क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘हम बहुत दर्द भरे नुकसान से गुजर रहे हैं’, हार की कगार पर खड़े यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की हुए इमोशनल

देर रात देश को संबोधित करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन को अब आधुनिक एंटी- मिसाइल सिस्टम हथियारों की जरूरत है।

Google Oneindia News

कीव/मॉस्को, जून 15: पूर्वी यूक्रेन को गंवाने पर खड़े यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने काफी इमोशनल बयान दिया है और कहा है, कि उनका देश काफी ज्यादा दर्द से गुजर रहा है। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि, यूक्रेन की सेना को पूर्वी शहर सिविएरोडोनेट्सक और खार्किव क्षेत्र दोनों में रूसी सैनिकों से लड़ने में दर्दनाक नुकसान हो रहा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

देर रात देश को संबोधित करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन को अब आधुनिक एंटी- मिसाइल सिस्टम हथियारों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, भागीदार देशों के लिए डिलीवरी में देरी का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ रूसी रॉकेट को मारने में यूक्रेन नाकामयाब हो रहा है, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ा रही है। वहीं, यूक्रेन के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर सिविएरोडोनेट्सक के लगभग 80% हिस्से को नियंत्रित कर लिया है और शहर को जोड़ने वाले सभी तीन पुलों को नष्ट कर दिया है, लेकिन यूक्रेनी अधिकारी अभी भी घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, एक लाख की आबादी वाले इस शहर में 12,000 लोग सिविएरोडोनेट्सक में रहते हैं। हैडाई के अनुसार, 500 से अधिक नागरिक शहर के एजोट रासायनिक संयंत्र में शरण लिए हुए हैं।

‘डोनबास तय करेगा यूक्रेन का भाग्य’

‘डोनबास तय करेगा यूक्रेन का भाग्य’

आपको बता दें कि, यूक्रेन पर रूसी हमले के 110 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं और रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में काफी ज्यादा आक्रामक है और सेवेरोडनेत्स्क और लिसिचन्स्क शह में भीषण लड़ाई जारी है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुसार, डोनबास के पूर्वी क्षेत्र में लड़ाई "युद्ध की स्थिति को निर्धारित करेगी"। कीव का कहना है कि हर दिन 100 से 200 सैनिक मारे जा रहे हैं और सैकड़ों घायल हो रहे हैं। 24 फरवरी को रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से हजारों लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग विस्थापित हो गए हैं या युद्धग्रस्त देश से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं।

‘वैश्विक गेहूं बाजार होगा प्रभावित’

‘वैश्विक गेहूं बाजार होगा प्रभावित’

वहीं, यूक्रेन के कृषि मंत्री ने कहा है कि, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण 'यूक्रेन की फसल बाजार का काफी नुकसान पहुंचा है और कम से कम तीन मौसम में वैश्विक गेहूं कमी को जन्म देगा'। आपको बता दें कि, यूक्नेन ने आरोप लगाया है कि, रूस ने उसके दर्जनों अनाज गोदामों को या तो नष्ट कर दिया है, या अनाजों की चोरी कर ली है। वहीं, अमेरिका ने यूक्रेन की सुरक्षा सहायता के 4.6 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है। जिसमें लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम, ड्रोन और उन्नत तोपखाने शामिल हैं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के पास रूसी प्रोजेक्टाइल को मार गिराने के लिए पर्याप्त मिसाइल-विरोधी प्रणाली नहीं है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, 'हमारे देश में उनसे लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं है'।

डोनबास से क्रीमिया का रास्ता बना

डोनबास से क्रीमिया का रास्ता बना

पूर्वी यूक्रेन में रूस को उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा जब रूस ने डोनबास से क्रीमिया तक रास्ता खोल दिया। क्रीमिया वो क्षेत्र है, जिसपर रूस ने 2014 में कब्जा किया था। यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र और क्रीमिया के रूसी-संलग्न क्षेत्र के बीच मारियुपोल, मेलिटोपोल और खेरसॉन के कब्जे वाले क्षेत्रों के बीच का रास्ता अब खुल चुका है। TASS समाचार एजेंसी की रिपोर्ट ज़ापोरिज़िया के स्व-घोषित मास्को-समर्थित प्रशासन के एक सदस्य का हवाला देते हुए इसकी पुष्टि की है। व्लादिमीर रोगोव ने कहा कि, 'यह रास्ता केवल सेना के लिए नहीं है और मैं खुद पहले ही खेरसॉन से मेलिटोपोल होते हुए बर्दियांस्क, मारियुपोल, नोवोआज़ोवस्क की यात्रा कर चुका हूँ। नोवोआज़ोवस्क के माध्यम से मैं रूस गया था'।

तीन में से 2 यूक्रेनी बच्चे प्रभावित

तीन में से 2 यूक्रेनी बच्चे प्रभावित

पिछले सप्ताह देश का दौरा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के अनुसार, यूक्रेन में लगभग दो-तिहाई बच्चे युद्ध के दौरान प्रभावित हुए हैं। अफशान खान ने मंगलवार को एक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि, 'यूक्रेन में युद्ध बाल अधिकारों पर संकट डाला है'। अफशान खान संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी, यूनिसेफ की यूरोप और मध्य एशिया की निदेशक हैं। खान ने कहा कि, यूक्रेन में 277 बच्चे मारे गए हैं और 456 घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर शहरी इलाकों में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों के कारण मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि, क्षतिग्रस्त स्कूलों की संख्या हजारों में होने की संभावना है, और यूक्रेन में केवल लगभग 25 प्रतिशत स्कूल ही अब चालू हैं।

ईरान और ताइवान ने भारतीय चाय की डिलीवरी लेने से क्यों इनकार कर दिया? जानिए क्या हैं दिक्कतेंईरान और ताइवान ने भारतीय चाय की डिलीवरी लेने से क्यों इनकार कर दिया? जानिए क्या हैं दिक्कतें

Comments
English summary
Ukrainian President Volodymyr Zelensky has said that the people of Ukraine are going through a painful loss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X