो 11 अगस्त तक आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, बैलेट पहले सोमवार से भेजे जाने थे।

साइबर अटैक कैसे होगा, जानकारी नहीं

साइबर अटैक कैसे होगा, जानकारी नहीं

बता दें कि, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (NCSC) के प्रवक्ता ने कहा कि, उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी को संभावित साइबर अटैक के खतरे के बारे में अगाह किया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह अटैक कैसे हो सकता है। इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं है। इस खतरे को देखते हुए, 1.60 लाख कंजरवेटिव सदस्यों को सोमवार को मिलने वाले बैलेट पेपर नहीं मिल पाए हैं। और पार्टी ने कहा है कि अब बैलेट पेपर 11 अगस्त तक ही सदस्यों को मिल पाएंगे

नेशनल साइबर सिक्युरिटी सेंटर ने क्या कहा जानें

नेशनल साइबर सिक्युरिटी सेंटर ने क्या कहा जानें

GCHQ का हिस्सा नेशनल साइबर सिक्युरिटी सेंटर (NCSC) के प्रवक्ता ने कहा, 'ब्रिटेन के लोकतांत्रिक और चुनावी प्रक्रिया की रक्षा करना है और हम साइबर सिक्युरिटी पर मार्गदर्शन और मदद के लिए सभी संसदीय राजनीतिक दलों, अथॉरिटीज और सांसदों के साथ काम करते हैं।'

ट्रस और सुनक के बीच कांटे की टक्कर

ट्रस और सुनक के बीच कांटे की टक्कर

ट्रस और सुनक, दोनों दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबलों से गुजरना पड़ेगा। पहला मुकाबला उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में हुआ था। नए नेता के चुनाव से संबंधित परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा। ट्रस और सुनक, दोनों दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबलों से गुजरना पड़ेगा। पहला मुकाबला उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में हुआ था। लेकिन जिस तरह साइबर अटैक का खतरा बढ़ा है,उससे चुनाव प्रक्रिया में देरी हो सकती है। नए पीएम के रेस में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। एलिमिनेशन राउंड के सभी वोटिंग में सुनक ट्रस पर भारी पड़े हैं। लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों पर हुए पोल में वह ट्रस से पीछे चल रहे हैं। ऐसे में 1.60 लाख कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों में से ज्यादा से ज्यादा सदस्यों का समर्थन जुटाना एक चुनौती है।

ये भी पढ़ें : अल-जवाहिरी की मौत पर क्या कह रहे हैं अफगानिस्तान के लोग, अमेरिका ने नागरिकों को दी चेतावनीये भी पढ़ें : अल-जवाहिरी की मौत पर क्या कह रहे हैं अफगानिस्तान के लोग, अमेरिका ने नागरिकों को दी चेतावनी

Comments
English summary
: The voting for the next Prime minister election was delayed after Government Communications Headquarters (GCHQ) warned that cyber hackers could alter the people's ballot, according to various media reports. The postal ballots were due to be sent out from Monday to the around 160,000 Tory members but members have now been warned they could arrive as late as Aug 11.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X