क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: भारत के 'करीबी दोस्त' ने तैयार किया रोबोट डॉग, धड़ाधड़ दुश्मन पर दागता है रॉकेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली: आज के हाईटेक जमाने में युद्ध का तरीका बदलता जा रहा है। टैंक, रॉकेट लांचर, लड़ाकू विमान के अलावा अब सभी देश ऐसे हथियार तैयार कर रहे, जो दुश्मन के इलाके में घुस जाएं और किसी को भनक भी ना लगे। इसमें किलर डॉल्फिन, व्हेल जैसे दिखने वाले रोबोट शामिल हैं। अब भारत के एक करीबी दोस्त ने रोबोट डॉग को तैयार कर लिया है, जो काफी ज्यादा घातक है।

हथियार प्रदर्शनी में दिखा

हथियार प्रदर्शनी में दिखा

हाल ही में रूस में हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था, जिसमें एक रोबोट डॉग (Fyodor) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वैसे तो दुनिया के कई देशों ने रोबोट डॉग तैयार कर लिया है, लेकिन ये वाला अलग है। इसके ऊपर एक आरपीजी रॉकेट लांचर बंधा है यानी ये दुश्मन के ठिकानों को बम से उड़ा सकता है।

निगरानी में भी इस्तेमाल

निगरानी में भी इस्तेमाल

इस लड़ाकू डॉग का वीडियो रूसी न्यूज सर्विस आरआईए नोवोस्ती ने अपलोड किया है। जिसमें रोबोट डॉग की क्षमता का प्रदर्शन दिखाया गया। ये रोबोट आम कुत्ते की तरह चारों तरफ घूम रहा था और फिर आराम से लेट जा रहा। वहीं रोबोट के डेवलपर्स ने कहा कि ये एम-81 रोबोट सिस्टम का एक नमूना है, जो टारगेट को खत्म करने के काम आएगा। इसका इस्तेमाल आपातकालीन इलाके में निगरानी के लिए भी किया जाएगा।

हथियार और दवा की डिलीवरी

हथियार और दवा की डिलीवरी

वहीं ये आराम से सैनिकों के पास हथियार और दवाइयों की डिलीवरी कर सकता है। डेवलपर्स के मुताबिक ये दुश्मन का ध्यान बटा सकता है, साथ ही ये सैनिकों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग भी करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो दुश्मन को खत्म करने के लिए रोबोट डॉग अपने ऊपर लगे हथियारों को चलाएगा।

रूस पर उठे सवाल

रूस पर उठे सवाल

वैसे रूस के आलोचकों ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद उसको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का दावा है कि रूस जिस रोबोट डॉग को अपना सबसे हाईटेक हथियार बता रहा है, वो चीनी साइट अलीबाबा से खरीदा जा सकता है। वहां पर उसकी कीमत 4061 पाउंड है, जो भारत के हिसाब से 3.88 लाख के आसपास होगी।

रूस ने किया खंडन

रूस ने किया खंडन

वहीं चीनी साइट पर जो रोबोट डॉग बिक रहा वो सिल्वर कलर का है, जबकि रूस का रोबोट काले रंग का, ऐसे में आरोप लगाए जा रहे कि रूसी वैज्ञानिकों ने अपनी चोरी छिपाने के लिए उसको कपड़े से ढक दिया है। हालांकि रूस का दावा पूरी तरह से अलग है, वो अपने रोबोट डॉग को हाईटेक लड़ाकू हथियार बता रहा है।

VIDEO: भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' ने बिना पायलट उड़ाया हेलीकॉप्टर, जमीन से 6 KM की ऊंचाई पर पहुंचाVIDEO: भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' ने बिना पायलट उड़ाया हेलीकॉप्टर, जमीन से 6 KM की ऊंचाई पर पहुंचा

इजरायल ने बनाई किलर डॉल्फिन

इजरायल ने बनाई किलर डॉल्फिन

इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इजरायल ने किलर डॉल्फिन (रोबोट) विकसित कर ली है, जो घातक हथियारों से लैस हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने समुद्र में जा रहे आतंकियों को सबक सिखाया था।

Comments
English summary
russia Army 2022 forum Robot dog named Fyodor with RPG
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X