क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tidal Disruption: भूखा Black hole निगल गया तारा! बना डोनट, देखिए अंतरिक्ष की दुर्लभ घटना

ब्लैक होल के तारे निगलने की एक घटना नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर की है। अंतरिक्ष में ब्लैक होल को डोनट के रुप में देखा गया।

Google Oneindia News

Tidal Disruption

Tidal Disruption: नासा के स्पेस टेलीस्कोप हबल ने हाल ही में एक ब्लैकहोल के तारे निगलने की घटना रिकॉर्ड की है। तस्वीरों देखा जा सकता है कि तारे को निकलने के बाद ब्लैक होल का पूरा लुक ही बदल जाता है। वहां एक अलग सी तस्वीर दिखाई लगती है। तारे को निगलने के बाद एक डोनट जैसी आकृति में बदल जाता है। ये स्थिति तब बनती है जब ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्ष में सिर्फ तारा ही नहीं फंसता उसमें मौजूद गैसें भी होती हैं। इन गैसों के कैसे ब्लैक होल जलाकर भस्म करता है ये हबल की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।

ब्लैक होल में समाया तारा

ब्लैक होल में समाया तारा

नासा के स्पेस टेलीस्कोप हबल (Hubble Space Telescope) ने एक तारे के खत्म होने की घटना रिकॉर्ड की है। इसे ज्वारीय व्यवधान घटनाएं (Tidal Disruption) कहते हैं। खगोलविद हबल का उपयोग कर ऐसी घटनाओं का अध्ययन कर रहे हैं। हबल की हाल की तस्वीरों से ये पता चलता है कि ब्लैक होल एनकाउंटर जैसी घटना का एक दूसरा पहलू भी है। ब्लैक होल (Black hole) तारों को खुद अपनी ओर नहीं खींचता। ये स्थिति तब होती है, जब को तारा भटकर उसके क्षेत्र में प्रवेश करता है।

प्रतीक्षा करते हैं ब्लैक होल

प्रतीक्षा करते हैं ब्लैक होल

हालांकि ब्लैक होल कोई शिकारी नहीं होते। लेकिन वे अपनी जगह पर स्थिर होकर किसी भटके हुए तारे की प्रतीक्षा में रहते हैं। अगर कोई तारा ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्षण के क्षेत्र में आ गया तो उसका बचना संभव नहीं होता। वो ब्लैकहोल की ग्रेविटी में बुरी तरह फंस जाता है। इस दौरान तारे गैसें भस्म जाती हैं। तारे की सारी ऊर्जा ब्लैकहोल में समा जाती हैं।

Galexy से 300 प्रकाश-वर्ष दूर की घटना

Galexy से 300 प्रकाश-वर्ष दूर की घटना

स्पेस में हाल में हुई Tidal Disruption की घटना तारा AT2022dsb के ब्लैकहोल के ग्रेविटी एरिया में आने की वजह से हुई। ये आकाशगंगा (Galexy) ESO 583-G004 के केंद्र से लगभग 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर था। स्पेस साइंटिस्ट्स ने टूटे हुए तारे से प्रकाश का अध्ययन करने के लिए हबल की शक्तिशाली पराबैंगनी संवेदनशीलता (Powerful Ultraviolet Sensitivity) का उपयोग किया।

साइंटिस्ट्स ने खोजी 100 घटनाएं

साइंटिस्ट्स ने खोजी 100 घटनाएं

नासा ने पिछले साल यानी मार्च 2021 में एक ऐसी ही घटना का पता लगाया था। जो एक दूसरी गैलेक्सी में हुई थी। अंतरिक्ष की अनोखी घटना Tidal Disruption की अब तक 100 के आसपास घटनाएं देखी गईं। सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के एमिली एंगेलथेलर ने कहा, " बहुत सारी जानकारी पराबैंगनी स्पेक्ट्रा से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, अभी भी बहुत कम ज्वारीय घटनाएं हैं जो पराबैंगनी प्रकाश में देखी जाती हैं। स्पेस के अध्ययन के लिए ये एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।"

अध्ययन कर रहे साइंटिस्ट्स

अध्ययन कर रहे साइंटिस्ट्स

इसको लेकर अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने कहा कि ऐसी घटनाओं में तारों के मलबे कहां जाते हैं। इस ज्वारीय घटना से ब्लैक होल के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है। खगोलविदों ने कहा कि वे उस डोनट को देख रहे हैं जिसकी सतह पर 20 मिलियन मील प्रति घंटे के रफ्तार से हवा बह रही है। दरअसल हबल द्वारा भेजा गए इस स्पेक्ट्रोस्कोपिक डेटा की व्याख्या गैस के बहुत चमकीले, गर्म, डोनट के आकार के क्षेत्र से आने के रूप में की जाती गई। इस क्षेत्र को टोरस के रूप में जाना जाता है जिसका क्षेत्र सौर मंडल के आकार का है।

Recommended Video

NASA के James Webb Space Telescope ने पता किया Earth के बराबर का Planet | वनइंडिया हिंदी

Green Comet : निअंडरथल ने 50,000 साल पहले देखी थी अंतरिक्ष की अनोखी घटना ! अब आप भी करिए दीदार Green Comet : निअंडरथल ने 50,000 साल पहले देखी थी अंतरिक्ष की अनोखी घटना ! अब आप भी करिए दीदार

Comments
English summary
Tidal Disruption events captured by NASA Hubble Black Holes Changed like doughnut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X