क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Queen Elizabeth : पहली नजर में हुआ प्यार, परिवार को बताए बिना कर ली सगाई, ऐसी थी शाही लव स्टोरी

महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार तीन दिनों बाद होगा। उनके निधन के बाद से उनसे जुड़ी यादें शेयर की जा रही हैं। ऐसी ही याद है महारानी और प्रिंस फिलिप की शाही लव स्टोरी। जानिए कैसे 13 साल की उम्र में एलिजाबेथ को प्यार हुआ।

Google Oneindia News

नई दिल्ली / लंदन, 15 सितंबर : 22 जुलाई 1939 वो ऐतिहासिक तारीख है जिस दिन एलिजाबेथ को इश्क हुआ। इस दिन एलिजाबेथ की उम्र महज 13 साल थी। यह भी दिलचस्प है कि प्यार होने के 13 साल बाद फरवरी, 1952 में एलिजाबेथ ब्रिटेन की महारानी बनीं। ब्रिटेन की महारानी को तीन दिनों के बाद कब्र में दफना दिया जाएगा। ऐसे मौके पर एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शाही लव स्टोरी याद आती है। महारानी की लव स्टोरी का एक और पहलू ये है कि उन्होंने परिवार को बताए बिना सगाई भी कर ली थी। जानिए, कैसी थी प्रिंस फिलिप और एलिजाबेथ की लव लाइफ

प्रिंस फिलिप के लुक का दिलचस्प विवरण

प्रिंस फिलिप के लुक का दिलचस्प विवरण

महारानी एलिजाबेथ से जुड़ी द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में बताया गया, 22 जुलाई 1939 को महज 13 साल की उम्र में एलिजाबेथ अपना दिल हार बैठी थीं। उन्हें जिस खास शख्स से प्यार हुआ था उस भाग्यशाली का नाम फिलिप था। फिलिप एलिजाबेथ से पांच साल बड़े थे। चमकते चेहरे, सुनहरे बाल और नीली आंखों वाले युवा फिलिप 18 साल की उम्र में स्कैंडिनेवियन समुद्री डाकू जैसे दिखते थे।

दोनों की पहली मुलाकात

दोनों की पहली मुलाकात

एलिजाबेथ को जिस समय प्यार हुआ फिलिप ग्रीस और डेनमार्क के प्रिंस थे। फिलिप महारानी विक्टोरिया के परपोते (Great-Great Grandchild) थे। दोनों की पहली मुलाकात उस समय हुई जब युवा एलिजाबेथ परिवार के साथ रॉयल नेवल कॉलेज में थीं। इस समय फिलिप यंग कैडेट के रूप में प्रिंसेज एलिजाबेथ का ध्यान रखने का जिम्मा संभाल रहे थे।

प्रिंस फिलिप को दिल दे बैठीं

प्रिंस फिलिप को दिल दे बैठीं

राजकुमारी एलिजाबेथ के साथ खेलने कूदने के दौरान प्रिंस फिलिप ने उन्हें कहा कि टेनिस कोर्ट पर मिलते हैं। उस समय महज 13 साल की रहीं एलिजाबेथ ने काफी दिनों के बाद इस बात की पुष्टि की और बताया कि पहली मुलाकात से ही वे प्रिंस फिलिप को दिल दे बैठी थीं।

शाही परिवार के साथ प्रिंस फिलिप

शाही परिवार के साथ प्रिंस फिलिप

विश्व युद्ध की घोषणा के बाद फिलिप वॉरटाइम नेवल सर्विस में बिजी हो गए। एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप एक दूसरे को पत्र लिखा करते थे। छुट्टियों के समय एलिजाबेथ के शाही परिवार के साथ प्रिंस फिलिप भरपूर समय गुजारते थे।

एलिजाबेथ चहकती रहीं

एलिजाबेथ चहकती रहीं

प्रिंस फिलिप ने साल 1943 का पूरा क्रिसमस विंडसर में सेलिब्रेट किया। प्रिंसेज एलिजाबेथ के गवर्नर क्रॉफी (Crawfie) के अनुसार 1943 में 17 साल की एलिजाबेथ चहकती रहीं। प्रिंस फिलिप के आने से पहले राजकुमारी एलिजाबेथ को इतना खुश कभी नहीं देखा गया।

किंग जॉर्ज ने कहा, बहुत छोटी हैं राजकुमारी एलिजाबेथ

किंग जॉर्ज ने कहा, बहुत छोटी हैं राजकुमारी एलिजाबेथ

एलिजाबेथ की लव स्टोरी पर सन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस फिलिप की मौजूदगी में राजकुमारी की खुशी को उनके परिवार ने गंभीरता से नहीं लिया। मार्च 1944 में किंग जॉर्ज VI ने प्रिंस फिलिप की मां को लिखा कि 1943 के क्रिसमस में एलिजाबेथ शादी या रिश्ते के लिहाज से काफी युवा या छोटी थीं (too young for that now)।

सगाई पर किंग जॉर्ज का फरमान

सगाई पर किंग जॉर्ज का फरमान

रिपोर्ट में कहा गया है कि राजकुमारी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप ने 1946 में गुपचुप सगाई कर ली। मामला सामने आने पर एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज VI ने फरमान जारी किया कि एलिजाबेथ की उम्र 21 साल होने तक उनकी कोई औपचारिक एंगेजमेंट नहीं होगी।

जब तक जिंदा रहे हमसफर बने रहे

जब तक जिंदा रहे हमसफर बने रहे

अप्रैल 1947 में एलिजाबेथ 21 साल की हुईं और जुलाई में प्रिंस फिलिप और क्वीन एलिजाबेथ की सगाई का शाही ऐलान किया गया। जुलाई में सगाई के बाद इसी साल यानी 1947 में ही दोनों की शादी भी हुई और 73 साल तक दोनों जब तक जिंदा रहे हमसफर बने रहे। प्रिंस फिलिप की मौत 2021 में हो गई।

ऐसे ही ये लव स्टोरी शाही नहीं, संयोग भरपूर

ऐसे ही ये लव स्टोरी शाही नहीं, संयोग भरपूर

यह भी महज संयोग कहा जाएगा कि 17 साल की उम्र में प्रिंस फिलिप के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाली राजकुमारी ने भी अपने हमसफर की मौत के करीब 17 महीनों के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। नंबर- 17 और एलिजाबेथ का कनेक्शन ऐसा कि 22 जुलाई को प्यार हुआ, 17 दिन बाद यानी 8 सितंबर को उनकी लाइफ का अंतिम दिन रहा। प्रिंस फिलिप ने 9 अप्रैल 2021 को अंतिम सांस ली, जबकि एक साल, चार महीने और 29 दिन के बाद महारानी चिरनिद्रा में सो गईं।

ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II : 96 वर्षीय महारानी का अंतिम संस्कार कैसे, जानिए अगले 10 दिनों में क्या होगाये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II : 96 वर्षीय महारानी का अंतिम संस्कार कैसे, जानिए अगले 10 दिनों में क्या होगा

Comments
English summary
queen elizabeth ii prince philip love at first meeting she was only 13
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X