क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Quad नेताओं ने शिंजो आबे के निधन पर जताया शोक, कहा, परिवर्तनकारी नेता थे जापान के पूर्व पीएम

क्वाड के तीनों नेताओं ने कहा कि,शिंजो आबे क्वाड साझेदारी (Quad Partnership) की स्थापना में एक महत्वपूर्ण एंव रचनात्मक भूमिका निभाई थी।

Google Oneindia News

टोक्यो, 9 जुलाई : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या (Shinzo abe death) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने गहरा दुख जताया है। क्वाड सिक्योरिटी डायलॉग या क्वाड (Quad Leaders) के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि आबे "जापान के लिए और हमारे प्रत्येक देश के साथ जापानी संबंधों के लिए एक परिवर्तनकारी नेता थे।'क्वाड के तीनों नेताओं ने कहा कि , शिंजो आबे क्वाड साझेदारी (Quad Partnership) की स्थापना में एक महत्वपूर्ण एंव रचनात्मक भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया था।

परिवर्तनकारी नेता थे शिंजो आबे

परिवर्तनकारी नेता थे शिंजो आबे

क्वाड के तीनों नेताओं ने कहा कि , शिंजो आबे क्वाड साझेदारी (Quad Partnership) की स्थापना में एक महत्वपूर्ण एंव रचनात्मक भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया था।

'हमारे दिल जापान और पीएम किशिदा के साथ हैं'

'हमारे दिल जापान और पीएम किशिदा के साथ हैं'

तीनों नेताओं के बयान में कहा गया, "दुख की इस घड़ी में हमारे दिल जापान (Japan) के लोगों और प्रधानमंत्री (Prime Minister) किशिदा (Kishida) के साथ हैं. हम शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में अपने काम को दोगुना करके प्रधानमंत्री आबे की स्मृति का सम्मान करेंगे।"

बाइडेन ने गहरा शोक जताया

बाइडेन ने गहरा शोक जताया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से बात की और पूर्व प्रधानमंत्री अबे की गोलीबारी में हुई दुखद और हिंसक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि वह और अमेरिकी लोग शोक के समय में प्रधानमंत्री और जापान के लोगों के साथ खड़े हैं।" वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक जताया है। बता दें कि, भारत सरकार ने पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है।

भारत ने जताया पूर्व पीएम के निधन पर शोक

भारत ने जताया पूर्व पीएम के निधन पर शोक

भारत ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भी दुख व्यक्त किया। सरकार ने उनके परिवार, दोस्तों और जापान के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा, " शिंजो अबे एक दूरदर्शी नेता और राजनेता थे, जिन्होंने मानवता की भलाई के लिए अथक प्रयास किया. उन्होंने दुनिया भर के लोगों के दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी।"

पीएम मोदी ने शोक जताया

पीएम मोदी ने शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने शोक संदेश में कहा, ने अपने "प्रिय मित्र" दिवंगत पूर्व जापानी प्रधानमंत्री अबे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा, "माई फ्रेंड, अबे सान" (My Friend, Abe San). उन्होंने कहा, "आबे के निधन से जापान और दुनिया ने एक महान दूरदर्शी खो दिया है. और, मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है." उनके सम्मान में, भारत सरकार (Indian Government) ने निर्णय लिया है कि पूरे भारत में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक होगा।

Recommended Video

PM Narendra Modi और Shinzo Abe ने की थी Varanasi में Ganga Aarti | वनइंडिया हिंदी | *International
जिंदगी की जंग हार गए शिंजो आबे

जिंदगी की जंग हार गए शिंजो आबे


जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) की जिंदगी को बचाने के लिए दुनियाभर से की जा रही दुआएं काम नहीं आईं। जापान के नारा प्रांत में चुनाव प्रचार के दौरान हमले का शिकार हुए शिंजो आबे का अस्‍पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्‍हें बचाने के लिए डॉक्‍टरों ने पूरा प्रयास किया लेकिन उन्‍हें सफलता नहीं मिल सकी। शिंजो आबे के निधन के साथ जापान में एक राजीतिक युग का अंत हो गया है। खबरों के मुताबिक नारा शहर में सुबह 11:30 बजे जैसे ही आबे ने बोलना शुरू किया हमलावर ने उन पर दो गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया एक गोली उनके गले और दूसरी उनकी छाती में लगी।

ये भी पढ़ें : बेटे-पत्नी के साथ फिल्म देख लौट रहे थे ये पूर्व PM, जानिये इन 10 नेताओं की कैसे हुई हत्या ?ये भी पढ़ें : बेटे-पत्नी के साथ फिल्म देख लौट रहे थे ये पूर्व PM, जानिये इन 10 नेताओं की कैसे हुई हत्या ?

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, and Australian Prime Minister Anthony Albanese expressed shock over the assassination of former Japanese Prime Minister Shinzo Abe. In a joint statement, the leaders of Quad Security Dialogue, or Quad, said that Abe was a transformative leader "for Japan and for Japanese relations with each one of our countries.”
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X