क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलन मस्क ने Twitter मैनेजर से कर्मचारियों की छंटनी के लिए कहा तो उसने क्या कर दिया ? जानिए

Google Oneindia News

Elon Musk Twitter layoffs: एलन मस्क ने ट्विटर का कंट्रोल लेते ही जिस तरह से आधे कर्मचारियों की छंटनी का तुगलकी फरमान जारी कर दिया, उससे कंपनी में काम करने वालों पर क्या गुजरी ? यह बात अब छनकर सामने आ रही है। एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजर स्तर के एक अधिकारी को यह फरमान इतना बुरा लगा कि उसने तत्काल ही उल्टियां कर दीं। उसे सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी के आदेश मिले थे और वह निर्देश देखकर सन्न रह गया था। बता दें कि टेस्ला कंपनी के सीईओ के बर्ताव की वजह से जब कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी तो उन्होंने खुद ही इसके दिवालिया होने की भी आशंका जाहिर करनी शुरू कर दी।

एलन मस्क के फरमान से सन्न रह गया मैनेजर

एलन मस्क के फरमान से सन्न रह गया मैनेजर

टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने जबसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को कंट्रोल में लिया है, इसको लेकर अजीब-अजीब खबरें आ रही हैं। यह लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिलहाल ज्यादातर नकारात्मक वजहों सुर्खियों में आने लगा है। अमेरिका की न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने एक मैनेजर से कहा कि वह कंपनी के फैसले पर अमल करते हुए सैकड़ों कर्मचारियों को एक झटके में बाहर करे तो उसने यह सुनते ही उल्टियां कर दीं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने करीब आधे कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है।

36 कर्मचारियों के इंटरव्यू के आधार पर रिपोर्ट

36 कर्मचारियों के इंटरव्यू के आधार पर रिपोर्ट

न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट 'टू विक्स ऑफ केऑस: इंसाइड एलन मस्क टेकओवर ऑफ ट्विटर' के नाम से प्रकाशित की है। इसमें ट्विटर में बदलाव के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी किए जाने के फैसले के बारे में अंदर की खबरें निकाली गई हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस खबर को पुख्ता करने के लिए उसने ट्विटर के कम से कम 36 कर्मचारियों का इंटरव्यू किया है। अमेरिकी अखबार का दावा है कि सिर्फ 36 कर्मचारी से बातचीत ही नहीं, इस रिपोर्ट के लिए कंपनी के आंतरिक दस्तावेजों की भी पड़ताल की गई है और कार्यस्थल के चैट लॉग की भी छानबीन हुई है।

मस्क के डर से दफ्तर में ही सोने लगे कर्मचारी-एनवाईटी रिपोर्ट

मस्क के डर से दफ्तर में ही सोने लगे कर्मचारी-एनवाईटी रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दस्तावेजों से पता चलता है कि ट्विटर के कुछ बड़े अधिकारियों को एक ईमेल से ही छुट्टी कर दी गई। हद तो तब हो गई जब एक इंजीनियरिंग मैनेजर से कहा गया कि सैकड़ों कर्मचारियों को एक झटके में बाहर किया जाए तो उसने 'कूड़ेदान में उल्टी कर दी, जबकि कई मिस्टर मस्क के आदेशों की तामील करने के लिए काम के दबाव में ऐसे फंसे कि उन्हें ऑफिस में ही सोना पड़ गया।'

2 नवंबर को कैसे थे ट्विटर दफ्तर के अंदर के हालात ?

2 नवंबर को कैसे थे ट्विटर दफ्तर के अंदर के हालात ?

2 नवंबर को ट्विटर दफ्तर के अंदर की स्थिति बहुत ही बोझिल थी। एचआर और लीगल टीम आंतरिक मैसेजिंग सिस्टम पर छंटनी के बारे में खुलेआम चर्चा कर रहे थे। अखबार को एक संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें एक कर्मचारी ने कहा, 3,738 कर्मचारियों या करीब आधे वर्कफोर्स की छंटनी हो सकती है। यह संदेश ट्विटर के भीतर खूब शेयर किया गया। कर्मचारियों ने आपस में संपर्क बनाए रखने के लिए निजी जानकारियां साझा करनी शुरू कर दी थीं और तत्काल ही आपस में एक तरह से गुडबाय कहना शुरू कर दिया था।

ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका भी जता चुके हैं मस्क

ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका भी जता चुके हैं मस्क

जब कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने छोड़ दिया तो मस्क ने ट्विटर के दिवालिया होने का भी संकेत देना शुरू कर दिया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति कारोबारी ने ट्विटर कर्मचारियों से एक कॉल पर कहा कि वह दिवालिया होने की आशंका से इनकार नहीं कर सकते। एलन मस्क यह सब तब कर रहे थे, जब दो हफ्ते पहले ही उन्होंने 44 बिलियन डॉलर की डील करके इसे खरीदा था। हालांकि, विशेषज्ञ इस सौदे को ट्विटर की वित्तीय स्थिति के लिए अस्थिर बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- एलन मस्क के इस फैसले से 'कंपनी' की लुटिया डूब गई! अब 'ब्लू टिक' ने बढ़ाई टेंशनइसे भी पढ़ें- एलन मस्क के इस फैसले से 'कंपनी' की लुटिया डूब गई! अब 'ब्लू टिक' ने बढ़ाई टेंशन

फेडरल ट्रेड कमीशन की ट्विटर पर नजर

फेडरल ट्रेड कमीशन की ट्विटर पर नजर

हालांकि, कंपनी के तीन प्राइवेसी और कंप्लाइअंस अधिकारियों के निकलने के बाद अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है। उसने कहा कि ट्विटर की हालत पर 'गंभीर चिंता' है, इसलिए वह इसकी करीबी निगरानी कर रहा है। क्योंकि, हो सकता है कि कंपनी कानूनी आवश्यकताओं का उल्लंघन कर रही हो।

Comments
English summary
Twitter layoffs:When Tesla CEO Elon Musk told a Twitter manager to lay off hundreds of employees, he vomited
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X