क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Modi in France: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी की बातचीत, दिखी खास दोस्ती

Google Oneindia News

पेरिस, 04 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। बाचचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा चुने जाने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस में मिले। यह मुलाकात भारत-फ्रांस की दोस्ती को गति देगी।"

Narendra Modi in Paris

Recommended Video

PM Narndra Modi Denmark Visit | Meete Frederiksen | Russia Ukraine War | वनइंडिया हिंदी

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, "दो दोस्तों के बीच एक बैठक। फ्रांस राष्ट्रपति के नए जनादेश को भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए एक नई गति में बदलने का मौका।" फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस के एलिसी पैलेस में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मैकों और मोदी आपस में गले मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस में बातचीत हुई। दोनों देश के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को फ्रांस पहुंचे और पेरिस में भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिस होटल में पीएम मोदी पेरिस पहुंचने के बाद पहुंचे थे, उसके बाहर भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे और उनमें से कई ने प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ मांगे। पेरिस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि फ्रांस भारत के सबसे मजबूत साझेदारों में से एक है।

पीएम मोदी और स्वीडन की प्रधानमंत्री के बीच किन मुद्दों पर हुई बात, मैग्डालेना एंडरसन ने खुद बतायापीएम मोदी और स्वीडन की प्रधानमंत्री के बीच किन मुद्दों पर हुई बात, मैग्डालेना एंडरसन ने खुद बताया

बता दें कि अप्रैल में फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने के बाद मैक्रों के साथ बैठक करने वाले मोदी विश्व के पहले नेता हैं। मोदी और मैक्रों के बीच हुई मुलाकात को काफी मायनों में खास माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो राफेल मरीन की डील को लेकर कोई समझौता किया जा सकता है। इससे पहले पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन एयरपोर्ट से फ्रांस के लिए रवाना हुए थे। विदेश मंत्रालय ने बताया था कि पीएम मोदी ने कोपेनहेगन में बुधवार को दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, नवाचार, डिजिटलीकरण, हरित और स्वच्छ विकास में बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई।

Comments
English summary
PM Narendra Modi arrives in Paris France on the third and final leg of his visit to three European nations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X