क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कोहिनूर' का खूनी इतिहास: जिसके पास भी पहुंचा, उसका हुआ दर्दनाक अंत

ब्रिटेन के इतिहासकार विलियम ने 'कोहिनूर: द स्टोरी ऑफ द वर्ल्ड्स मोस्ट इनफेमस डायमंड' नाम की किताब में लिखा है कि जिसके पास कोहिनूर है, उसकी बर्बादी निश्चित है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज एक बार फिर से दुनिया के सबसे मशहूर लेकिन शापित हीरे 'कोहिनूर' का जिक्र हो रहा है, इसके बारे में ब्रिटेन के इतिहासकार विलियम डी ने ऐसी बातें अपनी किताब 'कोहिनूर: द स्टोरी ऑफ द वर्ल्ड्स मोस्ट इनफेमस डायमंड' में लिखी हैं, जिसे पढ़ने के बाद शायद किसी के मन में अब इसके प्रति मोहब्बत नहीं जागेगी।

सोना-चांदी रखते हैं आपकी सेहत का भी ख्याल इसलिए...<br/>सोना-चांदी रखते हैं आपकी सेहत का भी ख्याल इसलिए...

मुगलों से लेकर अंग्रेजी हुकूमत तक का जिक्र
विलियम ने अपनी किताब में मुगलों से लेकर अंग्रेजी हुकूमत तक का जिक्र किया है और ये लिखा है कि किस तरह से कोहिनूर इनकी बर्बादी का सबब बना। वैसे विलियम की बातों पर अगर गौर फरमाया जाए तो वो पूरी तरह से गलत साबित नहीं होते हैं, आईए एक नजर डालते हैं 'कोहिनूर' के खूनी इतिहास पर...

बाबर और हुमायुं

बाबर और हुमायुं

बाबर और हुमायुं, दोनों ने ही अपनी आत्मकथाओं में कोहिनूर का जिक्र किया है जिसके मुताबिक यह खूबसूरत हीरा सबसे पहले शक्तिशाली ग्वालियर के कछवाहा शासकों के पास था जिन्हें कि बेहद ही कमजोर समझे जाने वाले तोमर राजाओं ने हरा दिया था।

शक्तियां क्षीण होने लगी

शक्तियां क्षीण होने लगी

तोमर राजाओं के पास कोहिनूर आते ही उनकी शक्तियां क्षीण होने लगी और उनके तोमर राजा विक्रमादित्य को सिकंदर लोधी से पराजित होना पड़ा, जिन्होंने विक्रमादित्य को दिल्ली में नजर बंद कर दिया लेकिन लोधी की सफलता काफी दिनों तक नहीं रही वो हुमायूं से हार गया, उस समय भी कोहिनूर उसके पास ही था।

हुमायूं की बर्बादी

हुमायूं की बर्बादी

लोधी जीवन भर मुगलों की दया पर जीता रहा उसके बाद यह हीरा हुमायूं के पास आ गया लेकिन वो ही उसके लिए बर्बादी का सबब साबित हुआ। हुमायूं को शेरशाह सूरी ने हरा दिया लेकिन सूरी भी एक हादसे का शिकार हो गया।

सूरी के खात्मे का कारण

सूरी के खात्मे का कारण

उसके बेटे को उसके साले जलाल खान ने मार डाला और इस तरह के कोहिनूर को सूरी के खात्मे का कारण माना जाता है। जलाल खान को भी अपने विश्वासपात्र मंत्री से धोखा खाना पड़ा था।

मंत्री भी हादसे का शिकार

मंत्री भी हादसे का शिकार

लेकिन मंत्री भी हादसे का शिकार हो गया और एक आंख से काना हो गया जिसके कारण उसका राज-पाट भी चला गया। तब तक देश में अकबर का राज आ गया था लेकिन अकबर ने कभी भी कोहिनूर को अपने पास नहीं रखा और उसने काफी लंबा राज किया।

औरंगजेब की भी बर्बादी

औरंगजेब की भी बर्बादी

लेकिन कोहिनूर उसके पोते शाहजहां के सरकारी खजाने में पहुंच गया। जिसे अपने ही बेटे औरंगजेब ने आगरा के किले में कैद कर दिया था। लेकिन यहीं से औरंगजेब की भी बर्बादी शुरू हुई क्योंकि इसी के बाद ईरानी शासक नादिर शाह ने भारत पर आक्रमण किया और वो मयूर सिंहासन में जड़े कोहिनूर को लूट कर ले गया।

नादिर शाह की हत्या

नादिर शाह की हत्या

इसके बाद नादिर शाह की हत्या हो गई और यह अफगानिस्तान के अहमद शाह अब्दाली के हाथों में पहुंचा। 1830 में, शूजा शाह, अफगानिस्तान का तत्कालीन पदच्युत शासक किसी तरह कोहिनूर के साथ बच निकला लेकिन वो पंजाब पहुंचा और उसने महाराजा रंजीत सिंह को यह हीरा भेंट किया।

राजा रंजीत सिंह

राजा रंजीत सिंह

रंजीत सिंह ने स्वयं को पंजाब का महाराजा घोषित किया था।1839 में, अपनी मृत्यु शय्या पर उसने अपनी वसीयत में, कोहिनूर को पुरी, उड़ीसा प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ, मंदिर को दान देने को लिखा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

अंग्रेजों का राज

अंग्रेजों का राज

और 29 मार्च 1849 को लाहौर के किले पर ब्रिटिश ध्वज फहराया और देश में रंजित सिंह का शासन समाप्त हो गया और अंग्रेजों का राज हो गया। इस दौरान एक लाहौर संधि हुई, जिसमें कहा गया था कोहिनूर नामक रत्न, जो शाह-शूजा-उल-मुल्क से महाराजा रण्जीत सिंह द्वारा लिया गया था, लाहौर के महाराजा द्वारा इंग्लैण्ड की महारानी को सौंपा जायेगा।

'टावर आफ लंदन'

'टावर आफ लंदन'

बस यहीं से कोहिनूर भारत से बाहर चला गया। वैसे इतिहास कार कहते हैं कि कोहिनूर पुरूष शासकों के लिए अनलकी है लेकिन महिला शासकों के लिए ये हमेशा लकी रहा है। सन् 1911 में कोहिनूर महारानी मैरी के सरताज में जड़ा गया। और आज भी उसी ताज में है। इसे लंदन स्थित 'टावर आफ लंदन' संग्राहलय में नुमाइश के लिये रखा गया है।

Comments
English summary
The Kohinoor's true (and bloody) history is traced by William Dalrymple, Anita Anand, they said that Its carries with it a curse.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X