क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#ThaiCaveRescue: गुफा में तैयार की गईं 100 चि‍मनियां, बच्‍चों तक पहुंचाई जा रही ताजी हवा

पिछले 23 जून से थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच का निकालने की कोशिशें जारी हैं। ताजा जानकारी के तहत गुफा में 100 से ज्‍यादा चिमनियां तैयार की गई हैं ताकि थाइलैंड की युवा फुटबॉल टीम तक पहुंचा जा सके। यह जानकारी रेस्‍क्‍यू मिशन के मुखिया की ओर से दी गई है।

Google Oneindia News

बैकॉक। पिछले 23 जून से थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच का निकालने की कोशिशें जारी हैं। ताजा जानकारी के तहत गुफा में 100 से ज्‍यादा चिमनियां तैयार की गई हैं ताकि थाइलैंड की युवा फुटबॉल टीम तक पहुंचा जा सके। यह जानकारी रेस्‍क्‍यू मिशन के मुखिया की ओर से दी गई है। इस गुफा से बच्‍चों को बचाने के लिए असाधारण प्रयास जारी हैं। लड़कों की उम्र 11 वर्ष से 16 वर्ष के बीच है और इनके कोच की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। ये सभी लोग मैच खत्‍म होने के बाद थाम लुआंग नांग नोन गुफा घूमने गए थे। भारी बारिश की वजह से गुफा में पानी भर गया और पिछले 10 दिनों से गुफा बाहरी दुनिया से कट गई है।

thailand-cave-rescue-150

गुफा में पहुंचाई जा रही ताजी हवा

रेस्‍क्‍यू टीम इस कोशिश में लगी है कि कैसे नए तरीकों के जरिए इस फुटबॉल टीम को निकाला जाए। रेस्‍क्‍यू टीम के मुताबिक अगर इसके अंडरग्राउंड चैंबर्स पानी में डूब गए होंग तो फिर टीम को गोताखोरों के जरिए निकाला जाना काफी खतरनाक हो सकता है। रेस्‍क्‍यू टीम के हेड नारोंगसाक ओसोट्टानाकोरन ने बताया कि रेस्‍क्‍यूअर्स ने ताजी हवा अंदर पहुंचाने के लिए पंप लगाने में सफलता हासिल कर ली है और साथ ही साथ तीसरे चैंबर से उन मजदूरों को भी बाहर निकाल लिया गया है जिनकी जरूरत नहीं है।

कोच ने माता-पिता को कहा सॉरी

गुफा में फंसे हुए इन बच्‍चों ने अपने परिवार वालों और दोस्‍तों को हाथ से मैसेज लिखकर भेजे हैं। बच्‍चों ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बच्‍चों की ओर से यह पहला कम्‍यूनिकेशन था जो परिवार और दोस्‍तों के साथ हुआ। इस हफ्ते की शुरुआत में गुफा के अंदर फोन लाइन स्‍थापित करने की कोशिशें की गई थीं लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी। इसके बाद बच्‍चों ने हाथ से नोट लिखें जिसमें उन्‍होंने खाने की मांग की। बच्‍चों ने इस नोट में लिखा है कि उनके टीचर उन्‍हें ज्‍यादा होमवर्क नहीं देते हैं। वहीं फुटबॉल कोच की ओर से लड़कों के माता-पिता से माफी मांगी गई है। थाई लैंड की नेवी सील ने इन नोट्स की फोटोग्राफ अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।

Comments
English summary
Thailand Cave Rescue: 100 Chimneys being drilled to Reach Boys and fresh air pumped in.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X