क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व जासूस को ज़हर: ब्रिटेन ने दी रूस को सच बताने की डेडलाइन

'पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को ज़हर देने के लिए क्यों रूस में निर्मित नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया. रूस को इस बारे में बताना ही होगा.'

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने सर्गेई को ज़हर देने के मामले में रूस के प्रति सख़्ती दिखाई. टेरीज़ा ने कहा, ''मंगलवार के अंत तक अगर 'विश्वसनीय प्रतिकिया' नहीं मिलती है 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सर्गेई स्क्रिपल और यूलिया
EPA/ YULIA SKRIPAL/FACEBOOK
सर्गेई स्क्रिपल और यूलिया

'पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया को ज़हर देने के लिए क्यों रूस में निर्मित नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया. रूस को इस बारे में बताना ही होगा.'

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने सर्गेई को ज़हर देने के मामले में रूस के प्रति सख़्ती दिखाई. टेरीज़ा ने कहा, ''मंगलवार के अंत तक अगर 'विश्वसनीय प्रतिकिया' नहीं मिलती है तो ब्रिटेन इसको रूस द्वारा 'शक्ति के ग़ैर-क़ानूनी प्रयोग' के तौर पर मानेगा.''

उन्होंने सांसदों से कहा है कि जिस तरह का नर्व एजेंट हमले में इस्तेमाल किया गया था, वो सैन्य-ग्रेड का और रूस द्वारा निर्मित था.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सेलिस्बरी हमले के लिए रूस के ज़िम्मेदार होने की बहुत अधिक संभावना है.

विदेश कार्यालय ने रूसी राजदूत से इस पर सफ़ाई मांगी है.

टेरीज़ा मे
Getty Images
टेरीज़ा मे

मिनटों में जान लेने वाला जहरों का जहर 'नर्व एजेंट' क्या है?

नर्व एजेंट

उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस हमले में जिस रसायन का इस्तेमाल किया गया है वह नर्व एजेंट का ही रूप है जिसे नोविचोक के नाम से जाना जाता है.

टेरीज़ा मे ने सीधे कहा, "या तो यह रूसी राष्ट्र द्वारा हमारे देश पर सीधा हमला है या फिर रूसी सरकार नर्व एजेंट पर नियंत्रण खो चुकी है और उसने उसे दूसरे लोगों के हाथों में जाने की अनुमति दी है."

उन्होंने कहा कि विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने रूस के राजदूत को नोविचोक कार्यक्रम की पूरी जानकारी रासायनिक शस्त्र निषेध संगठन को देने को कही है.

मे ने कहा कि ब्रिटेन को अधिक व्यापक उपायों के लिए तैयार रहना चाहिए.

66 साल के रिटायर्ड सैन्य ख़ुफ़िया अधिकारी स्क्रिपल और उनकी 33 वर्षीय बेटी सेलिस्बरी सिटी सेंटर में एक बेंच पर बेहोशी की हालत में मिले थे. अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

नर्व एजेंट
PA
नर्व एजेंट

क्या है नोविचोक एजेंट?

नोविचोक को रूसी भाषा में 'नवागंतुक' कहा जाता है. यह उन नर्व एजेंटों के समूह का हिस्सा है जिसे सोवियत राष्ट्र ने 1970 से 1980 के बीच ख़ुफ़िया तरीके से विकसित किया था.

इसमें इस्तेमाल होने वाला एक रासायन ए-230 कहलाता है जो कथित तौर पर वीएक्स नर्व एजेंट से पांच से आठ गुना ज़हरीला है. इससे किसी शख़्स को चंद मिनटों में मारा जा सकता है.

इस रसायन के कई प्रकार बनाए जाते हैं और उसमें से कथित रूप से एक को रूसी सेना ने रासायनिक हथियारों के रूप में अनुमति दी है.

इसमें से कुछ नर्व एजेंट तरल पदार्थ में होते हैं. वहीं, कुछ का मानना है कि यह ठोस रूप में भी होते हैं.

कुछ नर्व एजेंट इतने ख़तरनाक़ होते हैं कि अगर उनको मिला दिया जाए तो वह और ज़हरीले एजेंटों को निर्मित कर देते हैं.

ब्रिटेन प्रधानमंत्री के इन आरोपों के बाद रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि मे का बयान 'ब्रितानी संसद में एक सर्कस के कार्यक्रम' की तरह है.

उन्होंने कहा कि उकसावे का यह एक राजनीतिक अभियान है.

रूसी विदेश मंत्रालय ने टेरीज़ा मे के बयान को एक तरह की परीकथा बताया है. लेकिन यूरोपीय संघ और अमरीका ने ब्रिटेन का पक्ष लिया है.

अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने हमले की निंदा की है, जबकि यूरोपीय संघ के वाइस प्रेसिडेंट फ़्रांस टिमरमैन्स ने इस मौके पर ब्रिटेन के साथ पूरी एकजुटता दिखाई है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Poison to former spy Britain gives deadline to tell Russia
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X