क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनी ट्रैप में फंसे कई अमेरिकी राजनेता, स्टूडेंट बन नेताओं के साथ रात बिताती थी चीनी जासूस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका में एक चीनी जासूस के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। axios.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चीनी महिला जासूस अमेरिका में पिछले कई सालों से रह रही थी। जिसके बारे में अमेरिका की किसी भी एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। पिछले कई सालों में उसके हनीट्रैप में कई नेता फंस चुके थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, महिला जासूस के कैलिफोर्निया के दो मेयर के साथ फिजिकल रिलेशन भी थे। वहीं कई नेताओं के साथ उसके रोमांटिक रिलेशनशिप रहे हैं।

कई नेताओं के साथ संबंध

कई नेताओं के साथ संबंध

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस चीनी जासूस का नाम फांग फांग या क्रिस्टीन फांग है। महिला कथित तौर से चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रही थी। फांग कैलिफोर्निया के नए नेताओं और सांसदों को निशाना बनाती थी। 2011 से 2015 के बीच फांग ने कई बड़े नेताओं के अपने जाल में फंसाया। अमेरिका प्रवास के दौरान चीनी जासूस ने डेमोक्रेट नेता एरिक स्वेलवेल को अपने जाल में फंसाया था। एरिक सदन के सबसे कम उम्र के सदस्यों में से एक हैं।

फांग ने फंड जुटाने में तुलसी गबार्ड की भी फंड जुटाने में मदद की

फांग ने फंड जुटाने में तुलसी गबार्ड की भी फंड जुटाने में मदद की

एरिक स्वेलवेल के कई कार्यक्रमों में फांग कथित तौर पर देखी गई। यहीं नहीं अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल के दोबारा चुनाव लड़ने के दौरान फांग ने फंड इकट्ठा करने में मदद की थी। फांग ने फंड जुटाने में तुलसी गबार्ड की भी फंड जुटाने में मदद की थी। कैलिफोर्निया के राजनीतिक सर्किल में फांग काफी मशहूर हो गई थी। कथित तौर से उन्होंने दो चुने हुए नेताओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

FBI की कार्रवाई की भनक लगते ही भाग गई फांंग

FBI की कार्रवाई की भनक लगते ही भाग गई फांंग

ओबामा प्रशासन के दौरान फांग का संदिग्ध ऑपरेशन उस वक्त खत्म हो गया जब एफबीआई काउंटर इंटेलीजेंस के खिलाफ मुहिम छेड़ी। फांग रातों-रात अमेरिका छोड़कर भाग गईं। axios.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राजनीतिक समूहों को प्रभावित करने के चीन किस हद तक जा सकता है। अमेरिका में बीजिंग के प्रभाव से ट्रंप प्रशासन परेशान हैं। यह परेशाना संभवतः बिडेन प्रशासन में जारी रहेगी।

यूनिवर्सिटी से की राजनीति हलकों में एंट्री

यूनिवर्सिटी से की राजनीति हलकों में एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फांग के बारे में एफबीआई को अचानक ही पता चला था। जब एजेंसी किसी और शख्स की जांच कर रही थी। तभी उसे फांग की जानकारी मिली। फांग के दोस्तों और परिचितों ने कहा कि उसने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी ईस्ट बे में दाखिला लिया था। फांग ने चाइनीज स्टूडेंड एसोसिएशन और एशियन पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन पब्लिक अफेयर्स की प्रेसिडेंट भी चुनी गई थीं। यही से उनकी अमेरिकी राजनीति हलकों में एंट्री हो गई। फांग ने स्थानीय नेताओं के साथ संबंध बनाकर उनके पदों का इस्तेमाल किया।

सबसे पहले कोरोना वैक्सीन चाहिए तो इस मोबाइल ऐप पर कराएं रजिस्ट्रेशन, जानिए और भी जरूरी बातेंसबसे पहले कोरोना वैक्सीन चाहिए तो इस मोबाइल ऐप पर कराएं रजिस्ट्रेशन, जानिए और भी जरूरी बातें

Comments
English summary
Suspected Chinese spy slept with two US mayors and targeted politicians in honeypot trap
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X