क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK-India Week 2018: दूसरे दिन हुई स्‍मार्ट सिटी और अर्थव्‍यवस्‍था पर चर्चा

बुधवार को बकिघमशायर में दो दिनों तक चलने वाली यूके-इंडिया लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव का आगाज हुआ है। इस कॉन्‍क्‍लेव को भारत और यूके बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने और उन्‍हें और मजबूत करने की दिशा में एक अहम पड़ाव करार दिया जा रहा है।

Google Oneindia News

लंदन। बुधवार को बकिघमशायर में दो दिनों तक चलने वाली यूके-इंडिया लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव का आगाज हुआ है। इस कॉन्‍क्‍लेव को भारत और यूके बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने और उन्‍हें और मजबूत करने की दिशा में एक अहम पड़ाव करार दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में नए विचारों और अनुकूलता की तेजी से बढ़ती जरूरत पर चर्चा की जाएगी। गुरुवार को इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शिरकत करेंगे।

uk-india-week-2018

शामिल होंगे रेल मंत्री पीयूष गोयल भी

गुरुवार को इस कार्यक्रम में दो पैनल डिस्‍कशन होंगे जिनकी थीम होगी, 'बिल्डिंग मॉर्डन इकोनॉमिक्‍स-स्‍मार्ट सिटीज, स्‍मार्टर पीपुल एंड द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी एंड लॉन्‍च ऑफ मूव इंडिया।' कार्यक्रम के दोपहर के सेशन में ग्‍लोबल इनवेस्‍टर्स फोरम के तहत प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए गए कुछ महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों और उनकी नीतियों के बारे में विस्‍तार से चर्चा करेंगे। डेलीगेट्स इसके साथ ही चुनौतियों और निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे। इस मौके पर स्‍पेनिश कंपनी वेलनेस टेलीकॉम के सीओओ मैनुअल साला ने कहा कि समाज में आने वाले बदलाव टेक्‍नोलॉजी पर आधारित नहीं होते हैं बल्कि वे लोगों को फॉलो करते हैं।

बुधवार को इंडिया इंक के फाउंडर और चीफ एग्जिक्‍यूटिव मनोज लाडवा कॉन्‍क्‍लेव की शुरुआत की। उन्‍हें यूके और भारत के बीच व्‍यापार और राजनीति से जुड़े मसलों का खासा अनुभव है। यूके में भारत के हाई कमिश्‍नर वाईके सिन्‍हा ने कार्यक्रम की शुरुआत में भाषण दिया। इसके अलावा पूरे दिन कई बिजनेस लीडर्स और राजनेता कई अहम मसलों पर चर्चा करते नजर आए।

Comments
English summary
UK-India Week 2018 LIVE: 'Changes are not driven by tech, it follows people,' says Manuel Sala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X