क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरिया पर हमलों की जानकारी देकर भारत के साथ रूस ने निभाई दोस्‍ती

Google Oneindia News

मॉस्‍को। रूस ने सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद के अनुरोध के बाद सीरिया पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। लेकिन इन हमलों से पहले रूस ने भारत को हमलों की जानकारी दी।

रूस के दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में यह बात कही गई है। रूस को भारत को इत्तिला करना कई मायनों में काफी अहम है क्‍योंकि पिछले कुछ समय से भारत अपने इस पुराने दोस्‍त को नजरअंदाज कर रहा था।

पढ़ें- पुतिन ने खाई है आईएसआईएस को खत्म करने की कसम

रूसी के दूतावास ने भारत के विदेश मंत्रालय को आधिकारिक रूप से इसकी सूचना दी कि सीरिया में आईएसआईएस और बाकी आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में सैन्य सहायता के सीरियाई राष्ट्रपति के अनुरोध पर, रूस सीरिया के सभी क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई और राकेट हमले शुरू कर रहा है।

सीरिया में हवाई हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वहां की संसद से मंजूरी मिल जाने के बाद यह विज्ञप्ति जारी हुई है। अफगानिस्तान में सोवियत कब्जे के बाद यह रूस का दूसरे देश में यह पहला युद्ध अभियान है।

राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को बुधवार को सीरिया में हवाई हमला करने के लिए संसद से मंजूरी मिली थी। यह ऐलान ऐसे समय हुआ जब पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया में आईएसआईएस को पराजित करने के तौर तरीकों पर तथा देश के संकटग्रस्त नेता बशर अल असद की भूमिका के संदर्भ में प्रतिद्वंद्वी योजनाओं को आगे बढा रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि अमेरिका, सीरिया में रूस के हमलों का स्वागत करता है बशर्ते हमले सिर्फ आईएसआईएस और अल कायदा के खिलाफ हों। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका चाहता है बशर अल असद अपना पद छोड़ दें।

English summary
Russia launches air strike in Syria informed India before attack. Russian embassy in New Delhi has released a press release on the matter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X