चीनी एयरपोर्ट पर रनवे से फिसले तिब्बत एयरलाइंस के विमान में लगी आग, 25 यात्री घायल
चोंगकिंग, 12 मई : तिब्बत एयरलाइंस के एक विमान में गुरुवार सुबह चीन के चोंगकिंग हवाई अड्डे पर रनवे से उतरते ही फिसल गया जिसके बाद आग लग गई। विमान में सवार 25 यात्रियों को चोटें आई हैं। आग लगने के बाद प्लेन से आग और धुंआ निकलता नजर आया।

स्टेट ब्राडकॉस्टर सीसीटीवी ने कहा, चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चोंगकिंग से ल्हासा जा रहा एक विमान रनवे से आगे निकल गया, जिससे विमान में आग लग गई
लेकिन सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया। जो प्लेन हादसे का शिकार हुआ वो तिब्बत एयरलाइंस का प्लेन TV9833 था जो पश्चिमी चीन में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से उतरा और इसके बाद आग लग गई। इस हादसे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
कंपनी ने कहा कि 113 यात्रियों और नौ चालक दल को लेकर उड़ान दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगकिंग से तिब्बत के निंगची की ओर जा रही थी, जब चालक दल ने असामान्यताओं और "suspended take off" को देखा, जिससे जेट रनवे से आगे निकल गया और आग लग गई।
चीनी राज्य मीडिया द्वारा साझा की गई फोटोज में आग की लपटों को से जेट के पंख घिरे हुए नजर आ रहे है।
तिब्बत एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, "सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।" "घायल यात्री केवल मामूली रूप से घायल थे, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।"
व्हाइट हाउस आज दूसरी कोविड-19 ग्लोबल समिट का करेगा आयोजन