क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉट एंड बोल्‍ड मेलेनिया होंगी अमेरिका की अगली फर्स्‍ट लेडी!

जानिए मिलानिया ट्रंप के बारे में जो होंगी अमेरिकी इतिहास की सबसे बोल्‍ड एंड ब्यूटीफुल फर्स्‍ट लेडी।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों के बाद अब नतीजों का भी ऐलान हो गया। साफ हो गया है कि 70 वर्ष के रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप अब अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति होंगे। अगर ट्रंप राष्‍ट्रपति होंगे तो उनकी पत्‍नी मेलेनिया फर्स्‍ट लेडी बनेंगी।

<strong>पढ़ें-अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में 20 खास बातें</strong>पढ़ें-अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में 20 खास बातें

70 वर्षीय रियल इस्‍टेट बिजनेसमैन ट्रंप के साथ ही साथ उनकी पत्‍नी मेलेनिया की भी कााफी चचार्एं हुईं।

एक मार्च को सुपर ट्यूज्‍डे' से पहले मेलेनिया की कुछ फोटोग्राफ्य वायरल हो गई थीं। ये वे फोटोग्राफ्स थीं जो मिलेनिया के मॉडलिंग कैरियर के कुछ बोल्‍ड फोटोशूट्स का हिस्‍सा थीं।

पढ़ें-ट्रंप की पत्नी पर केआरके का अश्लील ट्वीट, चाची तो गजब हैपढ़ें-ट्रंप की पत्नी पर केआरके का अश्लील ट्वीट, चाची तो गजब है

आइए आज आपको बताते हैं मेलेनिया के बारे में और देखिए उनकी कुछ हॉट फोटोग्राफ्स।

रह चुकी हैं सुपरमॉडल

रह चुकी हैं सुपरमॉडल

मेलेनिया ट्रंप, डोनाल्‍ड ट्रंप की तीसरी पत्‍नी हैं और वह, युगोस्‍लाविया जिसे अब स्‍लोवेनिया के नाम से जानते हैं, वहां की सुपर मॉडल रह चुकी हैं। मेलेनिया के बारे में क‍हा जाता है कि उन्‍हें कभी भी न्‍यूड फोटोग्राफ्स क्लिक कराने में कोई हिचक ही नहीं हुई।

1996 से अमेरिका में

1996 से अमेरिका में

मेलेनिया वर्ष 1996 से अमेरिका में रह रही हैं और वर्ष 2006 में उन्‍हें अमेरिका की नागरिकता मिली थी। स्‍लोवेनिया ईस्‍टर्न यूरोप का हिस्‍सा है।

ट्रंप से पहली मुलाकात

ट्रंप से पहली मुलाकात

मेलेनिया की डोनाल्‍ड ट्रंप से पहली मुलाकात न्‍यूयॉर्क में वर्ष 1998 में एक फैशन शो के बाद हुई पार्टी में हुई थी। इनकी रिलेशिनशिप को 1999 में आए एक इंटरव्‍यू के बाद पब्लिसिटी मिलने लगी। वर्ष 2004 में दोनों की सगाई के साथ ही यह रिलेशनशिप लोगों की नजरों में आ गई।

ट्रंप से 24 वर्ष छोटी

ट्रंप से 24 वर्ष छोटी

पांच भाषाओं स्लोवेनियन, इंग्लिश, फ्रेंच, सर्बियन और जर्मन जानने वाली मेलानिया, ट्रंप से उम्र में 24 वर्ष छोटी हैं। वर्ष 2005 में ट्रंप ने माना कि वह और मेलेनिया कोर्टशिप में हैं और उनके बीच किसी तरह को कोई झगड़ा कभी नहीं हुआ। इसके बाद 22 जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली।

शादी भी रही थी चर्चा में

शादी भी रही थी चर्चा में

मेलेनिया और डोनाल्‍ड ट्रंप की शादी भी सुर्खियों में रही थी। इनकी शादी जहां फ्लोरिडा के पाम बीच पर मौजूद चर्च में हुई तो रिसेप्‍शन 17,000 स्‍क्‍वॉयर फीट वाले बॉल रूम में हुआ था। मेलेनिया ने शादी पर जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत 200,000 डॉलर थी जिसे क्रिश्चिश्‍न डियॉर के डिजायनर ने तैयार किया था।

एक बेटे की मां

एक बेटे की मां

मेलेनिया ने 2006 में बेटे को जन्‍म दिया जिसका नाम बैरन विलियम ट्रंप है। कहते हैं कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने बेटे का फर्स्‍ट नेम रखा तो मेलानिया ने मीडिल नेम।

 वर्ष 2000 में दिया न्‍यूड पोज

वर्ष 2000 में दिया न्‍यूड पोज

अगर ट्रंप चुनाव जीत गए तो मेलेनिया न्‍यूड पोज देने वाली पहली फर्स्‍ट लेडी होंगी। मिलेनिया ने वर्ष 2000 में पुरुषों की मैगजीन जीक्‍यू के लिए न्‍यूड फोटोशूट कराया था। मेलेनिया की यही फोटो पिछले दिनों वायरल हो गई है।

एक और रिकॉर्ड

एक और रिकॉर्ड

मेलेनिया के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज होगा। ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के साथ ही वह न्‍यूड पोज देने वाली पहली फर्स्‍ट लेडी तो बनेंगी ही साथ ही साथ वह दूसरी ऐसी फर्स्‍ट लेडी भी होंगी जिनका जन्‍म दूसरे देश में हुआ है। मेलेनिया से पहले अमेरिका के छठें राष्ट्रपति जॉन क्विंसी की पत्नी लुइजा एडम्स का जन्म अमेरिका से बाहर हुआ था।

ट्रंप के राष्‍ट्रपति लड़ने पर क्‍या सोचती हैं मेलेनिया

ट्रंप के राष्‍ट्रपति लड़ने पर क्‍या सोचती हैं मेलेनिया

वर्ष 2015 में मेलानिया से डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इस पर मेलेनिया ने कहा था कि वह उन्‍हें इस लिए प्रोत्‍साहित करती हैं क्‍योंकि वह जानती हैं कि ट्रंप अमेरिका के लिए क्‍या कर सकते हैं। ट्रंप को अमेरिका के लोगों से प्‍यार है और वह अमेरिका के नागरिकों की मदद करना चाहते हैं।

Comments
English summary
Meet hot, bold and beautiful wife of Donald Trump Melania. Recently her pics have gone viral on social media. Melania is famous for her raunchy and hot photo shoots.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X