क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन के महत्वपूर्ण हिस्से खार्किव में रूस के हाथों से निकला 2 इलाका, क्षेत्र से वापस लौटेंगे रूसी सैनिक

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 सितंबर। मॉस्को ने शनिवार को घोषणा की कि वह यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र के कुछ इलाकों से अपेन अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि सैनिकों को दोनेत्सक क्षेत्र में फिर से इकट्ठा किया जाएगा। रूस के इस निर्णय के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यूक्रेन के जवाबी हमले से पिछले हफ्ते में रूस की सेना का काफी क्षति हुई।

Russian Army

रूस यूक्रेन संघर्ष को साढ़े 6 महीने का समय बीत चुका है। दोनो देश अब भी युद्ध की आग में जल रहे हैं। शनिवार को खबर आयी कि यूक्रेन की राजधानी खार्कीव के दो महत्त्वपूर्ण इलाकों बालाक्लिया और इजियम क्षेत्रों से अब रूस की सेना ने हटाने का निर्णय ले लिया है। कहा ये भी जा रहा है कि ये निर्णय रूस ने ऐसे ही नहीं लिया। पिछले दिनों यूक्रेन की ओर जवाबी कार्रवाई में का काफी डेवलपमेंट हुआ और रूस की सेना को मजबूरन पीछे हटा पड़ रहा है। बता दें कि यूक्रेन की राजधानी खार्कीव का इजियम रूसी सेना का प्रमुख बेस कैंप था। जहां से रूस अपने सैन्य ऑपरेशन को अंजाम देता था।

दावा किया जा रहा है कि रूस अब एक निर्धारित योजना पर काम करेगा। इसके लिए विशेष सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। रूस ने दोनेत्सक और डोनबास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। शनिवार रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि सैनिकों को बालाकलिया और इजियम क्षेत्रों से निकलने का आदेश दिया गया है। ये सैनिक दोनेत्सक क्षेत्र में फिर से इकट्ठा होंगे।

 Video: मां की पीठ पर बत्तख के बच्चे का सफर, आनंद महिंद्रा बोले- ये तो 'भारत का TT' Video: मां की पीठ पर बत्तख के बच्चे का सफर, आनंद महिंद्रा बोले- ये तो 'भारत का TT'

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने आगे कहा कि ये कदम डोनबास को मुक्त करने के लिए विशेष सैन्य अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उठाया जा रहा है, जो पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्रों में से एक है। इसे रूस ने यूक्रेन से स्वतंत्र घोषित किया है।

Comments
English summary
Russian soldiers will return from two area of Kharkiv capital of Ukraine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X