क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने तानाशाह किम जोंग उन पर खामोश नॉर्थ कोरिया की मीडिया, चुप्‍पी से गहराया रहस्‍य

Google Oneindia News

प्‍योंयांग। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के साथ ही नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में भी बातें हो रही हैं। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमे कहा गया है कि सर्जरी के बाद तानाशाह किम जोंग उन की हालत काफी खराब है। हालांकि साउथ कोरिया ने इन खबरों से पूरी तरह इनकार कर दिया है। मगर हैरानी है कि नॉर्थ कोरिया की मीडिया की तरफ से बुधवार को अपने नेता का कोई जिक्र नहीं किया गया है। अल जजीरा की एक रिपोर्ट की मानें तो नॉर्थ कोरियन मीडिया की चुप्‍पी इस आशंका को और बढ़ा रही है कि तानशाह किम जोंग की हालत ठीक नहीं है।

Recommended Video

North Korea के तानाशाह Kim Jong-un को हुआ Corona !, जानिए सच | वनइंडिया हिंदी
kim-jong-un-100

यह भी पढ़ें-ट्रंप ने किम जोंग को दी जल्‍द ठीक होने की शुभकामनाएंयह भी पढ़ें-ट्रंप ने किम जोंग को दी जल्‍द ठीक होने की शुभकामनाएं

अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद से गायब किम

साउथ कोरिया और चीन के कुछ अधिकारियों ने बताया है कि अमेरिका ने उन रिपोर्ट्स को लेकर आशंका जताई है जिसमें किम की खराब हालत के बारे में बताया गया है। व्‍हाइट हाउस ने कहा है कि वह इस पूरी स्थिति पर नजर रखें हैं। किम के खराब स्‍वाथ्‍य को लेकर अटकलें उस समय और तेज हो गईं जब 15 अप्रैल को किम अपने दादा किम सुंग के जन्‍मदिन और नॉर्थ कोरिया के स्‍थापना दिवस समारोह से गायब थे। इस मौके पर उनकी बहन किम यो जोंग ने शिरकत की थी। किम ने जब से नॉर्थ कोरिया की सत्‍ता संभाली है तब से ही वह इस समारोह में जरूर शामिल होते हैं। मगर इस वर्ष जब वह समारोह में शामिल नहीं हुए तो कई तरह की चर्चाओं को बल मिला। आशंकाएं जताई गईं कि उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है और उनकी हालत खराब है। सरकारी मीटिंग से भी चार दिन पहले किम को देखा गया था।

12 अप्रैल से जारी एक खास तरह का इलाज

एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि किम की हेल्‍थ से जुड़ी जो भी जानकारियां आ रही हैं, वे सही हैं। साउथ कोरिया आधारित अखबार डेली एनके जो सिर्फ नॉर्थ कोरिया पर आधारित खबरें प्रकाशित करता है, उसकी तरफ से भी जानकारी दी गई है कि 12 अप्रैल के बाद से ही किम लगातार कार्डियोवस्‍कुलर सिस्‍टम प्रक्रिया पर हैं। एनके के मुताबिक किम को ज्‍यादा स्‍मोकिंग, ऑबेसिटी और ज्‍यादा काम करने की वजह से उन्‍हें कार्डियोवस्‍कुलर सिस्‍टम पर रखा गया है। फिलहाल उन्‍हें हाइनग्‍सैन काउंटी के एक बंगले में रखा गया है और यहीं पर उनका इलाज चल रहा है। नॉर्थ कोरिया अपने नेता के बारे में आने वाली जानकारियों को बहुत नियंत्रित करता है। किम को यहां पर भगवान माना जाता है। नेशनल मीडिया से उनकी गैर-मौजूदगी के बाद से ही उनकी हेल्‍थ को लेकर कई प्रकार की आशंकाएं लगाई जा रही थीं।

Comments
English summary
North Korean media silent on dictator Kim Jong Un's whereabouts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X