क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ के भाई शहबाज गिरफ्तार

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ को शुक्रवार को एंटी करप्शन एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार के मामले में शहबाज को नेशनल अकाउंटेबिलिटी (एनएबी ) ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले उनके भाई नावज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए थे और सुप्रीम कोर्ट ने सत्ता से भी बेदखल किया था। शहबाज शरीफ को एनएबी ने लाहौर से गिरफ्तार किया है, जिन पर कथित रूप से 'साफ पानी' प्रोजेक्ट के प्लांट में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।

पाक: भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ के भाई शहबाज गिरफ्तार

शहबाज जब पंजाब के सीएम थे, उस वक्त वे इन आरोपों के घेरे में आए थे। शहबाज आज लाहौर में एनएबी के सामने पेश हुए, लेकिन भ्रष्टाचार एजेंसी उनकी दलीलों से सहमत नहीं हुई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शहबाज पर साफ पानी प्रोजेक्ट और आशियाना हाउसिंग स्कीम में घोटाला करने का आरोप है। एनएबी के स्पोक्सपर्सन ने बयान जारी कर कहा कहा, 'एनएबी लाहौर ने पंजाब के पूर्व सीएम शहबाज शरीफ को साफ पानी केस मामले में गिरफ्तार किया है।'

शहबाज पर अशियाना हाउसिंग प्रोजेक्ट में 1400 करोड़ और पंजाब साफ पानी स्कीम में 40 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। शहबाज शरीफ की पिछली सरकार ने पंजाब में 'साफ पानी कंपनी' के नाम से गांवों में पानी पहुंचने के लिए एक कंपनी स्थापित की थी। इस केस में शहबाज के दामाद अली इमरान युसूफ भी फंसे हुए हैं, जो फिलहाल पाकिस्तान से भाग कर यूके में बस गए हैं। एनएबी ने लेटर लिखकर इमरान सरकार से युसूफ को पाकिस्तान प्रत्यर्पित करने के लिए आग्रह किया है।

इसके अलावा पाकिस्तान की एंटी करप्शन एजेंसी एनएबी शहबाज के बेटे हमजा के खिलाफ भी जांच कर रही है, जिन्हें इस कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुए थे। वहीं, शहबाज के दो करीबी अहाद छीआ और फवाद हसन फवाद पहले से ही एनएबी की कस्टडी में है। पीएमएन-एन ने शहबाज शरीफ की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे राजनीतिक शिकार बताया है।

Comments
English summary
Pakistan: NAB arrests Nawaz Sharif's Brother Shahbaz in corruption case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X