क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान पीएम की ‘सीक्रेट’ बातचीत लीक, इस वेबसाइट पर नीलाम हो रही शहबाज शरीफ की ‘शराफत’

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 26 सितंबरः पाकिस्तान में नेताओं के बीच हुई 'सीक्रेट' बातचीत का ऑडियो लीक होने से हड़कंप मचा हुआ है। पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री आवास के भीतर किसी अज्ञात शख्स ने माइक लगाकर 115 घंटे की रिकॉर्डिंग करने के बाद उसे डार्क वेब पर नीलामी के लिए डाल दिया है। विवादित लीक ऑडियो में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की उपाध्यक्ष मरियम, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, कानून मंत्री आजम तरार, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और एनए के पूर्व अध्यक्ष अयाज सादिक और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच की बातचीत है। इस खुलासे के बाद से देश में साइबर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

डार्क वेब पर हो रही नीलाम

डार्क वेब पर हो रही नीलाम

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने दावा किया है कि लीक हुई ऑडियो क्लिप को 3,50,000 डॉलर (पाकिस्तानी करेंसी के अनुसार 8.53 करोड़ और भारतीय करेंसी के मुताबिक 2.84 करोड़) में डार्क वेब पर नीलामी के लिए रखा गया है। इस ऑडियो को नीलामी पर किसने रखा है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का दफ्तर (PMO) सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑडियो लीक ने इस बात की पुष्टि की है कि पीटीआई नेता के इस्तीफे को लेकर फैसले लंदन में किए गए। उन्होंने यह भी कहा, ‘पीएमओ का ऑडियो लीक होना सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी नाकामी है।'

मरियम की शरीफ संग बातचीत हुई लीक

मरियम की शरीफ संग बातचीत हुई लीक

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पहली क्लिप में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम और पीएम शहबाज के बीच देश के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल के बारे में कथित तौर पर हुई बातचीत सुनाई देती है। मिफ्ता इस्माइल को आर्थिक सुधार के लिए कड़े कदम उठाने के लिए पार्टी के भीतर से आलोचना का सामना करना पड़ा है। तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी मरियम का सरकार में काफी प्रभाव है और वह इस्माइल की आलोचक हैं। एक अन्य ऑडियो में मरियम अपने दामाद मुनीर चौधरी की प्रशंसा भी कर रही है और पीएम से कह रही है कि देखिए उसने कैसे मीडिया को नियंत्रित कर रखा है।

वित्त मंत्री की शिकायत कर रहीं मरियम

वित्त मंत्री की शिकायत कर रहीं मरियम

इसके साथ ही मरियम को इसमें यह कहते सुना जा सकता है, ‘वह (इस्माइल) जिम्मेदारी नहीं लेता है। टीवी पर अजीब चीजें कहता है, जिसके लिए लोग उसका मजाक उड़ाते हैं।' इसी बीच में प्रधानमंत्री शहबाज की आवाज सुनाई देती है। मरियम यह कहती सुनाई देती हैं, ‘अंकल, उसे नहीं पता कि वह क्या कर रहा है।' इसके साथ ही वह पीएमएल-एन के दिग्गज इशाक डार की वापसी की कामना करती हैं, जिन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए अगले सप्ताह वापस आने के लिए कहा गया है।

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने की आलोचना

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने की आलोचना

दोनों क्लिप से पहले आई एक क्लिप में प्रधानमंत्री शहबाज और एक अज्ञात अधिकारी मरियम की इस इच्छा के बारे में बात करते सुनाई देते हैं कि उनके संबंधी को भारत से एक पावर प्लांट आयात करने की अनुमति दी जाए। मरियम के मुताबिक इंडिया नजदीक है ऐसे में उसकी कीमत कम लगेगी। हालांकि अधिकारी पीएम को यह समझाते दिख रहे हैं कि इस बात के खुलने पर विपक्ष हंगामा मचा देगा। इससे पहले पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने मरियम नवाज की आलोचना करते हुए कहा कि वह सार्वजनिक रूप से तेल की कीमत बढ़ने का विरोध कर रही थीं मगर लीक ऑडियो में इसका समर्थन कर रही हैं।

Recommended Video

Pakistan Minister Maryam Aurangzeb की London में हो गई फजीहत, Video Viral | वनइंडिया हिंदी |*News
ऑडियो लीक के खिलाफ जांच शुरू

ऑडियो लीक के खिलाफ जांच शुरू

वित्त मंत्री को हटाने पर टिप्पणी करते हुए, पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि मरियम नवाज सिर्फ इशाक डार को वापस लाने के लिए मिफ्ता इस्माइल को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस्माइल ने लंबे समय तक पीएमएल-एन की सेवा की थी, लेकिन उनके खिलाफ अपमानजनक व्यवहार किया गया। इस बीच, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीएम शरीफ ने ऑडियो लीक का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। सनाउल्लाह ने कहा कि लीक हुए ऑडियो की जांच में सभी एजेंसियों के उच्च स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि जांच से पता चलेगा कि पीएम आवास की सुरक्षा भंग हुई या नहीं।

क्वीन के निधन के बाद नास्त्रेदमस से जुड़ी किताब की 7 दिन में 8,000 कॉपियां बिकी, जानिए अगली भविष्यवाणीक्वीन के निधन के बाद नास्त्रेदमस से जुड़ी किताब की 7 दिन में 8,000 कॉपियां बिकी, जानिए अगली भविष्यवाणी

Comments
English summary
Pakistan PM Shehbaz-sharif's Leaked Audio Clip Up For Auction On Dark Web
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X