क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिला 12,300 साल पहले तंबाकू के इस्तेमाल का प्रमाण

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 12 अक्टूबर। इस खोज को मानव संस्कृति के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है. तंबाकू के ये पुराने अवशेष यूटा के ग्रेट सॉल्ट लेक रेगिस्तान में एक सिगड़ी के अवशेषों में मिले हैं. शोधकर्ताओं को सिगड़ी के अंदर मौजूद चीजों में तंबाकू के एक जंगली पौधे के चार जले हुए बीज मिले.

Provided by Deutsche Welle

इनके साथ साथ पत्थर के कुछ औजार और खाने में से बची हुई बत्तख की हड्डियां मिलीं. अभी तक तंबाकू के इस्तेमाल के जो सबसे पुराने सबूत मिले थे वो अल्बामा में मिले 3,300 साल पुराने धूम्रपान के एक पाइप के अंदर निकोटीन के अवशेष थे.

तंबाकू की सांस्कृतिक जड़ें

शोधकर्ताओं का मानना है कि यूटा वाली जगह पर खानाबदोश लोगों ने इस तंबाकू से धूम्रपान किया होगा या तंबाकू के पौधे के रेशों के गुच्छों को चूसा होगा. संभव है उन्होंने उसका सेवन उसमें मौजूद उत्तेजित करने वाले गुणों के लिए किया हो.

यूटा की ग्रेट सॉल्ट लेक

तंबाकू के इस्तेमाल की शुरुआत "नई दुनिया" के नाम से जाने जाने वाले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के इलाकों में ही हुई. सबसे पहले वहां के मूल निवासियों ने इसका सेवन किया और फिर करीब 500 साल पहले यूरोपीय लोगों के वहां पहुंचने के बाद तम्बाकू दुनिया भर में फैल गई.

आज इसे एक वैश्विक संकट के रूप में देखा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि आज पूरी दुनिया में 1.3 अरब लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और हर साल इसकी वजह से 80 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है.

इस नई खोज के बारे में 'नेचर ह्यूमन बिहेवियर' पत्रिका में छपे लेख के मुख्य लेखक पुरातत्वविद डैरन ड्यूक कहते हैं, "वैश्विक स्तर पर तंबाकू मादक पौधों का राजा है और अब हम इसकी सांस्कृतिक जड़ों की पहुंच सीधे शीत युग तक पा सकते हैं."

जहां कभी थी एक विशाल दलदली भूमि

ड्यूक नेवाडा के फार वेस्टर्न ऐंथ्रोपोलॉजिकल रिसर्च ग्रुप के सदस्य हैं. उन्होंने इन बीजों के बारे में बताया, "इस नस्ल के पौधे हमेशा से जंगली रहे लेकिन इस प्रांत के मूल निवासी आज भी इसका सेवन करते हैं." यह बीज निकोटियाना आतेनुआता नाम के रेगिस्तानी तंबाकू की एक जंगली किस्म के पौधे के हैं. यह पौधा यहां आज भी पाया जाता है.

ग्रेट सॉल्ट लेक रेगिस्तान उत्तरी यूटा में स्थित एक विशाल सूखी हुई झील का इलाका है. सिगड़ी के ये अवशेष जिस समय के हैं उस समय यह इलाका एक विशाल दलदली भूमि का हिस्सा था. शीत युग का अंत नजदीक था लेकिन तब भी यहां का मौसम ठंडा था.

सिगड़ी में मिले बत्तखों के हड्डियों के नाम पर इस जगह को विशबोन स्थल कहा जाता है. सिगड़ी के अवशेष वहां मौजूद मिटटी के घरों से उड़ती धूल के नीचे मिले थे. यहां मौजूद दलदली भूमि करीब 9,500 साल पहले सूख गई थी और तब से हवा वहां की तलछट को परत दर परत हटा रही है.

सबसे पहला पौधा

उन खानाबदोशों के बारे में बताते हुए ड्यूक कहते हैं, "हम उनकी संस्कृति के बारे में बहुत कम जानते हैं. मुझे इस खोज के बारे में सबसे दिलचस्प बात यही लगती है कि इसने इस सरल सी गतिविधि की सामाजिक अवधि को बढ़ा दिया है. मेरी कल्पना के घोड़ों ने दौड़ना शुरू कर दिया है."

केंटकी में तंबाकू के पौधों की एक प्रतियोगिता

ड्यूक आगे बताते हैं कि इस खोज के हजारों साल बाद इसी महाद्वीप पर दक्षिणपश्चिमी और दक्षिणपूर्वी अमेरिका और मेक्सिको में तंबाकू को उगाना शुरू किया गया.

उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं मालूम कि तंबाकू को उगना ठीक ठीक कब शुरू किया गया लेकिन पिछले 5000 सालों में उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में कृषि काफी फला-फूला था. तंबाकू के इस्तेमाल के सबूत इस समय में खाद्य फसलों की खेती के साथ बढ़ते जाते हैं."

कुछ वैज्ञानिकों ने तो यहां तक दावा किया है कि तंबाकू उत्तरी अमेरिका में उगाया जाने वाला पहला पौधा भी हो सकता है और ऐसा खाने की जगह सामाजिक-सांस्कृतिक कारणों की वजह से किया गया होगा.

सीके/एए (रॉयटर्स)

Source: DW

Comments
English summary
Tobacco chewing habit could be 12,300 years old
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X