क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो लंबी सुरंगो में पायलट ने उड़ाया प्‍लेन, बनाए 5 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, देखें होश उड़ा देने वाला VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 07 सितंबर। आपने हवा में पायलट को अपने प्‍लेन से करतब दिखाते हुए बहुत बार देगा होगा लेकिन हाल ही में एक पायलट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि उसने अपने पांच वर्ल्‍ड रिकार्ड बना दिए हैं।पायलट के इस स्‍टंट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है जिसको देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

दो लंबी सुरंगों से 150 मील प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से उड़ाया विमान

दो लंबी सुरंगों से 150 मील प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से उड़ाया विमान

दरअसल, एक पायलट ने दो लंबी सुरंगों से 150 मील प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से विमान उड़ाकर इतिहास रच दिया है। पायलट के इस हैरतअंगेज कारनामें के कारण उसने पांच विश्‍व रिकार्ड बना दिए हैं।

विश्‍व रिकार्ड बनाने वाले शख्‍स का नाम है डारियो कोस्‍टा

विश्‍व रिकार्ड बनाने वाले शख्‍स का नाम है डारियो कोस्‍टा

बता दें अभी तक किसी भी पायलट ने इतनी तेज स्‍पीड में विमान को सुरंगों के बीच से नहीं उड़ाया है। इस नायाब कारनामें को कर विश्‍व रिकार्ड बनाने वाले शख्‍स का नाम है डारियो कोस्‍टा, ये इटली के स्‍टंट पायलट हैं।

जानें कौन सा था ये प्‍लेन

जानें कौन सा था ये प्‍लेन

डारियो कोस्‍टा ने इटली ये नायाब स्‍टंड तुर्की के इस्‍तांबुल की दो लंबी और सकरी सुरंगों में प्‍लेन को उड़ाया है। पायलट ने जो प्‍लेन उड़ाा है वो जिवको एज 540 रेसिंग विमान है।

चुनौतीपूर्ण टॉस्‍क डारियो कोस्‍टा ने कर दिखाया

चुनौतीपूर्ण टॉस्‍क डारियो कोस्‍टा ने कर दिखाया

किसी के लिए भी ये कर पाना असंभव और चुनौतीपूर्ण था। लेकिन ये चुनौतीपूर्ण टॉस्‍क डारियो कोस्‍टा ने कर दिखाया। इस स्‍ट्रंट के लिए सटीक क्‍वालिटी की जरूरत थी। डारियो कोस्‍टा ने कैटाल्‍का मेवकी के उत्‍तरी मरमारा मोटरवे में दो लंबी सुरंगो के बीच से विमान को हाई स्‍पीड में उड़ाया कि वर्ल्‍ड रिकार्ड कामय कर दिया।

दूसरी सबसे लंबी सुरंग में उड़ाया

दूसरी सबसे लंबी सुरंग में उड़ाया

क्रॉस-विंग होन के बाद भी रेड बुल स्‍टंट पायलट ने अपने प्‍लेन के पहले 360 मीटर सुरंग में पूरी तरह से नेविगेट किया और दूसरी सबसे लंबी सुरंग में उड़ाया जिसकी लंबाई 1,160 मीटर था। इस पूरे स्‍टंट के लिए पायलट को 3.44 सेकंड का समय लगा। कोस्टा ने 360-डिग्री लूप के साथ फतेह हासिल की।

इस स्‍टंट के साथ डारियो कोस्‍टा ने अपने नाम जो वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाए है वे रिकॉर्ड हैं

इस स्‍टंट के साथ डारियो कोस्‍टा ने अपने नाम जो वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाए है वे रिकॉर्ड हैं

1- सबसे लंबी टनल में विमान उड़ाने का रिकार्ड
2- पहली बार टनल के अंदर विमान उड़ाने का रिकार्ड
3- एक बड़ी बाधा के अंदर सबसे अधिक समय तक विमान उड़ाने का रिकॉर्ड
4 - पहली बार दो सुरंगों के अंदर विमान उड़ाने का रिकॉर्ड
5 - पहली बार टनल में विमान का टेक ऑफ करने का रिकॉर्ड

स्‍टंट पायलट, डारियो कोस्‍टा ने इस सफलता के बारे में बोली ये बात


डारियो कोस्‍टा ने अपनी इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा मैं इस समय बहुत भावुक हूं। इस स्‍टंट की प्‍लानिंग में पूरे एक साल का समय लगा है और 40 लोगों की टीम इसके पीछे हैं। कोस्‍टा ने कहा आप नहीं कह सकते कि क्‍या हो सकता है। मैंने इससे पहले कभी भी सुरंग में विमान नहीं उड़ाया था, मेरे लिए मेरी ये सफलता का पल बहुत इमोशनल कर देने वाला है।

English summary
Stunt pilot flies plane through two long tunnels, made 5 world records, see the VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X