क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter पर ब्लू टिक रखने की कीमत भारत में होगी कम, $8 नहीं बस इतने रुपये देकर पाएं वेरिफाइड अकाउंट

एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक रखने की दर तय कर दी है। वेरिफाइड अकाउंट की कीमत 8 डॉलर रखी गई है। भारत में यह कीमत कम हो सकती है।

Google Oneindia News

Blue tick rate: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही यह खबरें आने लगी थीं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली ब्लू टिक सुविधा अब फ्री नहीं रहेगी। इसकी कीमत क्या होगी इसे लेकर कई तरह के अफवाहें भी तैर रही थीं। अब जाकर खुद एलन मस्क ने ब्लू टिक रेट का खुलासा कर दिया है। अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (वेरिफाइड) अकाउंट रखते हैं तो आपको हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि यह दर अमेरिका के लिए है। अलग-अलग देशों में ब्लू टिक रखने की कीमत अलग-अलग होगी। भारत में वेरिफाइड अकाउंट की मासिक कीमत अलग होगी।

Recommended Video

Elon Musk का एलान, Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर Month देने होंगे 660 Rupees | वनइंडिया हिंदी *News
एलन मस्क ने कीमत का ऐलान किया

एलन मस्क ने कीमत का ऐलान किया

एलन मस्क ने मंगलवार को ट्वीट कर ऐलान कर दिया कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। उन्होंने कहा है कि ट्विटर का अमीर-गरीब के बीच फर्क वाला सिस्टम कि किसे ब्लू टिक मिलेगा किसे नहीं, एकदम बकवास है। अब जिसे भी ब्लू टिक चाहिए, हर महीने 8 डॉलर चुका कर हासिल कर सकता है। मस्क ने एक साथ कई ट्वीट कर यह भी बताया कि इस भुगतान के बदले ट्विटर यूजर्स को क्या देगा। उन्होंने एक ट्वीट थ्रेड में इसके कई फायदे भी गिनाए।

ब्लू टिक होने पर मिलेंगी ये सुविधाएं

ब्लू टिक होने पर मिलेंगी ये सुविधाएं

जो लोग अपने ब्लू टिक के लिए भुगतान करते हैं, उन यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे। ब्लू टिक यूजर ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे जो कि आम लोगों को नहीं मिलता। इसके साथ ही ब्लू टिक यूजर्स को आम यूजर्स के मुकाबले आधे एड भी दिखेंगे। ब्लू टिक यूजर्स को पोस्ट पर रिप्लाई करने, किसी का उल्लेख करने और सर्च करने में प्राथमिकता मिलेगी। अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ब्लू सब्सक्राइबर्स को पेड आर्टिकल फ्री में पढ़ने की सुविधा होगी। ब्लू टिक की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा तो कंटेंट क्रिएटर को रिवार्ड भी मिलेगा।

Purchasing power parity Model से तय होगी कीमत

Purchasing power parity Model से तय होगी कीमत

इसके अलावा मस्क ने कहा कि इससे स्पैम या किसी भी तरह के गलत व्यवहार पर लगाम लगाया जा सकता है। भारत में यूजर्स को ट्विटर का ब्लू टिक हासिल करने या ट्विटर ब्लू के लिए कितने रुपए चुकाने होंगे, यह फिलहास स्पष्ट नहीं है, क्योंकि मस्क ने खुद ही कहा है कि जो कीमत तय की गई है वह किसी देश विशेष की खरीदारी की क्षमता (Purchasing power parity) के आधार पर होगी। जैसे आम तौर पर अन्य सेवाओं के सब्सक्रिप्शन अमेरिका जैसे देशों में महंगे होते हैं, लेकिन भारत में उनकी कीमत कम होती हैं।

नेटफ्लिक्स का तरीका अपना सकता है ट्विटर

नेटफ्लिक्स का तरीका अपना सकता है ट्विटर

उदाहरण के लिए यदि अमेरिका में नेटफ्लिक्स का सबसे कम पैक का सब्सक्रिप्शन लेने पर ग्राहक को लगभग 10 डॉलर चुकाने पड़ते हैं। भारतीय रूपये से इसकी तुलना करें तो ग्राहक को 800 से भी अधिक रुपये चुकाने पड़ते हैं लेकिन भारत में नेटफ्लिक्स की सबसे कम कीमत इसके मुकाबले बेहद कम है। भारत में नेटफ्लिक्स की सबसे सस्ती सुविधा 149 रुपये में मिल जाती है। ठीक इसी तरह भारत में भी ट्विटर की सबस्क्रिप्शन दर तय होने वाली है। एलन मस्क ने इस कीमत का आधार खरीदारी की क्षमता बताया है। इस हिसाब से अगर अमेरिका में ट्विटर के ब्लू टिक की कीमत 8 डॉलर पड़ती है तो भारत में यह दर 185.11 बनती है।

भारत में फेसबुक से बहुत पीछे है ट्विटर

भारत में फेसबुक से बहुत पीछे है ट्विटर

भारत में ट्विटर बेहद चर्चित प्लेटफॉर्म है। लेकिन अभी भी ट्विटर का मुख्य प्रतिद्वंदी फेसबुक शीर्ष पर बना हुआ है। जनवरी 2022 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में फेसबुक के कुल 329.25 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं अगर ट्विटर की बात की जाए तो यह आंकड़ा 25 मिलियन से भी कम है। जाहिर है ट्विटर, फेसबुक से बेहद पिछड़ा हुआ है और कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें ट्विटर पर लाया जा सकता है। ऐसे में नेटफ्लिक्स से सीख लेते हुए एलन मस्क भी भारत में ट्विटर ब्लू टिक सेवा जारी रखने की कीमत 1 डॉलर से 2 डॉलर के बीच रख सकते हैं।

ब्लू टिक के लिए पैसे क्यों लेना चाहते हैं एलन मस्क?

ब्लू टिक के लिए पैसे क्यों लेना चाहते हैं एलन मस्क?

इससे पहले ट्विटर के नए सीईओ बनने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि वे ट्विटर पर नया बदलाव लाना चाहते हैं। उनका मानना है कि बॉट्स और ट्रोल्स को हराने के लिए शुल्क लगाना ही एकमात्र रास्ता है। एलन मस्क कह चुके हैं कि कंपनी सिर्फ विज्ञापनदाताओं के भरोसे नहीं चल सकता है इसलिए बिलों का भुगतान करना जरूरी हो जाता है और इससे कंपनी के राजस्व में भी बढोतरी होगी। बतादें कि ट्विटर यूजर्स के प्रामाणिक होने को दर्शाने के लिए ब्लू टिक प्रदान करता है। सरकारी संस्थानों, मशहूर हस्तियों और अन्य सेलेब्रिटी को ट्विटर सत्यापन के लिए आवेदन करने के बाद ब्लू टिक प्रदान किया जाता है। वर्तमान में ट्विटर की नीति कहती है कि ब्लू टिक पाने के लिए आपका अकाउंट सक्रिय भी होना चाहिए।

ट्विटर पर फिर से वापसी करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प? एलन मस्क ने सवाल का दिया रोचक जवाबट्विटर पर फिर से वापसी करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प? एलन मस्क ने सवाल का दिया रोचक जवाब

Comments
English summary
Twitter verified account Rate: cost of blue tick will be different in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X