क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter Remodeling Elon Musk का प्रमुख एजेंडा, बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी !

Twitter Remodeling की खबरें सुर्खियों में हैं। Elon Musk के कमान संभालने के बाद ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी होने की आशंका है। twitter remodeling elon musk employee layoff plan

Google Oneindia News

Twitter Remodeling के कारण बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर चीफ बनने के बाद इसमें बड़े बदलाव करने की तैयारी में हैं। Twitter Remodeling Elon Musk का प्रमुख एजेंडा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमान संभालने के तत्काल बाद एलन मस्क ने पराग अग्रवाल समेत तीन शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब Elon Musk Employee Layoff Plan पर काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी करेंगे।

कर्मचारियों की संख्या कम करने का फैसला

कर्मचारियों की संख्या कम करने का फैसला

गुरुवार (27 अक्टूबर) को 44 बिलियन अमरीकी डॉलर की डील के बाद कहना गलत नहीं होगा कि ट्विटर एलन मस्क की मिल्कियत हो चुकी है। अधिग्रहण के बाद, एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों में कथित 'सुधार' की शुरुआत की है। उन्होंने कर्मचारियों की संख्या कम करने का फैसला लिया है।

Elon Musk Twitter की नई फौज तैयार करने में जुटे

Elon Musk Twitter की नई फौज तैयार करने में जुटे

जिस तेजी से ट्विटर में बदलाव हो रहे हैं, ऐसा लगता है कि Elon Musk Twitter की नई फौज तैयार करने में समय बर्बाद करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। अमेरिकी प्रकाशन द हिल की रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क के आने के बाद ट्विटर कंटेंट से जुड़े फैसले लेने के लिए एक परिषद (Content Moderation Council) की योजना बनाई गई है।

मस्क आए, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी !

मस्क आए, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी !

यह भी दिलचस्प है कि 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी भरकम रकम अदा कर ट्विटर अधिग्रहण की प्रक्रिया सस्पेंस से भरपूर रही। अपने इरादों पर कई बार संदेह करने के बावजूद, अंत में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के प्रमुख बन चुके हैं। मस्क के आते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और वित्त प्रमुख नेड सेगल को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Musk Twitter में क्या बदलेंगे ?

Musk Twitter में क्या बदलेंगे ?

कंटेंट मॉडरेशन नीतियों के बारे में, मस्क ने एक ट्वीट में लिखा था कि ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोण वाले कंटेंट मॉडरेशन परिषद का गठन करेगा। उन्होंने साफ किया है कि परिषद की बैठक से पहले कंटेंट को लेकर कोई भी बड़ा निर्णय या सस्पेंड किए गए ट्विटर अकाउंट बहाल नहीं किए जाएंगे। द हिल के अनुसार उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनके कमान संभालने से पहले प्रतिबंधित किए गए ट्विटर खातों की स्थिति में बदलाव उनके नेतृत्व के शुरुआती दिनों में ही हो सकते हैं।

ट्विटर हेडक्वार्टर में टेस्ला चीफ की एंट्री

ट्विटर हेडक्वार्टर में टेस्ला चीफ की एंट्री

टेस्ला के सीईओ मस्क सुर्खियां बटोरने की कला में किस कदर माहिर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से होता है कि ट्विटर चीफ बनने के तुरंत बाद मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर "लेट द गुड टाइम रोल" लिखकर ट्वीट किया। इससे सोशल मीडिया यूजर्स के बीच संदेह पैदा हुआ। मस्क इस सप्ताह की शुरुआत में एक सिंक (वॉश बेसिन जैसा) लेकर ट्विटर मुख्यालय पहुंचे थे। ट्विटर पर इस घटना के बारे में उन्होंने लिखा, "ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश, सरप्राइज की शुरुआत (Entering Twitter HQ - let that sink in !) मस्क ने ट्विटर विवरण को "चीफ ट्विट" (Chief Twit) लिखकर अपडेट भी किया।

मस्क के सामने कोई तीसरा विकल्प नहीं था

मस्क के सामने कोई तीसरा विकल्प नहीं था

Elon Musk ने वीडियो ट्वीट कर अपनी यात्रा को एक अनुभव करार दिया। उन्होंने कहा, वह "डूबने" की कोशिश कर रहे थे क्योंकि टेस्ला के सीईओ (खुद मस्क) के पास ट्विटर डील फाइनल न करने पर ट्रायल का सामना करने के अलावा कोई तीसरा विकल्प नहीं था। बता दें कि करीब 6 महीने पहले विगत अप्रैल माह में, ट्विटर ने सोशल मीडिया सेवा को खरीदने संबंधी मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था।

ट्विटर के साथ डील फाइनल नहीं

ट्विटर के साथ डील फाइनल नहीं

Musk Twitter Deal को लेकर अपने इरादों के बारे में संदेह भी जता रहे थे। उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया कि कंपनी स्पैम और नकली खातों की संख्या का पर्याप्त खुलासा करने में विफल रही। इसके बाद जुलाई में सामने आई खबरों के मुताबिक एलन मस्क ने दुनिया को हैरान करते हुए कहा कि वे ट्विटर के साथ डील फाइनल नहीं करेंगे। ये चौंकाने वाला इसलिए भी था क्योंकि मस्क समय से ट्विटर को खरीदने में रुचि दिखा रहे थे।

मस्क ने ट्विटर के साथ डील फाइनल की

मस्क ने ट्विटर के साथ डील फाइनल की

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने डील कैंसिल करने का कारण बताते हुए ट्विटर पर ने यह आरोप लगाया कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम और नकली बॉट खातों की संख्या को गलत तरीके से दिखाया। इससे आपसी खरीद समझौते का उल्लंघन हुआ। मस्क ने जब ट्विटर डील कैंसिल करने का ऐलान किया तो शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी। बाद में, ट्विटर ने मस्क पर बॉट्स को आधार बनाकर डील कैंसिल करने का बहाना बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया। इसके बाद पिछले हफ्ते, मस्क ने ट्विटर के साथ डील फाइनल करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, वह प्रति शेयर 54.20 अमरीकी डॉलर कीमत पर ट्विटर के साथ डील पूरी करेंगे। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद से जुड़े एक जज ने 28 अक्टूबर तक ट्विटर डील से जुड़ी कानूनी कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें- Elon Musk के ट्विटर 'मालिक' बनने के मंसूबे को चुनौती, Jack Dorsey Bluesky से करेंगे मुकाबलाये भी पढ़ें- Elon Musk के ट्विटर 'मालिक' बनने के मंसूबे को चुनौती, Jack Dorsey Bluesky से करेंगे मुकाबला

Comments
English summary
Elon Musk to remodel Twitter, plans to lay off employees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X