क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वेज नहर का ट्रैफिक जाम पूरी तरह खत्म, आखिरी जहाज जलमार्ग से कराया गया पार

Google Oneindia News

काहिरा। मिस्र से होकर गुजरने वाली स्वेज नहर में ट्रैफिक जाम में फंसे आखिरी जहाज को बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही स्वेज नहर में पिछले दिनों जहाज के फंसने के चलते शुरू हुआ ट्रैफिक जाम पूरी तरह खत्म हो गया है। स्वेज नहर नियामक के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

Suez Canal

पिछले दिनों एक भारीर कंटेनर जहाज एवर गिवेन तेज हवाओं के चलते फंस गया था जिसके बाद विश्व के सबसे व्यस्त जलमार्ग में पूरी तरह से जहाजों की आवाजाही ठप हो गई थी। इसके चलते कई सारे जहाज जो स्वेज नहर में प्रवेश कर गए थे वे फंस गए थे। कई दिनों के प्रयासों के बाद जब पिछले सोमवार को एवर गिवेन को निकाला गया था तो उस समय 422 जहाज ऐसे थे जो इस रास्ते से निकलने के लिए कतार में थे। इनमें से 65 जहाज शनिवार को पार हुए जिसके बाद अधिकारियों ने ब्लॉकेज रूट के पूरी तरह साफ होने की घोषणा की।

सभी जहाजों को निकाला गया
स्वेज नहर प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि एक विशाल कंटेनर पोत की वजह से लगभग एक सप्ताह से महत्वपूर्ण जलमार्ग पर फंसे जहाजों को अब निकाल लिया गया है। प्राधिकरण के प्रमुख ओसामा रबी ने कहा कि एववी- एवर गिवेन के नहर के निकाले जाने के बाद से ये सभी जहाज स्वेज जलमार्ग से आने का इंतजार कर रहे थे।

स्वेज नहर प्राधिकरण ने एवर गिवेन जहाज के जलमार्ग में फंसने और इसके चलते 6 दिन तक इसके बंद रहने के कारणों का पता लगाने के लिए बुधवार को जांच शुरू की है। भूमध्य सागर और लाल सागर को जोड़ने वाली स्वेज नहर जलमार्ग से दुनिया भर का 10 प्रतिशत से अधिक व्यापार होता है।

 6 दिन बाद स्वेज नहर से आई राहत भरी खबर, फंसा हुआ कार्गो जहाज फिर से चला 6 दिन बाद स्वेज नहर से आई राहत भरी खबर, फंसा हुआ कार्गो जहाज फिर से चला

English summary
suez canal traffic jam cleared last stranded ships passes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X