क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ताइवान को 'देश' बताना पड़ा महंगा, अमेरिका के Snickers मेकर्स ने चीन से मांगी माफी

गौरतलब है कि चीन पड़ोसी ताइवान को अपना हिस्सा बताता रहा है। चीन कहता रहा है कि ताइवान उसका अलग हुआ हिस्सा है और एक दिन यह फिर से मुख्य भूमि से जुड़ जाएगा।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 6 अगस्त : अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइपे दौरे के बाद से ताइवान सुर्खियों में छाया हुआ है। चीन का कहना है कि, ताइवान उसके देश का एक प्रांत है। वहीं अमेरिका चीन के इस बात पर कड़ा ऐतराज जताता है। इतना ही नहीं अमेरिका चीन की धमकी के बावजूद अपने बड़े नेता का ताइवान भेज देता है। इसके बाद से लेकर अभी तक चीन बवाल मचाए हुए है। अब खबर है कि अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कैंडी कंपनी ने ताइवान को अलग देश बता दिया है। हालांकि, बाद में उसने बीजिंग से माफी मांग ली है। (snickers apologises in front of china for saying taiwan as separate nation)

चीन से माफी मांगी अमेरिका के दिग्गज कंपनी ने

चीन से माफी मांगी अमेरिका के दिग्गज कंपनी ने

स्निकर्स (Snickers) कैंडी बार के निर्माताओं को चीन से माफी मांगनी पड़ी है। वह इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपने विज्ञापन में ताइवान को बतौर देश दिखाया है। बस इतनी सी बात के लिए अमेरिका के दिग्गज कंपनी ने चीन के आगे घुटने टेक दिए हैं। वहीं, नैन्सी कहती हैं कि अमेरिका किसी भी परिस्थिति में ताइवान का साथ नहीं छोड़ेगा। हालांकि, ताइवान को इससे धक्का लगा होगा।

मार्स रेगली ने कहा....चीन का सम्मान करता है

मार्स रेगली ने कहा....चीन का सम्मान करता है

अमेरिकी कैंडी दिग्गज मार्स रिगली ने पूरे जोर देकर कहा कि, वह चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करता है। वह ताइवान को एक देश के तौर पर दिखाने के लिए बीजिंग से माफी मांगता है।

ताइवान को बता दिया अलग देश

ताइवान को बता दिया अलग देश

स्निकर्स के निर्माता मार्स रिगली ने शुक्रवार को स्निकर्स प्रोडक्ल लॉन्च के लिए माफी मांग ली है। कंपनी ने हाल ही मनें स्निकरिस बार के एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। इसके एड में दावा किया गया था कि स्निकर्स का लिमिटेड एडिशन केवल दक्षिण कोरिया, मलेशिया और ताइवान देशों में उपलब्ध है। तस्वीरों में स्निकर्स ने ताइवान को देश बताया था।

लॉन्च इवेंट वायरल हो गया

लॉन्च इवेंट वायरल हो गया

इस लॉन्च इवेंट के फोटो और वीडियो चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म वीबो पर वायरल हो गए। इसके बाद चीन में भारी हंगामा मच गया। चीन के लोगों ने स्निकर्स के बारे में तरह-तरह की बाते करने शुरू कर दी। इसके बाद मार्स रिगली को लगा कि बात मार्केट के खराब होने की नौबत आ रही है तो उसने झट से चीन से अपनी गलती के लिए माफी मांग ली।

ताइवान को पाकर रहेगा चीन?

ताइवान को पाकर रहेगा चीन?

गौरतलब है कि चीन पड़ोसी ताइवान को अपना हिस्सा बताता रहा है। चीन कहता रहा है कि ताइवान उसका अलग हुआ हिस्सा है और एक दिन यह फिर से चीन की भूमि से जुड़ जाएगा। बीजिंग ने ताइवान के लिए बल प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया है। हालांकि विवाद को बढ़ता देख मार्स रिगली ने शुक्रवार को अपने स्निकर्स चाइना वीबो अकाउंट पर एक माफीनामा जारी किया, जिसमें कहा गया था कि संबंधित कंटेंट में संशोधन किया गया है। यानी अब उसके विज्ञापन में ताइवान को बतौर देश पेश नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें :YouTuber ने हेलीकॉप्टर से लटककर किया खतरनाक स्टंट, हवा में किए Pull-Ups, बनाया रिकॉर्डये भी पढ़ें :YouTuber ने हेलीकॉप्टर से लटककर किया खतरनाक स्टंट, हवा में किए Pull-Ups, बनाया रिकॉर्ड

Comments
English summary
American candy giant Mars Wrigley has insisted it "respects China's national sovereignty" and apologised after an advert for its Snickers bar referred to Taiwan as a country, sparking outrage on the mainland.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X