क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

G20 Summit: पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई, डिनर पर मिले दो कद्दावर नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के ग्रुप G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार देर रात बाली पहुंचे और प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

Google Oneindia News

बाली G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रात्रिभोज के दौरान मुलाकात की और एक दूसरे का हालचाल जाना। इंडोनेशिया (Indonesia) के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस रात्रिभोज का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस दौरान सामान्य शिष्टाचार के साथ मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों नेता बातचीत करते हुए खुलकर हंसते हुए नजर आए। बता दें कि दोनों नेताओं की ये मुलाकात कूटनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी गई। हालांकि दोनों के बीच आधिकारिक बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।

photo

भारत और चीन
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत और चीन पर विश्व की नजर बनी रहती है। अगर दो देशों में अनबन होती है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता है। जी 20 नेताओं की डिनर पार्टी में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक दूसरे से मिले। हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। दोनों नेताओं ने रात्रिभोज के दौरान हाथ मिलाकर एक दूसरे का हालचाल जाना।

पीएम मोदी और जिनपिंग मिले
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के ग्रुप G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार देर रात बाली पहुंचे और प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मोदी का पारंपरिक बाली शैली में जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन्होंने कहा कि, वह अपनी यात्रा के दौरान वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।

photo

जी-20 शिखर सम्मेलन
इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक की। जिसमें बाइडेन ने ताइवान के प्रति चीन की "जबरदस्ती और तेजी से आक्रामक कार्रवाइयों" पर आपत्ति जताई। आज जी20 शिखर सम्मेलन का थीम "रिकवर टूगेदर, रिकवर स्ट्रांगर" रखा गया । भारत के लिए जी20 सम्मेलन इसलिए काफी ज्यादा अहम रहा, क्योंकि इस सम्मेलन के समापन समारोह में इसकी अध्यक्षता भारत को सौंपी जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा...
पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस और यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बार बार कह रहा हूं कि हमें यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए कूटनीति के रास्ते पर लौटने का समाधान खोजना होगा। पीएम ने कहा कि पहले दूसरे विश्व युद्ध ने दुनिया में कहर बरपाया। इसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का मार्ग अपनाने का गंभीर प्रयास किया। अब हमारी बारी है।

पीएम मोदी इन देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन में इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया बड़ा सहयोग, WHO प्रमुख ने कहा, 'Thank You' पीएम मोदीये भी पढ़ें :स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया बड़ा सहयोग, WHO प्रमुख ने कहा, 'Thank You' पीएम मोदी

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi meets Chinese President Xi Jinping at G20 dinner hosted by Indonesian President Joko Widodo in Bali, Indonesia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X