क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरनेट पर मशहूर होने के लिए ट्रक को बना दिया टैंक

घर में बनाए इस टैंक को सड़क पर उतराना चाहता था चीन का ये शख्स.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इंटरनेट पर मशहूर होने के लिए ट्रक को बना दिया टैंक

चीन में एक शख्स ने पुराने ट्रक को 'टैंक' बना दिया, लेकिन इस कारनामे को सोशल मीडिया पर डालना उनके लिए भारी पड़ गया.

सीसीटीवी न्यूज़ के मुताबिक़ दक्षिणी गुआनशी में लेबिन नाम के शहर में रहने वाले हुआहिंग ने इस काम में दो महीने लगाए.

उन्होंने एक पुराने ट्रक के आकार में बदलाव किया, एक बंदूक और रडार डिश लगाई. हुआहिंग को उम्मीद थी कि उनके इस कमाल और मैकेनिकल कौशल के कारण वह इंटरनेट पर मशहूर हो जाएंगे.

चीन में सड़कों पर अपना दूध बेच रही है महिला

चीन को चाहिए ब्रिटिश सूअर के शुक्राणु

सीसीटीवी के मुताबिक हुआहिंग ने इस ट्रक को सेना के टैंक जैसे रंग में रंगने की कोशिश की और उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को दिखाया.

लेकिन, दोस्तों के साथ-साथ प्रशासन का ध्यान भी इस 'टैंक' पर चला गया.

टीवी के मुताबिक हुआहिंग इस गाड़ी को सड़क पर भी ले जाने वाले थे, लेकिन 22 जनवरी को पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

लाइसेंस रद्द

रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 1750 युआन (करीब 17,805 रुपये) का जुर्माना देना पड़ा और उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

पुलिस हुआहिंग को 'सुरक्षा शिक्षा' मूल्यांकन के लिए थाने लेकर गई और कहा, ''सड़क यातायात सुरक्षा क़ानून का उल्लंघन करने वाले और हुआहिंग व अन्य के लिए ख़तरनाक'' इस वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसे नष्ट कर दिया जाएगा.

'चीनी सरकार दर्द देने के बजाय उन्हें गोली मार दे'

इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. एक शख्स ने लिखा हुआहिंग के वाहन ने ''पुलिस को डरा'' दिया होगा.

एक और व्यक्ति ने कहा, ''ये पता होना कोई मुश्किल बात नहीं है कि सड़कें टैंक के लिए खुली नहीं हैं.''

एक अन्य ने आलोचना करते हुए कहा, ''बहुत सारे ऑनलाइन सेलिब्रिटीज हैं जैसे की यह हैं.''

(रिपोर्टिंग, कैरी एलेन)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Truck made to make famous on the internet tank
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X