क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालिबान ने कड़े शब्दों में अमेरिका को दी चेतावनी, अब ड्रोन स्ट्राइक हुई तो भुगतने होंगे गंभीर अंजाम

पेंटागन ने पिछले महीने कहा था कि वो अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक करना जारी रखेगा और अपनी सुरक्षा की रक्षा करेगा।

Google Oneindia News

काबुल, सितंबर 29: तालिबान ने एक बार फिर से धमकी देने वाले अंदाज में अमेरिका को अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ाने की चेतावनी दी है। तालिबान ने अमेरिका से कहा है कि वो फौरन अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में ड्रोन ऑपरेशन बंद करे। तालिबान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका को अंजाम से बचना है तो उसे फौरन अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना बंद करना चाहिए।

अमेरिका को धमकी

अमेरिका को धमकी

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान के एयरस्पेस से अमेरिकी ड्रोन का उड़ना अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंधमारी है और अमेरिका को फौरन इस तरह की हरकत बंद करना चाहिए, नहीं तो इसके नकारात्मक अंजाम होंगे। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने अमेरिका के साथ साथ दुनिया के सभी देशों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक एक दूसरे की सुरक्षा का सम्मान करे। इसके साथ ही मुजाहिद ने कहा है कि अगर कोई देश इस शर्त को तोड़ने की कोशिश करता है, तो फिर उस देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने क्या कहा?

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने क्या कहा?

स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा है कि सभी देश अफगानिस्तान की कार्यकारी सरकार का सम्मान करें और उसके मुताबिक काम करें। जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ''हम सभी देशों को कहना चाहते हैं, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका को, कि वो एक दूसरे की कार्यकारी शक्तियों का सम्मान करे और उसी के मुताबिक काम करे। अगर अमेरिका को नकारात्मक नतीजे से बचना है, तो फौरन उसे अफगानिस्तान में ड्रोन ऑपरेशंस बंद करना चाहिए।

''अमेरिका जारी रखेगा ड्रोन ऑपरेशन''

''अमेरिका जारी रखेगा ड्रोन ऑपरेशन''

आपको बता दें कि पिछले महीने पेंटागन ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वो अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट-खुरासन के आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमले करना जारी रखेगा। इसके साथ ही अमेरिका ने अपने बयान में कहा था कि वो अफगानिस्तान में मौजूद दूसरे आतंकी संगठन, जो साउथ एशियाई देशों में अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर आतंक फैलाते हैं, उनके खिलाफ लगातार एयरस्ट्राइक करेगा, जिसके बाद अब तालिबान की तरफ से अमेरिका को कड़ी चेतावनी जारी की गई है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पिछले महीने कहा था कि, ''हमारे पास पूरी क्षमता है कि हम आकाश मार्ग से ड्रोन स्ट्राइक करके अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सुरक्षित रखेंगे और उसका बचाव करेंगे।''

पेंटागन के बयान से भड़का तालिबान

पेंटागन के बयान से भड़का तालिबान

पेंटागन के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ''मैं यही कहना चाहता हूं कि भविष्य में होने वाले अमेरिकी ऑपरेशंस की संभावना पर इतनी बात करने की जरूरत नहीं है। हम अपनी एयरस्ट्राइक की क्षमताओं को जारी रखेंगे और जब जरूरत होगी, उस वक्त हम उसका पूरी तरीके से इस्तेमाल करेंगे।'' पेंटागन के प्रवक्ता के इस बयान के बाद माना गया कि अमेरिका के निशाने पर अभी भी अफगानिस्तान है, लिहाजा तालिबान के नेताओं को किसी भी वक्त अमेरिकी हमला होने का डर लगा रहता है। इसीलिए भी ज्यादातर तालिबान के नेता अभी भी छिपे हुए रहते हैं और घर से बाहर काफी कम निकलते हैं। जिसको लेकर अब तालिबान की तरफ से अमेरिका को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर उसे अंजाम से बचना है, तो फौरन उसे अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक बंद करना चाहिए।

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला पाकिस्तान है 12 आतंकी संगठनों का घर, यूएस रिपोर्ट में इमरान को आईनाभारत के खिलाफ जहर उगलने वाला पाकिस्तान है 12 आतंकी संगठनों का घर, यूएस रिपोर्ट में इमरान को आईना

English summary
The Taliban have said that if the US now conducts drone strikes in Afghanistan, it will have to face dire consequences.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X