क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेहोशी की हालत में पायलट 40 मिनट तक उड़ाता रहा प्‍लेन, फिर क्‍या हुआ

Google Oneindia News

कैनबरा। ऑस्‍ट्रेलिया में एक दिल दहलाने वाला वाकया हुआ है। यहां पर एक पायलट बेहोशी की हालत में 40 मिनट तक प्‍लेन उड़ाता रहा। यह घटना ऐसे समय सामने आई हुई है जब आए दिन प्‍लेन क्रैश और रनवे पर प्‍लेन के फिसलने जैसी घटना की खबरें आ रही हैं। यह एक ट्रेनी पायलट था। एडीलेट एयरपोर्ट के ऊपर जिस समय पायलट का एयरक्राफ्ट था, एयरस्‍पेस पूरी तरह से कंट्रोल्‍ड था। बताया जा रहा है कि इस ट्रेनी पायलट ने फ्लाइट वाली सुबह अपना नाश्‍ता नहीं किया था और इस वजह से उसे चक्‍कर आ गया था।

australia-aircraft

सेफ्टी बोर्ड ने कहा एक गंभीर घटना

ऑस्‍ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्‍यूरो (एटीएसबी) की ओर से जो रिपोर्ट रिलीज की गई है उसमें उसे एक 'गंभीर घटना' बताया गया है। यह घटना नौ मार्च को हुई थी जिसमें एडीलेट के फ्लाइट ट्रेनिंग स्‍कूल का एयरक्राफ्ट शामिल था। एटीएसबी की ओर से कहा गया है कि ट्रेनी पायलट फ्लाइट के पहले वाली रात ठीक से सोया नहीं था और उसने सिर्फ एक चॉकलेट, एनर्जी ड्रिंक और पानी ही लिया था। पायलट अकेले ही प्‍लेन उड़ा रहा था। यह एक सोलो नेविगेशन फ्लाइट थी जिसने पोर्ट ऑगस्‍टा एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया था जो कि साउथ ऑस्‍ट्रेलिया में है। इसे एडीलेड के बाहर स्थित पैराफील्‍ड में लैंड करना था जिस समय यह घटना हुई। एटीएसबी ने कहा है कि फ्लाइट से पहले पायलट ने ठीक से नींद नहीं ली और इसके अलावा उसे सर्दी भी हो गई थी।

एटीसी के उड़े होश

करीब 40 मिनट की फ्लाइट में वह 5,500 फीट की ऊंचाई पर थे जिस समय उन्‍हें सिरदर्द हुआ। इसके बाद ऑटोपायलट को एक्टिव कर दिया गया। शुक्रवार को एटीएसबी की रिपोर्ट रिलीज हुई है और उसमें यह बात कही गई है। यह एयरक्राफ्ट डायमंड डीए40 था और यह एडीलेड के कंट्रोल्‍ड एयरस्‍पेस में बिना मंजूरी के ही दाखिल हो गया था। सुबह 11 बजे जैसे ही एयरक्राफ्ट एयरस्‍पेस में पहुंचा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने कई बार पायलट से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकामयाब रही। इस एयरक्राफ्ट के ही करीक एक और प्‍लेन था, उसने इसे देखा। यह दूसरा प्‍लेन उस समय दक्षिण-पश्चिम की तरफ से एडीलेड की तरफ आ रहा था। इस एयरक्राफ्ट की ओर से बताया गया कि पायलट बेहोश हो गया। इसके बाद दूसरे एयरक्राफ्ट ने डायमंड एयरक्राफ्ट को सुरक्षित घेरे में लिया और पैराफील्‍ड लेकर आया गया।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Unconscious pilots has flown plane for 40 minutes during training in Australia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X