क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sea Dragon:एक टन की खोपड़ी वाला 18 करोड़ साल पुराना कंकाल, वैज्ञानिक कह रहे हैं 'महान खोज', जानिए क्यों

Google Oneindia News

लंदन, 10 जनवरी: इंग्लैंड में सी ड्रैगन का इतना विशाल कंकाल मिला है, जिसको लेकर वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ चुके हैं। करोड़ों साल पहले धरती से पूरी तरह विलुप्त हो चुके इस समुद्री जीव की विशालता का अंदाजा लगाने के लिए यही काफी है कि सिर्फ उसकी खोपड़ी ही करीब एक टन वजनी है। ब्रिटिश वैज्ञानिक इसे महान खोज बता रहे हैं और अपनी उपलब्धि पर जश्न मना रहे हैं। स्थानीय सांसद ने खुद ट्वीट कर इस खोज से संबंधित वीडियो शेयर किया है।

इंग्लैंड में मिला सी-ड्रैगन का विशाल कंकाल

इंग्लैंड में मिला सी-ड्रैगन का विशाल कंकाल

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के मिडलैंड्स में डायनासोर पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों के हाथों में 9 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुके एक ऐसे समुद्री जीव का संपूर्ण कंकाल मिला है, जिसे वह एक 'महान खोज' बता रहे हैं। वैज्ञानिक इसलिए जश्न में डूब गए हैं, क्योंकि ब्रिटेन के प्रागैतिहासिक अवशेषों के इतिहास में यह बहुत ही बड़ी खोज है। इक्थियोसॉरस या मीनसरीसृप का यह कंकाल करीब 18 करोड़ साल पुराना है। सिर्फ इसकी खोपड़ी की वजन अगर करीब एक टन है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह समुद्री जानवर कितना विशाल रहा होगा। ब्रिटिश वैज्ञानिकों की खुशी बेवजह नहीं है, क्योंकि इतना लंबा और पूरा जीवाश्म यूके में कभी नहीं मिला है।

10 मीटर लंबा और एक टन वजनी खोपड़ी वाला सी-ड्रैगन

10 मीटर लंबा और एक टन वजनी खोपड़ी वाला सी-ड्रैगन

यह खोज लीसेस्टरशायर के जो डेविस और रटलैंड वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने रटलैंड वॉटर के लैगून द्वीप से पानी निकालने के रुटीन काम के दौरान की है। पहले मीनसरीसृप जिसे कि सी ड्रैगन कहा जाता है, उसकी खोज 19वीं शताब्दी में जीवाश्म खोजियों ने की थी और इसे सी-ड्रैगन इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसके दांत और आंख बहुत ही विशालकाय होते थे। रटलैंड में मिले इस विशालकाय समुद्री सरीसृप की लंबाई करीब 10 मीटर है।

वैज्ञानिक बता रहे हैं अभूतपूर्व खोज

वैज्ञानिक बता रहे हैं अभूतपूर्व खोज

कई प्रजातियों पर शोध कर चुके जीवाश्म विज्ञानि डॉक्टर डीन लोमैक्स ने कहा है, 'ब्रिटेन में कई सारे मीनसरीसृप के जीवाश्म पाए जाने के बावजूद, यह सोचनीय है कि रटलैंड का मीनसरीसृप यूके में अबतक पाया गया सबसे बड़ा कंकाल है।' उन्होंने कहा है, 'यह वास्तव में एक अभूतपूर्व खोज है और ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञान के इतिहास में सबसे बड़ी खोजी गई चीज में से एक है।'

1970 के दशक में भी मिला था जीवाश्म

1970 के दशक में भी मिला था जीवाश्म

मीनसरीसृप जो कि समुद्री सरीसृप थे, सबसे पहले 25 करोड़ वर्ष पूर्व हुआ करते थे, लेकिन 9 करोड़ साल आते-आते विलुप्त हो चुके थे। ये लंबाई में एक मीटर से लेकर 25 मीटर से ज्यादा भी हो सकते थे और इनके शरीर का आकार सामान्य तौर पर डॉल्फिन की तरह होता था। रटलैंड वॉटर में इससे बहुत छोटे और अधूरे दो मीनसरीसृप 1970 के दशक में निर्माण के शुरुआती दिनों में भी खुदाई के दौरान पाए गए थे। लेकिन, पहली बार पूरा कंकाल पाया गया है।

विशाल आंखों की वजह से रात में भी शिकार करने में थे सक्षम

विशाल आंखों की वजह से रात में भी शिकार करने में थे सक्षम

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के कंकाल इंग्लैंड के समुद्री इलाकों से लेकर अटलांटिक महासागर में हर तरफ हो सकते हैं। आम व्यस्क मीनसरीसृप की लंबाई 5.8 फीट से लेकर 6 फीट तक हो सकती थी, जबकि कुछ ने तो 30 फीट तक की लंबाई हासिल कर ली थी। मीनसरीसृप की विशेषता ये है कि उसकी आंखें शरीर के मुकाबले में कहीं ज्यादा विशाल होते थे और जिससे वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वह रात के घनघोर अंधेरे में भी अपने शिकार को ढूंढ़ लेते थे।

इसे भी पढ़ें- 45 करोड़ साल पुराना यह समुद्री जीव दे सकता है भविष्य के ओमिक्रॉन से सुरक्षा, वैज्ञानिकों को मिला अहम सुरागइसे भी पढ़ें- 45 करोड़ साल पुराना यह समुद्री जीव दे सकता है भविष्य के ओमिक्रॉन से सुरक्षा, वैज्ञानिकों को मिला अहम सुराग

रटलैंड की एमपी ने शेयर किया वीडियो

रटलैंड और मेल्टन की एमपी एलिसिया कीर्न्स ने इस खोज से संबंधित वीडियो शेयर कर ट्विटर पर लिखा है- रटलैंड सी ड्रैगन की खोज की गई। 18 करोड़ साल पुराने मीनसरीसृप रटलैंड वॉटर से खोजा गया। रोमन विला से हमारे अपने सी ड्रैगन तक - रटलैंड वास्तव में #MultumInParvo है। मैं अपने रटलैंड वाटर सी-ड्रैगन को हमेशा के लिए घर लाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी! (तस्वीरें-ट्विटर वीडियो से)

Comments
English summary
Giant sea dragon fossil found in England, only skull weighs one ton,Scientists are telling unprecedented discoveries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X