क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैनचेस्टर धमाकाः 'वॉर फ़िल्मों जैसा भयानक दृश्य था'

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना स्टेडियम में एक कंसर्ट में हुए धमाके के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को वहाँ का हाल बताया. धमाका अमरीका की मशहूर पॉप सिंगर अरियाना ग्रैंडे का कन्सर्ट ख़त्म होने के ठीक बाद हुआ. धमाके में कम-से-कम 22 लोग मारे गए हैं और लगभग 50 लोग घायल हुए हैं.

मैनचेस्टर धमाका
PA
मैनचेस्टर धमाका

ब्रिटेन: मैनचेस्टर में धमाका, 19 की मौत, 50 घायल

तस्वीरों में: मैनचेस्टर में धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी-

मैनचेस्टर धमाका
Getty Images
मैनचेस्टर धमाका

वॉर फ़िल्म जैसा भयानक

एक प्रत्यक्षदर्शी एंडी अपनी पत्नी और बेटी को लेने के लिए अरीना के प्रवेश द्वारा के पास खड़े थे.

उन्होंने बीबीसी 5 लाइव को बताया कि वहां का दृश्य किसी वॉर फ़िल्म जैसा भयानक दिख रहा था, "जब हम उठे तो मैंने वहां ज़मीन पर पड़े हुए 20 से 30 लोगों को देखा."

उन्होंने बताया कि वो अरीना में अपने परिवार को तलाशने के लिए वो भागे. लेकिन जब उन्हें अपनी पत्नी और बेटी नहीं मिली तो वो बाहर आ गए और घायलों की मदद करने लगे.

आखिरकार वो अपने परिवार को खोजने में कामयाब रहे, जो सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि मौके पर बहुत से बच्चे ज़मीन पर घायल पड़े हुए थे.

'मेरे पैर में छेद हो गया'

मैनचेस्टर धमाका
Getty Images
मैनचेस्टर धमाका

लीड्स से कंसर्ट में आए गैरी वॉकर और उनकी पत्नी धमाके से बस कुछ ही मीटर की दूरी पर थे और अपनी बेटियों का इंतज़ार कर रहे थे.

उन्होंने बीबीसी 5 लाइव को बताया, "हमने आखिरी गाना सुना और इसके बाद अचानक धमाके के साथ आग का शोला और धुआं उठा. मैंने अपने पैर में दर्द महसूस किया."

मेरी पत्नी को पेट में चोट आई और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

जब मैंने अपने पैर को देखा तो उसमें एक सुराख हो गया था. मुझे ताज्जुब हुआ कि मैं बच गया था.

'चारो ओर धुआं और गैस की बदबू थी'

मैनचेस्टर धमाका
Getty Images
मैनचेस्टर धमाका

एक प्रत्यक्षदर्शी टोरी ने बीबीसी रेडियो को बताया कि वो कंसर्ट में 12 साल की अपनी छोटी बहन के साथ गई थीं.

टोरी ने बताया, "हम अरीना से बाहर निकल कर स्टेशन के क़रीब पहुंच चुके थे, उसी समय धमाका हुआ. लोग सीढ़ियों से नीचे की ओर दौड़ रहे थे."

वो बताती हैं कि उन्होंने अपनी बहन का सिर पकड़कर कुर्सियों के नीचे छिपा लिया क्योंकि वो देख रही थीं कि सैकड़ों लड़कियां सीढ़ियों से नीचे आ रही थीं और निकलने का कोई रास्ता नहीं था.

टोरी ने कहा, "हम किसी तरह बाहर निकले. वहां चारो ओर धुआं था और गैस की बुरी तरह बदबू आ रही थी. मैं इसे बयां नहीं कर सकती....मैं नहीं जानती ये क्या था."

जब हम बाहर निकले, वहां चारो ओर लोग ज़मीन पर पड़े हुए थे, उनमें से बहुतों के सिर पर पट्टियां बंधी थीं.

'पूरी इमारत हिल गई'

मैनचेस्टर धमाका
PA
मैनचेस्टर धमाका

कंसर्ट में मौजूद दो महिलाओं ने बताया कि धमाका उनके बहुत क़रीब हुआ था.

उन्होंने बताया, "एक जोरदार धमाका हुआ और आग का बड़ा शोला हवा में उठा. शोलों की आंच हम अपने चेहरे पर महसूस की. सभी सीढ़ियों की ओर भाग रहे थे...एक दूसरे को धक्का देते हुए चीखते हुए दौड़ रहे थे."

बीबीसी रेडियो मैनचेस्टर को एक प्रत्यक्षदर्शी एमा जॉन्सन ने फ़ोन कर बताया कि वो और उनके पति 15 और 17 साल की बेटियों को लेने गए थे.

वो बताती हैं, "ये धमाका बाहरी कमरे में क़रीब 15 फुट दूर हुआ. हम सीढ़ियों पर सबसे ऊपर खड़े थे. धमाके के साथ ही शीशा टूट गया."

जॉन्सन कहती हैं, "पूरी इमारत हिल गई. पहले धमाका हुआ और फिर आग का शोला उठा. हम अपने बच्चों को तलाशने के लिए भागे और क़िस्मत से हम सभी ये कहानी बताने के लिए सुरक्षित हैं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The scene at Manchester Arena was not less than some war movies.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X